टिहरी: पूरे देश समेत उत्तराखंड में भी कोरोना ने एक बार फिर से पैसारने शुरू कर दिए हैं. मंगलवार को टिहरी जनपद की नरेंद्रनगर तहसील के अंतर्गत व्यासी स्थित ताज होटल के 82 कर्मचारियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिलाधिकारी टिहरी ईवा श्रीवास्तव ने बताया कि होटल को सैनिटाइजेशन के लिए तीन दिन के लिए बंद किया जाएगा.
मिली जानकारी के मुताबिक स्वास्थ्य विभाग की टीम ने ताज होटल के 82 व्यक्तियों को गढ़वाल मंडल विकास निगम के ऋषिलोक कोविड केयर सेंटर में भर्ती किया गया है. नरेंद्रनगर तहसील के मुनिकीरेती क्षेत्र में बाहर से आने वाले व्यक्तियों के सैम्पल लिए जाने लगे हैं.
ऋषिकेश और आसपास क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों ने प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है. एक अप्रैल से कुंभ का आगाज होने जा रहा है. 10 मई से श्री हेमकुंड साहिब के कपाट खुलने के साथ चार धाम यात्रा भी शुरू हो जाएगी. बड़ी बात है कि बाहर से आने वाले यात्रियों और इनके पड़ाव स्थल होटल और आश्रम में ज्यादातर मामले सामने आ रहे हैं. कुछ दिन पूर्व गुजरात से आए 22 यात्रियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी.
पढ़ें- पंजाब से लौटी बुजुर्ग महिला की कोरोना से मौत, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप
प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. जगदीश चंद्र जोशी ने बताया कि तपोवन चेक पोस्ट पर बाहर से आने वाले प्रत्येक यात्री की जांच हो रही है. इन यात्रियों के आरटी पीसीआर सैंपल जांच के लिए भेजे जा रहे हैं.