ETV Bharat / state

मां सुरकंडा देवी के दरबार में होते हैं चमत्कार, मां पूरी करती है भक्तों की मनोकामना - प्रतापनगर न्यूज

मां सुरकंडा देवी के दरबार में भक्त अपनी मनोकामना के लिए दूर-दूर से आते हैं.

मां सुरकंडा देवी
author img

By

Published : Sep 7, 2019, 1:25 PM IST

Updated : Sep 7, 2019, 1:38 PM IST

प्रतापनगरः देवभूमि के नाम से विख्यात उत्तराखंड राज्य में एक से बढ़कर एक सिद्धपीठ हैं जहां भक्त शीश नवाते हैं. हजारों ऐसे देवस्थान हैं जो अपने चमत्कार के लिए जाने जाते हैं, जहां भक्त अपनी मनोकामना के लिए दूर-दूर से आते हैं. इन्हीं में से एक है मां सुरकंडा देवी का दरबार. जी हां, टिहरी गढ़वाल के जिले में स्थित मां सुरकंडा देवी जो कि सिद्ध पीठों में एक है. यह डोली माता सुरकंडा की डोली और यह सत्यों गांव की डोली है. यह मां सुरकंडा का ही रूप है.

मां सुरकंडा देवी मंदिर से जुड़े हैं अनेक चमत्कार.

मंदिर के पुजारी के अनुसार जब इंसान डॉक्टरों से थक हार जाता है तो वह फिर माता के चरणों में आकर हर एक बीमारी से मुक्त हो जाता है. पुजारी का कहना है कि कोई भी बीमारी हो माता रानी उसे क्षणभर में दूर कर दुखियारों का दुख दूरकर उसे सुख प्रदान करने का काम करती हैं.

माता के कई ऐसे चमत्कार हैं जिस पर लोग विश्वास नहीं कर सकते लेकिन मां ऐसे ऐसे चमत्कार करती हैं, जो कभी कोई सोच भी नहीं सकता. पुजारी का कहना है कि माता के चमत्कारों का बखान करना संभव नहीं है. मां अपनी डोली के छतर की नोक से दीवार पर लिखकर बताती हैं. हम जो भी काम करते हैं, माता के आदेशों के अनुसार ही करते हैं. जैसा मां कहती है वैसा ही करते हैं.

यह भी पढ़ेंः मां कोट भ्रामरी मेले में उमड़ा श्रद्धालुओं का हुजूम, लोगों ने विधि-विधान की इष्ट देवी की पूजा

बहरहाल, ईटीवी भारत किसी भी प्रकार के अंधविश्वास को बढ़ावा नहीं देता है न ही इस तरह के दावे की पुष्टि करता है. यह लोगों की आस्था का विषय है.

प्रतापनगरः देवभूमि के नाम से विख्यात उत्तराखंड राज्य में एक से बढ़कर एक सिद्धपीठ हैं जहां भक्त शीश नवाते हैं. हजारों ऐसे देवस्थान हैं जो अपने चमत्कार के लिए जाने जाते हैं, जहां भक्त अपनी मनोकामना के लिए दूर-दूर से आते हैं. इन्हीं में से एक है मां सुरकंडा देवी का दरबार. जी हां, टिहरी गढ़वाल के जिले में स्थित मां सुरकंडा देवी जो कि सिद्ध पीठों में एक है. यह डोली माता सुरकंडा की डोली और यह सत्यों गांव की डोली है. यह मां सुरकंडा का ही रूप है.

मां सुरकंडा देवी मंदिर से जुड़े हैं अनेक चमत्कार.

मंदिर के पुजारी के अनुसार जब इंसान डॉक्टरों से थक हार जाता है तो वह फिर माता के चरणों में आकर हर एक बीमारी से मुक्त हो जाता है. पुजारी का कहना है कि कोई भी बीमारी हो माता रानी उसे क्षणभर में दूर कर दुखियारों का दुख दूरकर उसे सुख प्रदान करने का काम करती हैं.

माता के कई ऐसे चमत्कार हैं जिस पर लोग विश्वास नहीं कर सकते लेकिन मां ऐसे ऐसे चमत्कार करती हैं, जो कभी कोई सोच भी नहीं सकता. पुजारी का कहना है कि माता के चमत्कारों का बखान करना संभव नहीं है. मां अपनी डोली के छतर की नोक से दीवार पर लिखकर बताती हैं. हम जो भी काम करते हैं, माता के आदेशों के अनुसार ही करते हैं. जैसा मां कहती है वैसा ही करते हैं.

यह भी पढ़ेंः मां कोट भ्रामरी मेले में उमड़ा श्रद्धालुओं का हुजूम, लोगों ने विधि-विधान की इष्ट देवी की पूजा

बहरहाल, ईटीवी भारत किसी भी प्रकार के अंधविश्वास को बढ़ावा नहीं देता है न ही इस तरह के दावे की पुष्टि करता है. यह लोगों की आस्था का विषय है.

Intro:हर बीमारी का इलाज करती है मां।
जो डॉक्टरों से थक हार जाता है उसको ठीक करती है मां ।Body:हर बीमारी का इलाज करती है मां ।
जो डॉक्टरों से थक हार जाता है उसका इलाज करती है मां ।
जी हां हम बात कर रहे हैं मां सुरकंडा देवी की जो सिद्ध पीठों में एक है और यह डोली माता सुरकंडा की डोली और यह सत्यों गांव की डोली है यह मां सुरकंडा का ही रूप है और इसके पुजारी के अनुसार जब इंसान डॉक्टरों से थक हार जाता है तो वह फिर माता के चरणों में आकर हर एक बीमारी से मुक्त हो जाता है यह दावा कर रहे हैं मां सुरकंडा देवी के पुजारी इनका कहना है कि कोई भी बीमारी कोई भी मर्ज दुनिया का हो माता रानी उसे क्षणभर में दूर कर दुखियारो का दुख दूर कर उसे सुख प्रदान करने का काम करती है और माता के कई ऐसे चमत्कार हैं जिस पर लोग विश्वास नहीं कर सकते लेकिन मां ऐसे ऐसे चमत्कार करती हैं जिसे कभी कोई सोच भी नहीं सकता और पुजारी का कहना है कि माता के चमत्कारों का बखान करना संभव नहीं है मां अपनी डोली के छत्तर की नोक से दीवार पर लिख कर बताती है समस्या का समाधान माँ आज पांचवे धाम से मुखेम में है और हम जो भी काम करते हैं माता के आदेशों के अनुसार ही करते हैं जैसा मां कहती है वैसा ही करते हैं अपनी इच्छा से हम कुछ भी नहीं करते ।Conclusion:हर बीमारी का इलाज करती है मां ।
पुजारी के अनुसार जिस बीमारी को मेडिकल साइंस नहीं कर पाती उसे बीमारी को क्षणभर में दूर कर लेती है मां सुरकंडा ।
Last Updated : Sep 7, 2019, 1:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.