टिहरी: उत्तराखंड की बेटी प्रियंका डंगवाल ने गोल्ड मेडल के साथ केरल के पलक्कड़ आईआईटी (Indian Institute of Technology Palakkad ) में टॉप किया है. यह सम्मान उन्हें मिसाइल मैन व इसरो के चेयरमैन एस सोमनाथ ने प्रदान किया. प्रियंका मूल रूप से टिहरी के सिराई गांव की रहने वाली हैं. प्रियंका का परिवार वर्तमान में देहरादून में रहता है. प्रियंका ने केरल के पलक्कड़ आईआईटी (भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान पलक्कड़) से बीटेक इलेक्ट्रिकल में टॉप करते हुए गोल्ड मेडल हासिल किया है. प्रियंका अब मद्रास आईआईटी में इलेक्ट्रिकल से एमटेक कर रही हैं. प्रियंका की उपलब्धि से पूरा उत्तराखंड गौरवान्वित है. प्रियंका और उसके परिजनों को जमकर बधाई भी मिल रही है.
टिहरी की प्रियंका डंगवाल ने आईआईटी पलक्कड़ में टॉप किया: बचपन से ही कुछ करने की ललक के साथ प्रियंका ने पहले 10वीं में 98.5 और 12 वीं में 98 फीसदी अंकों के साथ दून ब्लासम स्कूल में उत्तराखंड में टॉप किया. अब देश के सबसे प्रतिष्ठि संस्थान आईआईटी में टॉप पर बेटियों का सम्मान बढ़ाने का काम किया है. उन्होंने देश की बेटियों को भी सम्मान के साथ आगे बढ़ने का संदेश दिया. उन्होंने कहा कि बेटियां भी बेटों से कम नहीं हैं. बस जरूरत खुद के विजन को क्लियर कर उस रास्ते पर सही से आगे बढ़ने की है. प्रियंका का कहना है उन्हें माता पिता का सहयोग भी मिला है, जिसकी बदौलत आज वो इस मुकाम तक पहुंच सकीं.
शिक्षक हैं प्रियंका डंगवाल के माता पिता: प्रियंका के माता-पिता सरकारी स्कूल में अध्यापक हैं. पिता रमेश डंगवाल का कहना है आज उनकी बेटी ने उनका मान बढ़ाया है. उन्होंने कहा बेटियां आज हर फील्ड में आगे हैं और सबको अपनी बेटियों को खुलकर स्पोर्ट करना चाहिए. ताकि वो भी खुलकर जियें और अपने अरमान पूरे कर सकें.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड की बेटी ने UPPCS में हासिल की सफलता, पिता बोले- आकांक्षा ने सिर किया ऊंचा
अब मद्रास आईआईटी से एमटेक कर रही हैं प्रियंका डंगवाल: आईआईटी टॉप करने के बाद प्रियंका डंगवाल के पास देश विदेश की बड़ी कंपनियों से जॉब के आफर भी आ रहे हैं. लेकिन प्रियंका फिलहाल अपना पूरा फोकस एमटेक पर करना चाहती हैं. प्रियंका का कहना है कि वो अपना कैरियर को उस संस्थान के साथ आगे बढ़ाना चाहती हैं, जहां कुछ नया करने को मिले, जिससे समाज और देश के विकास में वो योगदान दे पाएं.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड की बेटी स्नेहा ISRO में बनीं वैज्ञानिक, बचपन में ही उठ गया था पिता का साया, संघर्ष से पाया मुकाम
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड की बेटी ने शिक्षा और संगीत में लहराया परचम, महिला सशक्तिकरण की पहचान बनीं कुलपति प्रो इना शास्त्री