ETV Bharat / state

पुलिस की युवक के साथ अभद्रता का वीडियो वायरल, एसएसपी ने की कार्रवाई

धनौल्टी में सोमवार शाम को एक वीडियो वायरल हुआ. इस वीडियो में पुलिस का सिपाही एक युवक को थप्पड़ मारता और गाली देते हुए दिखाई दे रहा है. एसएसपी ने आरोपी सिपाही को निलंबित कर दिया है.

author img

By

Published : Jul 21, 2020, 1:58 PM IST

Updated : Jul 21, 2020, 2:54 PM IST

dhanaulti news
पुलिस के युवक को थप्पड़ मारने का वीडियो वायरल.

धनौल्टी: टिहरी के धनौल्टी में सोमवार शाम को एक वीडियो वायरल हुआ. इस वीडियो में पुलिस का सिपाही एक युवक को थप्पड़ मारता और गाली देते हुए दिखाई दे रहा है. वीडियो में अन्य पुलिस कर्मी भी दिखाई दे रहे हैं. सोशल मिडिया पर ये वीडियो सोमवार देर रात वायरल हुआ. इसके बाद एसएसपी ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी सिपाही को निलंबित कर दिया.

पुलिस के युवक को थप्पड़ मारने का वीडियो वायरल.

बता दें कि टिहरी के थत्यूड़ थाने के अंतर्गत अलमस गांव में पुलिस की टीम गाड़ियों की रूटीन चेकिंग का कार्य कर रही थी. वहीं पुलिस के सिपाही ने एक युवक को गाली देते हुए थप्पड़ मार दिया. इसका वीडियो किसी ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर वायरल कर दिया. वीडियो में दिख रहा युवक भंस्वाड़ी गांव का निवासी बताया जा रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा पुलिस पर फूट पड़ा है. लोगों का कहना है कि पुलिस के सिपाही को किसी को मारने का अधिकार नहीं होता.

ये भी पढ़ें: पिथौरागढ़ में बादल फटने से तबाही, अब तक 14 की मौत

वहीं इस मामले में थानाध्यक्ष थत्यूड़ संजीत कुमार ने बताया कि अलमस गांव में गाड़ियों की रूटीन चेकिंग के दौरान एक युवक पुलिस के कर्मचारियों को परेशान कर रहा था. उन्होंने बताया कि युवक शराब के नशे में था. पुलिस इस युवक को थाने लाई और उचित कार्रवाई के बाद इसे छोड़ दिया गया.

वहीं एसएसपी की मीडिया सेल से ह्वट्सअप पर सूचना दी गई है कि दिनांक 20 जुलाई को अलमास बैंड थाना थत्यूड़ पर आरक्षी प्रवीण ने सार्वजनिक स्थान पर जनता के साथ अभद्रता की है. जिसपर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा संज्ञान लेते हुए उक्त आरक्षी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. प्रकरण की जांच क्षेत्राधिकारी सदर को दी गई है.

धनौल्टी: टिहरी के धनौल्टी में सोमवार शाम को एक वीडियो वायरल हुआ. इस वीडियो में पुलिस का सिपाही एक युवक को थप्पड़ मारता और गाली देते हुए दिखाई दे रहा है. वीडियो में अन्य पुलिस कर्मी भी दिखाई दे रहे हैं. सोशल मिडिया पर ये वीडियो सोमवार देर रात वायरल हुआ. इसके बाद एसएसपी ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी सिपाही को निलंबित कर दिया.

पुलिस के युवक को थप्पड़ मारने का वीडियो वायरल.

बता दें कि टिहरी के थत्यूड़ थाने के अंतर्गत अलमस गांव में पुलिस की टीम गाड़ियों की रूटीन चेकिंग का कार्य कर रही थी. वहीं पुलिस के सिपाही ने एक युवक को गाली देते हुए थप्पड़ मार दिया. इसका वीडियो किसी ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर वायरल कर दिया. वीडियो में दिख रहा युवक भंस्वाड़ी गांव का निवासी बताया जा रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा पुलिस पर फूट पड़ा है. लोगों का कहना है कि पुलिस के सिपाही को किसी को मारने का अधिकार नहीं होता.

ये भी पढ़ें: पिथौरागढ़ में बादल फटने से तबाही, अब तक 14 की मौत

वहीं इस मामले में थानाध्यक्ष थत्यूड़ संजीत कुमार ने बताया कि अलमस गांव में गाड़ियों की रूटीन चेकिंग के दौरान एक युवक पुलिस के कर्मचारियों को परेशान कर रहा था. उन्होंने बताया कि युवक शराब के नशे में था. पुलिस इस युवक को थाने लाई और उचित कार्रवाई के बाद इसे छोड़ दिया गया.

वहीं एसएसपी की मीडिया सेल से ह्वट्सअप पर सूचना दी गई है कि दिनांक 20 जुलाई को अलमास बैंड थाना थत्यूड़ पर आरक्षी प्रवीण ने सार्वजनिक स्थान पर जनता के साथ अभद्रता की है. जिसपर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा संज्ञान लेते हुए उक्त आरक्षी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. प्रकरण की जांच क्षेत्राधिकारी सदर को दी गई है.

Last Updated : Jul 21, 2020, 2:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.