ETV Bharat / state

टिहरी हादसाः चालक का बेटा चला रहा था मैक्स, 10 की जगह बैठे थे 22 - टिहरी न्यूज

एक मैक्स स्कूली वाहन चालक की लापरवाही ने 20 स्कूली बच्चों की जिंदगी को दांव पर लगा दिया. ओवरलोडिंग वाले इस स्कूली वाहन के खाई में गिरने से 9 मासूमों की मौत हो गई.

लापरवाही
author img

By

Published : Aug 6, 2019, 7:54 PM IST

Updated : Aug 6, 2019, 8:07 PM IST

टिहरीः मंगलवार का दिन पौड़ी के लोगों के लिए काला दिन रहा जहां एक स्कूली वाहन चालक की लापरवाही से 9 घरों के चिराग बुझ गए. प्रतापनगर के कंगसाली-मदननेगी मोटर मार्ग पर ओवरलोडिंग स्कूली वाहन खाई में जा गिरा. दिल को दहला देने वाले इस मंजर में 9 बच्चों की मौत हो गई. जबकि, 11 घायल हो गए. चालक और उसका बेटा फरार हैं. जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह करीब 7.30 बजे बच्चों को लेकर स्कूल जा रहा मैक्स संख्या UA07Q 3126 अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई.

स्कूली वाहन चालक की लापरवाही से 9 बच्चों की मौत.

मैक्स गाड़ी के चालक की लापरवाही ने 20 बच्चों की जिंदगी को दांव पर लगा दिया. जबकि, इस मैक्स की क्षमता 10 बच्चों को ले जाने की थी दूसरी ओर क्षमता से अधिक बच्चे उसमें बैठे हुए थे. हादसे के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई. सूचना मिलते ही पुलिस भी वहां पहुंच गई जिसके बाद बचाव कार्य शुरू हुआ. जानकारी मिली है इस स्कूली वाहन को चालक के बजाए उसका बेटा चला रहा था.

ऐसे में प्रशासन पर सवाल उठ रहे हैं कि किस तरह स्कूली वाहन चालक नियमों को धता बताकर वाहनों में भूसे की तरह बच्चों को ठूंस-ठूंस कर सड़कों पर बेलगाम दौड़ रहे हैं, उन पर नकेल कसना वाला कोई नहीं है. दूसरी और इस मामले में स्कूल प्रबंधन भी कम जिम्मेदार नहीं है.

कंगसाली और आसपास के 20 बच्चे गाड़ी से हंसी-खुशी स्कूल जा रहे थे, लेकिन उन्हें क्या पता था कि वह मौत के मुहाने पर पहुंच जाएंगे. इस हादसे से हर कोई स्तब्ध है. हादसे में नौ बच्चों की मौत हो गई, जबकि 11 बच्चे घायल हैं. इस मैक्स गाड़ी में 20 बच्चों सहित 22 लोग सवार थे. सभी बच्चे एंजल्स इंटरनेशनल स्कूल मदन नेगी में पढ़ते हैं.

यह भी पढ़ेंः सावधान! 7 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, मुश्किल भरे होंगे अगले 36 घंटे

वहीं, घायल बच्चे की माता ने बताया कि मैक्स गाड़ी में जब हम सुबह बच्चों को छोड़ने गए तो उस समय चालक का बेटा गाड़ी चला रहा था और चालक बीच वाली सीट में बैठा था. उस समय इसमें 20 बच्चे के करीब बैठे थे. हादसे का मुख्य कारण चालक की गलती बताई जा रही है. साथ ही स्कूल प्रबंधन भी है जिसने इस ओर ध्यान नहीं दिया.

दूसरी ओर इस घटना के बाद आसपास के इलाकों में आक्रोश बना हुआ हैं. दो परिवार ऐसे भी हैं जिनके घर में दो दो बच्चे थे उनकी इस हादसे में मौत हो गई. इनके घर के दो- दो चिराग बुझ गए.

टिहरीः मंगलवार का दिन पौड़ी के लोगों के लिए काला दिन रहा जहां एक स्कूली वाहन चालक की लापरवाही से 9 घरों के चिराग बुझ गए. प्रतापनगर के कंगसाली-मदननेगी मोटर मार्ग पर ओवरलोडिंग स्कूली वाहन खाई में जा गिरा. दिल को दहला देने वाले इस मंजर में 9 बच्चों की मौत हो गई. जबकि, 11 घायल हो गए. चालक और उसका बेटा फरार हैं. जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह करीब 7.30 बजे बच्चों को लेकर स्कूल जा रहा मैक्स संख्या UA07Q 3126 अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई.

स्कूली वाहन चालक की लापरवाही से 9 बच्चों की मौत.

मैक्स गाड़ी के चालक की लापरवाही ने 20 बच्चों की जिंदगी को दांव पर लगा दिया. जबकि, इस मैक्स की क्षमता 10 बच्चों को ले जाने की थी दूसरी ओर क्षमता से अधिक बच्चे उसमें बैठे हुए थे. हादसे के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई. सूचना मिलते ही पुलिस भी वहां पहुंच गई जिसके बाद बचाव कार्य शुरू हुआ. जानकारी मिली है इस स्कूली वाहन को चालक के बजाए उसका बेटा चला रहा था.

