टिहरीः ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे पर कण्डीसौड़ तहसील के उनियाल गांव में स्कूल बस व्यवस्था बहाली की मांग को लेकर अभिभावकों, छात्रों और स्थानीय लोगों ने शुक्रवार को चक्का जाम किया. जिससे राष्ट्रीय राजमार्ग- 94 पर दोनों तरफ लम्बा जाम लग गया.
मौके पर पहुंचे उपजिलाधिकारी धनोल्टी रजा अब्बास को छात्र-छात्राओं ने बताया कि पुनर्वास खण्ड द्वारा संचालित होने वाली बस सेवा बन्द होने से उन्हें भारी कठिनाइयों से गुजरना पड़ रहा है. जब वो किसी गाड़ी में बैठने के लिए चढ़ते हैं तो उन्हें धक्का देकर बाहर निकाल दिया जाता है.
वहीं उपजिलाधिकारी ने कहा कि उन्होंने टीएचडीसी के बात की है, जल्द ही समस्या का समाधान हो जाएगा. वहीं एसडीएम के आश्वासन के बाद लोगों ने जाम खोला. मौके पर तहसीलदार बी.डी. भट्ट, राजस्व निरीक्षक प्रताप सिंह भण्डारी, राजस्व उपनिरीक्षक सुरेन्द्र सिंह रावत, बिजेन्द्र रमोला, रविन्द्र कुमार आदि मौजूद रहे.