ETV Bharat / state

पैर फिसलने से नदी में बही महिला, पुलिस ने सकुशल किया रेस्क्यू

author img

By

Published : Apr 4, 2021, 12:17 PM IST

टिहरी गढ़वाल की मित्र पुलिस ने डूबती महिला की जान-बचाकर एक बार फिर से मित्रता-सेवा-सुरक्षा के संकल्प को पूरा किया है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने रस्सी के सहारे रेस्क्यू कर डूबती हुई महिला को बाहर निकाला.

महिला की बचाई जान
महिला की बचाई जान

टिहरी: पुलिस ने डूबती महिला की जान-बचाकर एक बार फिर से मित्रता-सेवा-सुरक्षा के संकल्प को पूरा किया है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने रस्सी के सहारे रेस्क्यू कर डूबती महिला की जान बचाई.

बता दें कि, मामला देवप्रयाग का है जहां पर बीते दिन फोन से पंकज निवासी नजबगढ़ दिल्ली ने एक महिला के भागीरथी नदी के घाट के तेज बहाव में बहने की सूचना दी थी. जिसके बाद थानाध्यक्ष महिपाल सिंह रावत मय जल पुलिस के गोताखोरों के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने देखा कि एक महिला नदी के तेज बहाव में बह रही है. पुलिस टीम द्वारा रस्सी के सहारे रेस्क्यू कर डूबती महिला को बाहर निकाला गया.

पढ़ें: नैनीताल घूमने आ रहे हैं तो लाएं कोविड-19 निगेटिव रिपोर्ट, वरना नो-एंट्री

महिला से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम निलांजना पॉल पुत्री निखिल रंजन पॉल निवासी वास्कोडिगामा गोवा बताया. महिला ने बताया कि वह देवप्रयाग अपने 22 लोगों के ग्रुप के साथ गंगा के दर्शन के लिए घाट पर आयी थी. जहां पैर फिसलने के कारण वह नदी के बहाव में बह गई थी.

टिहरी: पुलिस ने डूबती महिला की जान-बचाकर एक बार फिर से मित्रता-सेवा-सुरक्षा के संकल्प को पूरा किया है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने रस्सी के सहारे रेस्क्यू कर डूबती महिला की जान बचाई.

बता दें कि, मामला देवप्रयाग का है जहां पर बीते दिन फोन से पंकज निवासी नजबगढ़ दिल्ली ने एक महिला के भागीरथी नदी के घाट के तेज बहाव में बहने की सूचना दी थी. जिसके बाद थानाध्यक्ष महिपाल सिंह रावत मय जल पुलिस के गोताखोरों के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने देखा कि एक महिला नदी के तेज बहाव में बह रही है. पुलिस टीम द्वारा रस्सी के सहारे रेस्क्यू कर डूबती महिला को बाहर निकाला गया.

पढ़ें: नैनीताल घूमने आ रहे हैं तो लाएं कोविड-19 निगेटिव रिपोर्ट, वरना नो-एंट्री

महिला से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम निलांजना पॉल पुत्री निखिल रंजन पॉल निवासी वास्कोडिगामा गोवा बताया. महिला ने बताया कि वह देवप्रयाग अपने 22 लोगों के ग्रुप के साथ गंगा के दर्शन के लिए घाट पर आयी थी. जहां पैर फिसलने के कारण वह नदी के बहाव में बह गई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.