ऐसे में प्रशासन पर सवाल उठ रहे हैं कि किस तरह स्कूली वाहन चालक नियमों को धता बताकर वाहनों में भूसे की तरह बच्चों को ठूंस-ठूंस कर सड़कों पर बेलगाम दौड़ रहे हैं, उन पर नकेल कसना वाला कोई नहीं है. दूसरी और इस मामले में स्कूल प्रबंधन भी कम जिम्मेदार नहीं है.

कंगसाली और आसपास के 20 बच्चे गाड़ी से हंसी-खुशी स्कूल जा रहे थे, लेकिन उन्हें क्या पता था कि वह मौत के मुहाने पर पहुंच जाएंगे. इस हादसे से हर कोई स्तब्ध है. हादसे में नौ बच्चों की मौत हो गई, जबकि 11 बच्चे घायल हैं. इस मैक्स गाड़ी में 20 बच्चों सहित 22 लोग सवार थे. सभी बच्चे एंजल्स इंटरनेशनल स्कूल मदन नेगी में पढ़ते हैं.

यह भी पढ़ेंः सावधान! 7 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, मुश्किल भरे होंगे अगले 36 घंटे

वहीं, घायल बच्चे की माता ने बताया कि मैक्स गाड़ी में जब हम सुबह बच्चों को छोड़ने गए तो उस समय चालक का बेटा गाड़ी चला रहा था और चालक बीच वाली सीट में बैठा था. उस समय इसमें 20 बच्चे के करीब बैठे थे. हादसे का मुख्य कारण चालक की गलती बताई जा रही है. साथ ही स्कूल प्रबंधन भी है जिसने इस ओर ध्यान नहीं दिया.

दूसरी ओर इस घटना के बाद आसपास के इलाकों में आक्रोश बना हुआ हैं. दो परिवार ऐसे भी हैं जिनके घर में दो दो बच्चे थे उनकी इस हादसे में मौत हो गई. इनके घर के दो- दो चिराग बुझ गए.

Intro:चालक की लापरवाही के कारण स्कूली मैक्स खाई में गिरी 9 की मौत 11 घायलBody:टिहरी में आज का दिन दुखदाई रहा जहा आज प्रतापनगर विधानसभा के अंतर्गत कंगसाली-मदननेगी मोटर मार्ग पर
आज सुबह करीब साढ़े सात बजे बच्चों को लेकर स्कूल जा रहा मैक्स वाहन संख्या यूए 07क्यू 3126 अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई

मैक्स गाड़ी के चालक की लापरवाही ने 20 बच्चो की जिंदगी से खिलवाड़ कर दी जबकि इस मैक्स की छमता 10 बच्चो को ले जाने की थी,

आज सुबह कंगसाली ओर आसपास के 20 बच्चे गाड़ी से हंसी-खुशी स्कूल के जा रहे थे, लेकिन उन्हें क्या पता था कि वह मौत के मुहाने पर पहुंच जाएंगे। इस हादसे से हर कोई स्तब्ध है।

हादसे में नौ बच्चों की मौत हो गई, जबकि 11 बच्चे घायल हैं। 


इस मैक्स गाड़ी में  20 बच्चों सहित 22 लोग वाहन में सवार थे।

यह सभी बच्चे एंजल्स इंटरनेशनल स्कूल मदननेगी में पढ़ते हैं।


चालक का नाम लक्ष्मण रतूड़ी पुत्र प्रेम दत्त रतूड़ी निवासी रिंडोल गांव है। दुर्घटना में घायल चार स्कूली बच्चों को एम्स ऋषिकेश पहुंचाया गया।

एयर एंबुलेंस की मदद से घायल बच्चों को आईडीपीएल स्थित हेलीपैड पर उतारा गया। यहां से एंबुलेंस पर चार घायलों को एम्स ऋषिकेश पहुंचाया गया।

घायल बच्चों के नाम अखिलेश, प्रिंस, सिद्धार्थ, ऋषभ हैं। एक घायल के कार से एम्स पहुंचने की सूचना है।
मृतक बच्चाें के नाम: ऋषभ उम्र पांच साल, अयान उम्र चार साल, आदित्य उम्र आठ साल, विहान उम्र पांच साल, ईशान उम्र छह साल, अभिनव उम्र छह साल, साहिल उम्र 13 साल, आदित्य उम्र 10 साल, वंश उम्र पांच साल।

घायल बच्चाें के नाम: ईशिका, कृष्णा, आशीष, प्रिंस नौ वर्षीय, ऋषभ  10 वर्षीय, वेदिका, अखिलेश आठ वर्षीय, सिद्धार्थ 10 वर्षीय, नैतिक, कान्हा।Conclusion:वही घायल बच्चे की माता ने बताया कि मैक्स गाड़ी में जब हम सुबह बच्चो को छोड़ने गए तो उस समय चालक का बेटा गाड़ी चला रहा था और चालक बीच वाली सीट में बैठा था, उस समय इसमे 20 बच्चे के करीब बैठे थे,

हादसे का मुख्य कारण चालक की गलती बताई जा रही है,साथ ही स्कूल प्रबंधन की है जिसने इस ओर ध्यान नही दिया,

आसपास इलाके में आक्रोश बना हुआ है दो परिवार ऐसे भी है जिनके घर मे दो दो बच्चे थे उनकी इस हादसे में मौत हो गई इनके घर के दो दो चिराग बुझ गए

बाइट घायल बच्चे की माता
पीटीसी अरविंद
Last Updated : Aug 6, 2019, 8:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.