टिहरी: जिलाधिकारी ईवा आशीष श्रीवास्तव ने पेयजल संकट एवं वनाग्नि की घटनाओं से संबंधित शिकायतों को दर्ज कराने की लिए टोल फ्री नंबर जारी किया हैं. ताकि शिकायतों पर तुरंत एक्शन लिया जा सकें.
टिहरी जिलाधिकारी ने बताया कि कोई भी व्यक्ति जनपद में पेयजल की समस्या एवं वनाग्नि से सम्बंधित शिकायत जिला मुख्यालय स्थित आपदा केंद्र में स्थापित संपर्क नंबरों पर दर्ज करा सकते हैं. उन्होंने जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी को निर्देश दिए कि आगामी 3 माह के लिए कंट्रोल रूम में पेयजल एवं वनाग्नि संबंधी शिकायतों को दर्ज करने के लिए अलग-अलग रजिस्टर आज ही तैयार किए जाएं.
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि शिकायत दर्ज करने के समय से लेकर शिकायत पर कार्रवाई में लगे समय का रजिस्टर में स्पष्ट उल्लेख होना चाहिए. उन्होंने जल संस्थान विभाग के सभी डिविजनों के अधिशासी अभियंताओं को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए हैं, ताकि पेयजल संकटग्रस्त क्षेत्रों में समय से टैंकर के माध्यम से पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जा सकें.
पढ़ें- तेजी से धधक रहे उत्तराखंड के जंगल, वन मंत्री ने हाथ खड़े किए!
जारी किए गये टोल फ्री नंबर
- 01376-234793
- 01376-233433
- 9456533332
- 8126268098
- 7465809009
- 7983340807, 9761380903- व्हाट्सएप