ETV Bharat / state

भूस्खलन से ऋषिकेश-गंगोत्री NH-94 बंद, उफनती नदी से आवाजाही करने को मजबूर लोग

पहाड़ों में बारिश का कहर जारी है. भारी बारिश के कारण ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे NH-94 के समीप गोजमेर नगुन के पास पहाड़ी से मलबा आने के कारण मार्ग बाधित हो गया है. मार्ग बाधित होने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

dhanaulti
dhanaulti
author img

By

Published : Aug 9, 2021, 7:14 AM IST

Updated : Aug 9, 2021, 9:39 AM IST

धनौल्टी: पहाड़ों में लगातार बारिश का दौर जारी है. बारिश से यहां आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है, तो वहीं भारी बारिश से लगातार पहाड़ी से मलबा और बोल्डर आने से सड़क मार्ग बाधित हो रहे हैं. जिससे यात्रा करने वाले लोगों को खतरा बना हुआ है. इसी कड़ी में ऋषिकेश-गंगोत्री NH-94 के समीप गोजमेर नगुन के पास खुले मौसम में भी पहाड़ी से मलबा गिर रहा है. जिससे पैदल और रोजाना आवाजाही करने वालों को डर बना हुआ है. फिलहाल, लगातार पहाड़ी से मलबा और बोल्डर गिरने के कारण मार्ग बाधित है.

ऋषिकेश-गंगोत्री NH-94 मार्ग बाधित होने के कारण लोगों को नगुन गाड़ से जान जोखिम में डालकर नदी से आवाजाही कर रहे हैं. वहीं, मार्ग बंद होने के कारण दोनों ओर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लगी हुई है. कई वाहन चालक मार्ग खुलने के इंतजार में रातभर वहीं रहे.

भूस्खलन से ऋषिकेश-गंगोत्री NH-94 बंद.

आपको बता दें कि, ऋषिकेश-गंगोत्री NH-94 मार्ग चीन सीमा को जोड़ने का भी काम करता है. जिस पर प्रतिदिन सेना के वाहनों की आवाजाही होती रहती है. इसीलिए इस मार्ग को बॉर्डर रोड भी कहा जाता है. इन दिनों इस मार्ग के चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है. जिसके बाद मार्ग पर जगह-जगह भूस्खलन हो रहा है. लेकिर नगुन गाड़ गोजमेर के पास लगातार हो रहे भूस्खलन के कारण मार्ग खोलने में विभाग को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

वहीं, दूसरी ओर ऋषिकेश से चिन्यालीसौड़ जाने वाला वैकल्पिक मणी-कुम्हराड़ा मोटरमार्ग मुण्डरसेरा के पास भारी मलबा आने से मार्ग बाधित है. पिछले दो दिनों में नगुन के पास मार्ग कुछ देर के लिए खोला गया लेकिन लगातार हो रहे भूस्खलन के कारण मार्ग को दोबारा बंद हो गया. प्रशासन की ओर से मार्ग खोलने का प्रयास किया जा रहा है. आलवेदर रोड निर्माण कार्य मे लगी एबीसीआई की सहयोगी कंपनी स्वर्ण जयंती अभी तक मार्ग खोलने में कामयाब नहीं हो पाई है. लोग उफनते नगुन गदेरे में जान जोखिम में डालकर आरपार कर रहे हैं. लेकिन कंपनी प्रबंधन को अभी तक कोई वैकल्पिक उपाय नहीं सूझ पाया है.

पढ़ें: पहली बार UPSC से चुनकर आई दो बेटियां ITBP में बनीं कॉम्बैट ऑफिसर

ऋषिकेश-गंगोत्री NH-94 मार्ग के बाधित होने से बीमार पड़े लोगों को काफी परेशानी हो रही है. बीते शाम कंडीसौड़ तहसील के अंतर्गत एक बीमार महिला की तबीयत ज्यादा बिगड़ गई. जिसके बाद महिला को राजस्व उप-निरीक्षक कटखेत रविन्द्र सिंह के नेतृत्व में राजस्व कर्मियों व पीआरडी, होमगार्ड जवानों ने उत्तरकाशी से 108 सेवा से रेफर कर नगुन गाड़ से पार करा कर आगे देहरादून भेजा. वहीं, छाम-कंडीसौड़ राजस्व उप-निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह रावत भी मय होमगार्ड, पीआरडी जवानों के मौके पर पहुंचे. नगुन गाड़ में रस्सी बांध कर यात्रियों को पार कराया गया.

