ETV Bharat / state

रोड कटिंग के कारण 13 घंटे से जाम NH-34, पानी तक के लिये तरसे यात्री - uttarakhand

नरेंद्र नगर के पास गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग 12 घंटे से अवरुद्ध है. डेंजर जोन में की कई कटिंग की वजह से ये जाम लगा है.

रोड कटिंग के दौरान खिसका चट्टान.
author img

By

Published : Jun 12, 2019, 6:02 PM IST

Updated : Jun 12, 2019, 7:34 PM IST

नरेंद्र नगर: टिहरी जिले में NH चौड़ीकरण के लिए हो रही रोड कटिंग के दौरान चट्टान खिसकने से नरेंद्र नगर के पास गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पिछले 13 घंटे से अवरुद्ध है. सुबह करीब पांच बजे बंद हुए मार्ग को खोलने में अभी तीन-चार घंटे और लगेंगे. मार्ग पर गिरे मलबे की वजह से यात्रियों का लंबा जाम एनएच में लगा हुए है. NH-34 के पास जहां जाम लगा है वहां आस-पास दुकान न होने की वजह से पानी के लिए भी यात्रियों को तरसना पड़ रहा है.

Rock slipped in narendra nagar NH 34 blocked
NH 34 अवरुद्ध.

पढ़ें- ऋषभ पंत लंदन रवाना, शिखर की जगह खेलने की संभावना

यूं तो यात्रा के चलते प्रशासन ने साफ निर्देश दिए थे कि राष्ट्रीय राजमार्ग में कटिंग का काम नहीं होना चाहिए, लेकिन ठेकेदारों ने निर्देशों का पालन नहीं किया. इस वजह से दो घंटे से ज्यादा से लोग परेशान हैं. मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके में पहुंचकर उपजिलाधिकारी ने जल्द से जल्द रोड खोलने के आदेश दिए हैं.

पढ़ें- चलती बस से महिला को हाथ निकालना पड़ा महंगा, घायल महिला अस्पताल में भर्ती

ठेकेदारों की मनमानी के चलते राष्ट्रीय राजमार्ग में यात्री परेशान हो रहे हैं. इससे पहले भी चट्टान खिसकने के कारण कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं. नरेंद्र नगर के पास ही चट्टान खिसकने के कारण कार में दबकर चार लोगों को मौत हो गई थी. चट्टान बरसात की वजह से भी समय-समय पर टूटती रहती है, जिस वजह से पहाड़ के नीचे बसी कुमार खेड़ा बस्ती के लोगों को हर वक्त मौत का डर सताता रहता है.

नरेंद्र नगर: टिहरी जिले में NH चौड़ीकरण के लिए हो रही रोड कटिंग के दौरान चट्टान खिसकने से नरेंद्र नगर के पास गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पिछले 13 घंटे से अवरुद्ध है. सुबह करीब पांच बजे बंद हुए मार्ग को खोलने में अभी तीन-चार घंटे और लगेंगे. मार्ग पर गिरे मलबे की वजह से यात्रियों का लंबा जाम एनएच में लगा हुए है. NH-34 के पास जहां जाम लगा है वहां आस-पास दुकान न होने की वजह से पानी के लिए भी यात्रियों को तरसना पड़ रहा है.

Rock slipped in narendra nagar NH 34 blocked
NH 34 अवरुद्ध.

पढ़ें- ऋषभ पंत लंदन रवाना, शिखर की जगह खेलने की संभावना

यूं तो यात्रा के चलते प्रशासन ने साफ निर्देश दिए थे कि राष्ट्रीय राजमार्ग में कटिंग का काम नहीं होना चाहिए, लेकिन ठेकेदारों ने निर्देशों का पालन नहीं किया. इस वजह से दो घंटे से ज्यादा से लोग परेशान हैं. मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके में पहुंचकर उपजिलाधिकारी ने जल्द से जल्द रोड खोलने के आदेश दिए हैं.

पढ़ें- चलती बस से महिला को हाथ निकालना पड़ा महंगा, घायल महिला अस्पताल में भर्ती

ठेकेदारों की मनमानी के चलते राष्ट्रीय राजमार्ग में यात्री परेशान हो रहे हैं. इससे पहले भी चट्टान खिसकने के कारण कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं. नरेंद्र नगर के पास ही चट्टान खिसकने के कारण कार में दबकर चार लोगों को मौत हो गई थी. चट्टान बरसात की वजह से भी समय-समय पर टूटती रहती है, जिस वजह से पहाड़ के नीचे बसी कुमार खेड़ा बस्ती के लोगों को हर वक्त मौत का डर सताता रहता है.

Intro:नरेंद्र नगर ब्रेकिंग-- राष्ट्र राज्य मार्ग चौड़ीकरण के कार्य के चलते रोड कटिंग करते हुए चट्टान खिसकने पर नरेंद्र नगर के समीप गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग 2 घंटे से अवरुद्ध हो रखा है यात्रियों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि अगल-बगल दुकाने ना होने वह पानी की समस्या के कारण यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है यात्रा के चलते प्रशासन द्वारा यह निर्देश दिए गए थे कि यात्रा खत्म होने तक राष्ट्रीय राजमार्ग में कटिंग का काम ना हो किंतु ठेकेदारों द्वारा निर्देशों का पालन नहीं किया गया जिस कारण राष्ट्रीय राजमार्ग पिछले 2 घंटों से बंद है मौके में पहुंचे उपजिलाधिकारी द्वारा जल्द से जल्द रोड खोलने के आदेश दिए गएBody:ठेकेदारों की मनमानी के चलते राष्ट्रीय राजमार्ग में रोड कटिंग का कार्य किया जा रहा हैConclusion:पहले भी चट्टान खिसकने के कारण कई दुर्घटनाएं हो रखी है इसी जगह के पास चट्टान खिसकने के कारण कार में दबकर चार लोगों को मौत का मुंह देखना पड़ा था नरेंद्र नगर के समीप के इस पहाड़ी इलाके में पहाड़ टूटने के कारण पहले से ही काफी दुर्घटनाएं हो चुकी हैं अधिकतर बरसात में पहाड़ समय-समय पर टूटता रहता है जिस कारण पहाड़ के नीचे बसी कुमार खेड़ा बस्ती के लोगों के सर डर का साया मंडराता रहता है बस्ती के लोगों द्वारा कई बार शासन एवं प्रशासन को इस बात से अवगत कराया जा चुका है किंतु अभी तक लोगों की सुरक्षा हेतु कोई भी कदम नहीं उठाया गया है
Last Updated : Jun 12, 2019, 7:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.