ETV Bharat / state

G 20 Summit Tehri: उत्तराखंडी अंदाज में होगा विदेशी मेहमानों का स्वागत, DM ने जांची व्यवस्थाएं

उत्तराखंड के टिहरी जिले के नरेंद्रनगर में G 20 समिट होनी है. जिसकी तैयारियां जोरों पर चल रही है. ऐसे में तैयारियों को परखने और अंतिम रूप देने के लिए टिहरी डीएम सौरभ गहरवार ने संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की. खासकर विदेशी मेहमानों को उत्तराखंड की संस्कृति से लेकर खान पान आदि से रूबरू कराया जाएगा.

G 20 Summit Tehri
टिहरी जिलाधिकारी सौरभ गहरवार
author img

By

Published : May 18, 2023, 8:21 PM IST

Updated : May 18, 2023, 8:42 PM IST

उत्तराखंडी अदाज में होगी विदेशी मेहमानों का स्वागत.

टिहरीः उत्तराखंड में मई महीने के आखिरी हफ्ते में G 20 समिट की दूसरी बैठक होने जा रही है. ये बैठक टिहरी जिले के नरेंद्रनगर में 25 मई से 27 मई के बीच में आयोजित होनी है. G 20 समिट के कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए 20 देशों के प्रतिनिधि नरेंद्रनगर पहुंचेंगे. G 20 समिट के कार्यक्रमों की तैयारियों को लेकर नरेंद्रनगर के साथ आसपास के इलाकों में तैयारियां जोर शोर से चल रही है. नरेंद्र नगर विधानसभा के ओणी गांव में G 20 का कार्यक्रम रखा गया है. जहां तैयारियां का जायजा लेने के लिए टिहरी डीएम सौरभ गहरवार पहुंचे.

दरअसल, नरेंद्रनगर के वेस्टिन होटल में G 20 समिट का कार्यक्रम रखा गया है. होटलों में विदेशी मेहमानों के लिए किस तरह का इंतजाम किया गया है? इसका टिहरी जिलाधिकारी सौरभ गहरवार ने निरीक्षण किया और अधिकारियों व होटल स्टाफ को जरूरी दिशा निर्देश भी दिए. इस दौरान डीएम के साथ सीडीओ मनीष कुमार, एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर के अलावा अलग-अलग विभागों के तमाम अधिकारी मौजूद रहे.

  • #WATCH | Three meetings of G20 were to be held in Uttarakhand, among them one was held earlier in Ramnagar. The second meeting will start from May 25 in Rishikesh's Narendra Nagar. All preparations are going on smoothly: Uttarakhand Chief Minister Pushkar Singh Dhami, Dehradun pic.twitter.com/c5JAJKe8pa

    — ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) May 18, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

होटल में ही डीएम ने अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक के बाद जिलाधिकारी अधिकारियों के साथ नरेंद्रनगर-रानीपोखरी बाईपास रोड, G 20 के लिए चयनित गांव ओणी, मुनिकी रेती स्थित जानकी सेतु पुल के निर्माण कार्यों समेत अन्य सभी तरह की व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए परमार्थ निकेतन पहुंचे. जहां पर जिलाधिकारी ने G 20 की बैठक में हिस्सा लेने वाले विभिन्न देशों के मेहमानों के लिए गंगा आरती की व्यवस्थाओं का बारीकी से निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
ये भी पढ़ेंः ऋषिकेश में जोरों पर जी 20 बैठक की तैयारियां, प्रशासन ने किया रूट का निरीक्षण

बता दें कि G 20 समिट में हिस्सा लेने वाले मेहमानों का आगमन 24 मई को होगा. 25, 26 और 27 मई को होटल वेस्टिन में 3 दिनों तक सम्मेलन चलेगा. बैठक के मुख्य मुद्दों में भ्रष्टाचार उन्मूलन, कृषि, उद्यानिकी जैसे अनेकों मुद्दे शामिल होंगे. इसी के साथ विदेशी मेहमानों की टीम 28 मई को ओणी गांव का भ्रमण करेगी. जहां विदेशी मेहमान पहाड़ की लोक संस्कृति, परंपरा, वेशभूषा, खान पान, रीति रिवाज, रहन सहन से रूबरू होंगे.

ओणी गांवों की दीवारों पर पहाड़ी लोक संस्कृति, लोक कला, वेशभूषा की तस्वीरें पेंटिंग के जरिए सुंदर तरीके से दर्शाई गई है. इतना ही नहीं ऋषिकेश नरेंद्रनगर, रानीपोखरी नरेंद्रनगर और नरेंद्रनगर से वेस्टिन होटल जाने वाली सड़कों की दीवारों पर उत्तराखंड समेत देश की संस्कृति, सभ्यता, परंपरा, योगा एवं देश की महान विभूतियों को पेंटिंग के जरिए दर्शाए गए हैं. वहीं, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि G20 की तीन बैठकें उत्तराखंड में होनी है. इनमें एक रामनगर में हो चुकी है. दूसरी बैठक 25 मई से नरेंद्रनगर में शुरू होगी. सभी तैयारियां सुचारू रूप से चल रही है.