धनौल्टी: पहाड़ों में लगातार बारिश का दौर जारी है. बारिश से यहां आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है, तो वहीं भारी बारिश से लगातार पहाड़ी से मलबा और बोल्डर आने से सड़क मार्ग बाधित हो रहे हैं. जिससे यात्रा करने वाले लोगों को खतरा बना हुआ है. इसी कड़ी में ऋषिकेश-गंगोत्री NH-94 के समीप गोजमेर नगुन के पास खुले मौसम में भी पहाड़ी से मलबा गिर रहा है. जिससे पैदल और रोजाना आवाजाही करने वालों को डर बना हुआ है. फिलहाल, लगातार पहाड़ी से मलबा और बोल्डर गिरने के कारण मार्ग बाधित है.

ऋषिकेश-गंगोत्री NH-94 मार्ग बाधित होने के कारण लोगों को नगुन गाड़ से जान जोखिम में डालकर नदी से आवाजाही कर रहे हैं. वहीं, मार्ग बंद होने के कारण दोनों ओर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लगी हुई है. कई वाहन चालक मार्ग खुलने के इंतजार में रातभर वहीं रहे.

भूस्खलन से ऋषिकेश-गंगोत्री NH-94 बंद.

आपको बता दें कि, ऋषिकेश-गंगोत्री NH-94 मार्ग चीन सीमा को जोड़ने का भी काम करता है. जिस पर प्रतिदिन सेना के वाहनों की आवाजाही होती रहती है. इसीलिए इस मार्ग को बॉर्डर रोड भी कहा जाता है. इन दिनों इस मार्ग के चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है. जिसके बाद मार्ग पर जगह-जगह भूस्खलन हो रहा है. लेकिर नगुन गाड़ गोजमेर के पास लगातार हो रहे भूस्खलन के कारण मार्ग खोलने में विभाग को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

वहीं, दूसरी ओर ऋषिकेश से चिन्यालीसौड़ जाने वाला वैकल्पिक मणी-कुम्हराड़ा मोटरमार्ग मुण्डरसेरा के पास भारी मलबा आने से मार्ग बाधित है. पिछले दो दिनों में नगुन के पास मार्ग कुछ देर के लिए खोला गया लेकिन लगातार हो रहे भूस्खलन के कारण मार्ग को दोबारा बंद हो गया. प्रशासन की ओर से मार्ग खोलने का प्रयास किया जा रहा है. आलवेदर रोड निर्माण कार्य मे लगी एबीसीआई की सहयोगी कंपनी स्वर्ण जयंती अभी तक मार्ग खोलने में कामयाब नहीं हो पाई है. लोग उफनते नगुन गदेरे में जान जोखिम में डालकर आरपार कर रहे हैं. लेकिन कंपनी प्रबंधन को अभी तक कोई वैकल्पिक उपाय नहीं सूझ पाया है.

पढ़ें: पहली बार UPSC से चुनकर आई दो बेटियां ITBP में बनीं कॉम्बैट ऑफिसर

ऋषिकेश-गंगोत्री NH-94 मार्ग के बाधित होने से बीमार पड़े लोगों को काफी परेशानी हो रही है. बीते शाम कंडीसौड़ तहसील के अंतर्गत एक बीमार महिला की तबीयत ज्यादा बिगड़ गई. जिसके बाद महिला को राजस्व उप-निरीक्षक कटखेत रविन्द्र सिंह के नेतृत्व में राजस्व कर्मियों व पीआरडी, होमगार्ड जवानों ने उत्तरकाशी से 108 सेवा से रेफर कर नगुन गाड़ से पार करा कर आगे देहरादून भेजा. वहीं, छाम-कंडीसौड़ राजस्व उप-निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह रावत भी मय होमगार्ड, पीआरडी जवानों के मौके पर पहुंचे. नगुन गाड़ में रस्सी बांध कर यात्रियों को पार कराया गया.

Last Updated : Aug 9, 2021, 9:39 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.