ETV Bharat / state

गढ़वाल रीजन में पहली बार दिखा दिन में उड़ने वाला दुर्लभ पतंगा, जानिए खासियत - Day flying kite

श्रीदेव सुमन तितली पार्क के चयाणा खड्ड क्षेत्र में दिन में उड़ने वाला दुर्लभ पतंगा दिखाई दिया है. इससे पहले यह पतंगा साल 1893 में नैनीताल में दिखाई दिया था.

rare-kite-first-appeared-in-the-garhwal-region-who-flying-in-the-day
गढ़वाल रीजन में पहली बार दिखाई दिया दिन में उड़ने वाला दुर्लभ पतंगा
author img

By

Published : Oct 9, 2020, 7:10 PM IST

Updated : Oct 9, 2020, 7:28 PM IST

टिहरी: उत्तराखंड के गढ़वाल क्षेत्र में पहली बार दिन में उड़ने वाला दुर्लभ पतंगा दिखाई दिया है. टिहरी जिले के देवलसारी स्थित श्रीदेव सुमन तितली पार्क में दिन में उड़ने वाला ये दुर्लभ पतंगा (एचिलूरा बाइफासियाटा) देखा गया है. पार्क के चयाणा खड्ड में बड़ी संख्या में इस तरह के पतंगे देखे जा रहे हैं. तितली ट्रस्ट के संजय सोंधी के मुताबिक यह पतंगा पहली बार गढ़वाल में देखा गया है. इससे पहले साल 1893 में नैनीताल में दिखाई दिया था.

गढ़वाल रीजन में पहली बार दिखा दिन में उड़ने वाला दुर्लभ पतंगा

देवलसारी पर्यावरण संरक्षण एवं तकनीकी विकास समिति के अरुण गौड़ को श्रीदेव सुमन तितली पार्क के चयाणा खड्ड क्षेत्र में चार दिन पहले यह दुर्लभ पंतगा नजर आया. इस इलाके में रात में उड़ने वाले पतंगे बहुतायत में हैं, मगर दिन में उड़ने वाला पतंगा यहां पहली बार दिखाई दिया है. अरुण गौड़ ने इस पतंगे के बारे में तितली ट्रस्ट के संजय सोंधी को जानकारी दी. सोंधी ने भी देवलसारी जाकर इन खूबसूरत पतंगों का दिदार किया.

rare-kite-first-appeared-in-the-garhwal-region-who-flying-in-the-day
दुर्लभ पतंगा(एचिलूरा बाइफासियाटा)

पढ़ें - विश्व डाक दिवस 2020: पोस्टमैन बने 'स्मार्ट', डिजिटल इंडिया की ओर बढ़े कदम

सोंधी बताते हैं कि तमाम रिकॉर्ड देखने के बाद ये बात सामने आई कि एचिलूरा बाइफासियाटा नामक यह पतंगा पहली बार गढ़वाल क्षेत्र में नजर आया है. उन्होंने बताया कि इस दुर्लभ पतंगे के देवलसारी में दिखने से साफ है कि यहां की जैव विविधता और ज्यादा सशक्त हुई है. यह क्षेत्र के लिए शुभ संकेत हैं.

पढ़ें- देहरादून में ऑनलाइन सट्टे का कारोबार चरम पर, पुलिस के लिए बड़ी चुनौती

देवलसारी पर्यावरण संरक्षण एवं तकनीकी विकास समिति ने देवलसारी में पांच साल पहले वन पंचायत के जंगल को पनपाने का बीड़ा उठाया था. जैव विविधता और पक्षी विविधता के लिहाज से महत्वपूर्ण इस जंगल में श्रीदेव सुमन तितली पार्क भी बनाया गया है. जहां बड़ी संख्या में पक्षी और तितली प्रेमी इनके अवलोकन के लिए पहुंचते हैं.

