ETV Bharat / state

टिहरी में जमघट लगाने वालों सावधान, ड्रोन देख रहा है - उत्तराखंड न्यूज

टिहरी में अभीतक कोरोना का कोई भी पॉजिटिव मामला सामने नहीं आया है. फिर भी पुलिस लॉकडाउन का सख्ती से पालन करा रही है. पूरे शहर पर ड्रोन कैमरे से नजर रखी जा रही है.

टिहरी
टिहरी
author img

By

Published : Apr 15, 2020, 2:37 PM IST

Updated : Apr 16, 2020, 9:32 AM IST

टिहरी: कोरोना को मात देने और लॉकडाउन के नियमों का पालन कराने के लिए उत्तराखंड पुलिस हर संभव कोशिश कर रही है. कुछ इलाकों में पुलिस अपने स्तर पर कोरोना महामारी से बचने के बारे में जागरूक कर रही है तो वहीं कुछ इलाकों में तकनीक के साथ सख्ती का भी प्रयोग कर रही है. ताकि लॉकडाउन के दौरान लोग घरों से बाहर न निकलें. टिहरी पुलिस भी ड्रोन कैमरों से पूरे शहर की निगरानी कर रही है और लोगों से लॉकडाउन के नियमों का पालन करा रही है.

लॉकडाउन का सख्ती से पालन करा रही पुलिस.

टिहरी जिले में अभीतक वैसे तो कोरोना का कोई भी पॉजिटिव के सामने नहीं आया है. फिर भी टिहरी पुलिस लॉकडाउन के नियमों का यहां सख्ती से पालन करा रही है. हालांकि कुछ इलाकों में यहां जमाती जरूर मिले थे. यही कारण है कि एहतियात के तौर पर टिहरी पुलिस ड्रोन कैमरों से पूरे शहर पर नजर रख रही है.

पढ़ें- कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्र बनभूलपुरा पहुंचे डीजी लॉ एंड ऑर्डर, कहा- कानून से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं

पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस महामारी से बचने का एक ही तरीका है, वो है कि लोग घरों से बाहर न निकलें. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. बावजूद इसके कुछ लोग सड़कों पर और मोहल्लों में झुंड बनाकर खड़े रहते हैं. ऐसे लोगों को चिन्हित करने के लिए टिहरी पुलिस ड्रोन कैमरे की मदद की ले रही है.

एसएसपी कार्यालय से बुधवार को ड्रोन उड़ाया गया था. इसके जरिए हनुमान चौक, डाइजर साईं चौक, गणेश चौक और बौराड़ी जैसे इलाकों पर नजर रखी गई है. इसके अलावा शहर में अलग-अलग जगहों पर पुलिस के जवान भी तैनात हैं.

बता दें कि टिहरी पुलिस ने अबतक आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत 94 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है. 49 वाहन सीज किये गए हैं, जबकि 1,164 वाहनों का चालान किया है.

टिहरी: कोरोना को मात देने और लॉकडाउन के नियमों का पालन कराने के लिए उत्तराखंड पुलिस हर संभव कोशिश कर रही है. कुछ इलाकों में पुलिस अपने स्तर पर कोरोना महामारी से बचने के बारे में जागरूक कर रही है तो वहीं कुछ इलाकों में तकनीक के साथ सख्ती का भी प्रयोग कर रही है. ताकि लॉकडाउन के दौरान लोग घरों से बाहर न निकलें. टिहरी पुलिस भी ड्रोन कैमरों से पूरे शहर की निगरानी कर रही है और लोगों से लॉकडाउन के नियमों का पालन करा रही है.

लॉकडाउन का सख्ती से पालन करा रही पुलिस.

टिहरी जिले में अभीतक वैसे तो कोरोना का कोई भी पॉजिटिव के सामने नहीं आया है. फिर भी टिहरी पुलिस लॉकडाउन के नियमों का यहां सख्ती से पालन करा रही है. हालांकि कुछ इलाकों में यहां जमाती जरूर मिले थे. यही कारण है कि एहतियात के तौर पर टिहरी पुलिस ड्रोन कैमरों से पूरे शहर पर नजर रख रही है.

पढ़ें- कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्र बनभूलपुरा पहुंचे डीजी लॉ एंड ऑर्डर, कहा- कानून से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं

पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस महामारी से बचने का एक ही तरीका है, वो है कि लोग घरों से बाहर न निकलें. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. बावजूद इसके कुछ लोग सड़कों पर और मोहल्लों में झुंड बनाकर खड़े रहते हैं. ऐसे लोगों को चिन्हित करने के लिए टिहरी पुलिस ड्रोन कैमरे की मदद की ले रही है.

एसएसपी कार्यालय से बुधवार को ड्रोन उड़ाया गया था. इसके जरिए हनुमान चौक, डाइजर साईं चौक, गणेश चौक और बौराड़ी जैसे इलाकों पर नजर रखी गई है. इसके अलावा शहर में अलग-अलग जगहों पर पुलिस के जवान भी तैनात हैं.

बता दें कि टिहरी पुलिस ने अबतक आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत 94 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है. 49 वाहन सीज किये गए हैं, जबकि 1,164 वाहनों का चालान किया है.

Last Updated : Apr 16, 2020, 9:32 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.