टिहरी: कोरोना की दूसरी लहर से देश अभीतक उबर नहीं पाया है. साथ ही तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए केंद्र सरकार की ओर से लगातार कोरोना के नियमों का पालन करने की लोगों से अपील की जा रही है. लेकिन टिहरी झील के कोटि कालोनी बोटिंग प्वॉइंट पर सैलानियों को कोरोना गाइडलाइन के नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाते हुए साफ देखा जा सकता है. सैलानी ना तो मास्क पहन रहे हैं और ना ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं.
दरअसल, पर्यटक टिहरी के कोटी कॉलोनी में बनी बोटिंग प्वाइंट का आनंद लेने के लिए भारी संख्या में पहुंच रहे हैं. लेकिन कोई भी कोरोना की गाइडलाइन का पालन करते दिखाई नहीं दे रहा है. उधर, पर्यटन विभाग की ओर से भी सैलानियों को कोरोना की गाइडलाइन का पालन नहीं कराया जा रहा है और ना ही पुलिस प्रशासन ही इस ओर से ध्यान दे रहा है. ऐसे में सैलानी खुलेआम कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाते देखे जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में कोठियाल के कंधों पर 'आप' का भार, कांग्रेस ने लगाया भ्रष्टाचार का आरोप
वहीं, SSP तृप्ति भट्ट ने बताया कि सभी को कोरोना की गाइडलाइन का पालन करना अति आवश्यक है. प्रदेश सरकार की ओर से बच्चों के लिए अभी तक कोई भी गाइडलाइन नहीं बनाई गई है. ऐसे में बच्चों के लिए कोई पाबंदी नहीं लगा सकते. वहीं, SSP भट्ट ने स्थानीय लोगों और आने वाले सैलानियों से अपील की है कि वो कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए बच्चों को पर्यटन स्थलों पर लेकर ना जाएं.