पढ़ें पुलिसकर्मियों के साथ अभद्रता: AAP प्रदेश अध्यक्ष समेत 50 कार्यकर्ताओं पर केस दर्ज

देवलसारी पर्यावरण संरक्षण एवं तकनीकी विकास समिति के अरुण गौड़ बताते हैं कि देवलसारी में पहली बार टोनी राजा नामक तितली की प्रजाति भी दिखी है. उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र में तितलियों का भी रंग-बिरंगा संसार मौजूद है.

टिहरी: उत्तराखंड के गढ़वाल क्षेत्र में पहली बार दिन में उड़ने वाला दुर्लभ पतंगा दिखाई दिया है. टिहरी जिले के देवलसारी स्थित श्रीदेव सुमन तितली पार्क में दिन में उड़ने वाला ये दुर्लभ पतंगा (एचिलूरा बाइफासियाटा) देखा गया है. पार्क के चयाणा खड्ड में बड़ी संख्या में इस तरह के पतंगे देखे जा रहे हैं. तितली ट्रस्ट के संजय सोंधी के मुताबिक यह पतंगा पहली बार गढ़वाल में देखा गया है. इससे पहले साल 1893 में नैनीताल में दिखाई दिया था.

गढ़वाल रीजन में पहली बार दिखा दिन में उड़ने वाला दुर्लभ पतंगा

देवलसारी पर्यावरण संरक्षण एवं तकनीकी विकास समिति के अरुण गौड़ को श्रीदेव सुमन तितली पार्क के चयाणा खड्ड क्षेत्र में चार दिन पहले यह दुर्लभ पंतगा नजर आया. इस इलाके में रात में उड़ने वाले पतंगे बहुतायत में हैं, मगर दिन में उड़ने वाला पतंगा यहां पहली बार दिखाई दिया है. अरुण गौड़ ने इस पतंगे के बारे में तितली ट्रस्ट के संजय सोंधी को जानकारी दी. सोंधी ने भी देवलसारी जाकर इन खूबसूरत पतंगों का दिदार किया.

rare-kite-first-appeared-in-the-garhwal-region-who-flying-in-the-day
दुर्लभ पतंगा(एचिलूरा बाइफासियाटा)

पढ़ें - विश्व डाक दिवस 2020: पोस्टमैन बने 'स्मार्ट', डिजिटल इंडिया की ओर बढ़े कदम

सोंधी बताते हैं कि तमाम रिकॉर्ड देखने के बाद ये बात सामने आई कि एचिलूरा बाइफासियाटा नामक यह पतंगा पहली बार गढ़वाल क्षेत्र में नजर आया है. उन्होंने बताया कि इस दुर्लभ पतंगे के देवलसारी में दिखने से साफ है कि यहां की जैव विविधता और ज्यादा सशक्त हुई है. यह क्षेत्र के लिए शुभ संकेत हैं.

पढ़ें- देहरादून में ऑनलाइन सट्टे का कारोबार चरम पर, पुलिस के लिए बड़ी चुनौती

देवलसारी पर्यावरण संरक्षण एवं तकनीकी विकास समिति ने देवलसारी में पांच साल पहले वन पंचायत के जंगल को पनपाने का बीड़ा उठाया था. जैव विविधता और पक्षी विविधता के लिहाज से महत्वपूर्ण इस जंगल में श्रीदेव सुमन तितली पार्क भी बनाया गया है. जहां बड़ी संख्या में पक्षी और तितली प्रेमी इनके अवलोकन के लिए पहुंचते हैं.

पढ़ें पुलिसकर्मियों के साथ अभद्रता: AAP प्रदेश अध्यक्ष समेत 50 कार्यकर्ताओं पर केस दर्ज

देवलसारी पर्यावरण संरक्षण एवं तकनीकी विकास समिति के अरुण गौड़ बताते हैं कि देवलसारी में पहली बार टोनी राजा नामक तितली की प्रजाति भी दिखी है. उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र में तितलियों का भी रंग-बिरंगा संसार मौजूद है.

Last Updated : Oct 9, 2020, 7:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.