उत्तराखंडी अदाज में होगी विदेशी मेहमानों का स्वागत.

टिहरीः उत्तराखंड में मई महीने के आखिरी हफ्ते में G 20 समिट की दूसरी बैठक होने जा रही है. ये बैठक टिहरी जिले के नरेंद्रनगर में 25 मई से 27 मई के बीच में आयोजित होनी है. G 20 समिट के कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए 20 देशों के प्रतिनिधि नरेंद्रनगर पहुंचेंगे. G 20 समिट के कार्यक्रमों की तैयारियों को लेकर नरेंद्रनगर के साथ आसपास के इलाकों में तैयारियां जोर शोर से चल रही है. नरेंद्र नगर विधानसभा के ओणी गांव में G 20 का कार्यक्रम रखा गया है. जहां तैयारियां का जायजा लेने के लिए टिहरी डीएम सौरभ गहरवार पहुंचे.

दरअसल, नरेंद्रनगर के वेस्टिन होटल में G 20 समिट का कार्यक्रम रखा गया है. होटलों में विदेशी मेहमानों के लिए किस तरह का इंतजाम किया गया है? इसका टिहरी जिलाधिकारी सौरभ गहरवार ने निरीक्षण किया और अधिकारियों व होटल स्टाफ को जरूरी दिशा निर्देश भी दिए. इस दौरान डीएम के साथ सीडीओ मनीष कुमार, एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर के अलावा अलग-अलग विभागों के तमाम अधिकारी मौजूद रहे.

  • #WATCH | Three meetings of G20 were to be held in Uttarakhand, among them one was held earlier in Ramnagar. The second meeting will start from May 25 in Rishikesh's Narendra Nagar. All preparations are going on smoothly: Uttarakhand Chief Minister Pushkar Singh Dhami, Dehradun pic.twitter.com/c5JAJKe8pa

    — ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) May 18, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

होटल में ही डीएम ने अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक के बाद जिलाधिकारी अधिकारियों के साथ नरेंद्रनगर-रानीपोखरी बाईपास रोड, G 20 के लिए चयनित गांव ओणी, मुनिकी रेती स्थित जानकी सेतु पुल के निर्माण कार्यों समेत अन्य सभी तरह की व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए परमार्थ निकेतन पहुंचे. जहां पर जिलाधिकारी ने G 20 की बैठक में हिस्सा लेने वाले विभिन्न देशों के मेहमानों के लिए गंगा आरती की व्यवस्थाओं का बारीकी से निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
ये भी पढ़ेंः ऋषिकेश में जोरों पर जी 20 बैठक की तैयारियां, प्रशासन ने किया रूट का निरीक्षण

बता दें कि G 20 समिट में हिस्सा लेने वाले मेहमानों का आगमन 24 मई को होगा. 25, 26 और 27 मई को होटल वेस्टिन में 3 दिनों तक सम्मेलन चलेगा. बैठक के मुख्य मुद्दों में भ्रष्टाचार उन्मूलन, कृषि, उद्यानिकी जैसे अनेकों मुद्दे शामिल होंगे. इसी के साथ विदेशी मेहमानों की टीम 28 मई को ओणी गांव का भ्रमण करेगी. जहां विदेशी मेहमान पहाड़ की लोक संस्कृति, परंपरा, वेशभूषा, खान पान, रीति रिवाज, रहन सहन से रूबरू होंगे.

ओणी गांवों की दीवारों पर पहाड़ी लोक संस्कृति, लोक कला, वेशभूषा की तस्वीरें पेंटिंग के जरिए सुंदर तरीके से दर्शाई गई है. इतना ही नहीं ऋषिकेश नरेंद्रनगर, रानीपोखरी नरेंद्रनगर और नरेंद्रनगर से वेस्टिन होटल जाने वाली सड़कों की दीवारों पर उत्तराखंड समेत देश की संस्कृति, सभ्यता, परंपरा, योगा एवं देश की महान विभूतियों को पेंटिंग के जरिए दर्शाए गए हैं. वहीं, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि G20 की तीन बैठकें उत्तराखंड में होनी है. इनमें एक रामनगर में हो चुकी है. दूसरी बैठक 25 मई से नरेंद्रनगर में शुरू होगी. सभी तैयारियां सुचारू रूप से चल रही है.

Last Updated : May 18, 2023, 8:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.