मसूरी: टिहरी जिले के कैंपटी थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से पुलिस को 14 पेटी अंग्रेजी शराब और 4 पेटी बीयर की बरामद हुई है.
पुलिस के मुताबिक आरोपी के पास बरामद शराब चंडीगढ़ की है. आरोपी का नाम रविन्द्र कुमार पुत्र ओम प्रकाश निवासी ग्राम व पोस्ट शादीपुर थाना सदर जिला यमुना नगर हरियाणा उम्र 42 वर्ष है. अभियुक्त के विरुद्ध धारा 63/72 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया है.
पढ़ें- महंगे शौक ने छात्रों को बना दिया नशा तस्कर, 20 लाख रुपए के नशीले इंजेक्शन और कैप्सूल के साथ दो अरेस्ट
दरअसल, जिलेभर में एसएसपी टिहरी गढ़वाल नवनीत सिंह भुल्लर के निर्देश पर अवैध नशे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत की ये आरोपी गिरफ्तार किया गया है.