नरेंद्र नगर/ टिहरी गढ़वाल: जिले में आए दिन बंदरों का आतंक बढ़ता जा रहा है. बंदरों से होने वाली दुर्घटनाएं व घर में फ्रिज से खाने की चीजें निकाल कर खाने से लोगों की मुसीबतें बढ़ रही हैं. इन बढ़ती घटनाओं को देखते हुए नगर पालिका परिषद नरेंद्र नगर ने बंदरों को पकड़ने के लिए मथुरा से टीम बुलाई है.
बता दें कि बंदरों के आतंक को काबू करने के लिए मथुरा से आई टीम ने बंदर पकड़ने का कार्य शुरू कर दिया है. जिसमें टीम ने अभी तक जिले से 66 बंदरों को पकड़ा लिया है. टीम ने बताया कि अब उन्हें बंदर पकड़ने में बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.
यह भी पढ़ें: जयपुर फुट गांधीवादी इंजीनियरिंग का बेहतरीन उदाहरण
दरअसल, पालिका परिषद की गाड़ी को बंदरों ने पहचान लिया है. जिससे वह उनके लगाए पिंजरों को देखकर ही भाग जाते हैं. वैसे तो अभी तक पकड़े गए बंदरों को चिड़ियापुर स्थित बाड़े में रखा जा रहा है. नगर पालिका अध्यक्ष राजेंद्र विक्रम सिंह पंवार ने बताया गया कि बंदर पकड़ने का कार्य लगातार जारी है. कुछ स्थानीय लोगों के सहयोग न करने से बंदर पकड़ने में मुश्किलें आ रही हैं.
यह भी पढ़ें: स्टिंग मामले में रेखा आर्य ने ली हरीश रावत पर चुटकी, कहा- जैसी करनी वैसी भरनी
लोगों ने अपनी छतों पर बंदरों को पकड़ने वाले जाल को लगाने से मना किया है. इस वजह से बंदर पकड़ने में असुविधा हो रही है. नगर में बंदरों की बढ़ती संख्या व आतंक को देखते हुए स्कूल जाते बच्चों व मार्केट से घर तक सामान लाने में लोगों को बंदरों का डर लगा रहता है. वन विभाग की ओर से बंदरों की समस्या से कोई निपटारा नहीं किया जा रहा है. फिलहाल, नगर पालिका परिषद लोगों को बंदरों से राहत के लिए कार्य कर रही है.