देहरादून: गढ़वाल आईजी अजय रौतेला की गाड़ी इस्तेमाल कर करोड़ों की लूट के मामले में पुलिस लूट की रकम की तलाश दिल्ली में कर रही है. दरअसल, सामने आया है कि पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर लूट को अंजाम देने वाले मास्टरमाइंड कांग्रेस नेता अनुपम शर्मा पर दिल्ली स्थित बैंकों में पांच करोड़ रुपये का लोन बकाया है. ऐसे में कुछ समय पहले बैंकों ने कांग्रेस नेता को कर्ज जल्दी चुकाने की चेतावनी दी थी. साथ ही एक करोड़ रुपये नहीं जमा करने पर कुर्की की बात कही थी.
पुलिस मुख्यालय के आलाधिकारियों द्वारा बताया जा रहा है कि एसटीएफ टीम को आरोपी के बैंक से जुड़ी जानकारी मिलने के बाद लूट की रकम दिल्ली में तलाश की जा रही है. जांच कर रही एसटीएफ टीम को शक है कि आरोपी कांग्रेस नेता अनुपम शर्मा ने अपने बैंक के कर्ज व कुर्की कार्रवाई से बचने के लिए ही लूटकांड को अंजाम दिया होगा. लेकिन अबतक लूट की रकम दिल्ली के बैंकों में नहीं पहुंची है. हालांकि इस बात की पुष्टि भी अबतक नहीं हुई है कि लूटकांड को बैंक का कर्ज चुकाने के लिए ही अंजाम दिया गया था.
पढ़ें- पर्यावरण संरक्षण की अनोखी पहल, क्या देखी है आपने ऐसी कबाड़ से कलाकारी
रकम बरामद न होने पर चार्जशीट तैयार होगी
करोड़ों की रकम बरामद न होने पर एसटीएफ घटनाक्रम की चार्जशीट कोर्ट में दाखिल कर सकती है. पुलिस मुख्यालय के आलाधिकारियों के मुताबिक रकम बरामद न होने पर भी लूट को अंजाम देना, सरकारी पद व संसाधनों का गलत इस्तेमाल करना और अपहरण जैसे गंभीर अपराध के मौजूद सबूत के आधार पर चार्जशीट दाखिल कर कानूनी कार्रवाई पूरी की जाएगी.
डीजीपी अनिल कुमार रतूड़ी ने बताया कि ये गंभीर घटना है इसलिए तीनों पुलिसकर्मियों को जेल भेजा गया है. एसटीएफ इस मामले पर निष्पक्ष जांच कर रही है. दोषियों को जेल भेजा जा चुका है और आने वाले समय में विवेचना पूरी होने के बाद मामले में सख्त से सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.