ETV Bharat / state

छाम मैंडखाल मार्ग पर वाहन का स्टीयरिंग फेल, बड़ा हादसा टला, घंटों तक फंसे रहे यात्री - टिहरी में दूध की गाड़ी टकराई

Tehri Vehicle Steering Fail टिहरी में पहले ही ऋषिकेश गंगोत्री हाईवे स्यांसू के पास भूस्खलन से बंद है. ऐसे में वाहनों को छाम मैंडखाल मार्ग से भेजा जा रहा है, लेकिन आज यह मार्ग भी कई घटों तक बंद रहा. मार्ग बंद होने की वजह वाहन का स्टीयरिंग फेल होना था. जहां दूध वाहन का स्टीयरिंग फेल हो गया और पहाड़ी से टकरा गई. जिससे घंटों तक यात्री फंसे रहे.

People Facing Problem Due to Vehicle Steering failure
छाम मैंडखाल मार्ग पर लगा जाम
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 31, 2023, 7:23 PM IST

टिहरीः छाम मैंडखाल मोटर मार्ग पर आज बड़ा हादसा टल गया. जहां साणौं के पास दूध की गाड़ी का स्टीयरिंग फेल हो गया. जिससे गाड़ी पहाड़ी से टकरा गई. गनीमत रही कि वाहन चालक की जान बच गई. वहीं, इस हादसे के बाद छाम मैंडखाल मार्ग बाधित हो गया. जिससे यातायात करीब चार घंटे तक ठप रहा.

बता दें कि ऋषिकेश गंगोत्री हाईवे स्यांसू के पास भूस्खलन के कारण बंद है. ऐसे में छाम मैंडखाल रोड को वैकल्पिक मार्ग के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है, लेकिन आज हादसे के बाद मार्ग बंद होने से चारधाम जाने वाले यात्री और सेना के वाहन फंसे रहे.

People Facing Problem Due to Vehicle Steering failure
यात्रियों की हुई फजीहत

जानकारी के मुताबिक, स्यांसू में भूस्खलन से गंगोत्री हाईवे बंद होने के कारण दूध का वाहन वाया मैंडखाल से होकर आ रहा था. तभी साणौं के पास वाहन का स्टीयरिंग फेल हो गया. जिससे वाहन पहाड़ी से टकरा गया. सिंगल लेन मार्ग होने की वजह से आवाजाही ठप हो गई.
ये भी पढ़ेंः ऋषिकेश गंगोत्री हाईवे पर अचानक गिरा मलबा, बाल-बाल बचा बाइक सवार, देखिए खौफनाक वीडियो

वहीं, मार्ग बंद होने से स्थानीय लोग समेत बाईपास से जा रहे यात्री, सेना के वाहन, गैस सप्लाई वाहन भी चार घंटे तक फंसे रहे. घटना के बाद लोगों ने इसकी सूचना प्रशासन और लोक निर्माण विभाग को दी. सूचना मिलते के काफी देर बाद भी प्रशासन और लोनिवि चंबा के कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे. जिससे यात्रियों और स्थानीय लोगों का पारा चढ़ गया.

People Facing Problem Due to Vehicle Steering failure
छाम मैंडखाल मार्ग पर लगा जाम

कुछ यात्री जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ नाराज नजर आए. उनका कहना था कि वो भूखे प्यासे ही फंसे हैं, लेकिन कोई सड़क खोलने नहीं पहुंचा. उधर, काफी देर बाद स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने ऑलवेदर रोड निर्माण कंपनी का लोडर मशीन मौके पर भेजा. तब जाकर मार्ग खुल पाया. वहीं, यात्रियों का कहना था कि उत्तराखंड की जनता मददगार हैं.

टिहरीः छाम मैंडखाल मोटर मार्ग पर आज बड़ा हादसा टल गया. जहां साणौं के पास दूध की गाड़ी का स्टीयरिंग फेल हो गया. जिससे गाड़ी पहाड़ी से टकरा गई. गनीमत रही कि वाहन चालक की जान बच गई. वहीं, इस हादसे के बाद छाम मैंडखाल मार्ग बाधित हो गया. जिससे यातायात करीब चार घंटे तक ठप रहा.

बता दें कि ऋषिकेश गंगोत्री हाईवे स्यांसू के पास भूस्खलन के कारण बंद है. ऐसे में छाम मैंडखाल रोड को वैकल्पिक मार्ग के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है, लेकिन आज हादसे के बाद मार्ग बंद होने से चारधाम जाने वाले यात्री और सेना के वाहन फंसे रहे.

People Facing Problem Due to Vehicle Steering failure
यात्रियों की हुई फजीहत

जानकारी के मुताबिक, स्यांसू में भूस्खलन से गंगोत्री हाईवे बंद होने के कारण दूध का वाहन वाया मैंडखाल से होकर आ रहा था. तभी साणौं के पास वाहन का स्टीयरिंग फेल हो गया. जिससे वाहन पहाड़ी से टकरा गया. सिंगल लेन मार्ग होने की वजह से आवाजाही ठप हो गई.
ये भी पढ़ेंः ऋषिकेश गंगोत्री हाईवे पर अचानक गिरा मलबा, बाल-बाल बचा बाइक सवार, देखिए खौफनाक वीडियो

वहीं, मार्ग बंद होने से स्थानीय लोग समेत बाईपास से जा रहे यात्री, सेना के वाहन, गैस सप्लाई वाहन भी चार घंटे तक फंसे रहे. घटना के बाद लोगों ने इसकी सूचना प्रशासन और लोक निर्माण विभाग को दी. सूचना मिलते के काफी देर बाद भी प्रशासन और लोनिवि चंबा के कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे. जिससे यात्रियों और स्थानीय लोगों का पारा चढ़ गया.

People Facing Problem Due to Vehicle Steering failure
छाम मैंडखाल मार्ग पर लगा जाम

कुछ यात्री जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ नाराज नजर आए. उनका कहना था कि वो भूखे प्यासे ही फंसे हैं, लेकिन कोई सड़क खोलने नहीं पहुंचा. उधर, काफी देर बाद स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने ऑलवेदर रोड निर्माण कंपनी का लोडर मशीन मौके पर भेजा. तब जाकर मार्ग खुल पाया. वहीं, यात्रियों का कहना था कि उत्तराखंड की जनता मददगार हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.