टिहरीः छाम मैंडखाल मोटर मार्ग पर आज बड़ा हादसा टल गया. जहां साणौं के पास दूध की गाड़ी का स्टीयरिंग फेल हो गया. जिससे गाड़ी पहाड़ी से टकरा गई. गनीमत रही कि वाहन चालक की जान बच गई. वहीं, इस हादसे के बाद छाम मैंडखाल मार्ग बाधित हो गया. जिससे यातायात करीब चार घंटे तक ठप रहा.
बता दें कि ऋषिकेश गंगोत्री हाईवे स्यांसू के पास भूस्खलन के कारण बंद है. ऐसे में छाम मैंडखाल रोड को वैकल्पिक मार्ग के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है, लेकिन आज हादसे के बाद मार्ग बंद होने से चारधाम जाने वाले यात्री और सेना के वाहन फंसे रहे.
जानकारी के मुताबिक, स्यांसू में भूस्खलन से गंगोत्री हाईवे बंद होने के कारण दूध का वाहन वाया मैंडखाल से होकर आ रहा था. तभी साणौं के पास वाहन का स्टीयरिंग फेल हो गया. जिससे वाहन पहाड़ी से टकरा गया. सिंगल लेन मार्ग होने की वजह से आवाजाही ठप हो गई.
ये भी पढ़ेंः ऋषिकेश गंगोत्री हाईवे पर अचानक गिरा मलबा, बाल-बाल बचा बाइक सवार, देखिए खौफनाक वीडियो
वहीं, मार्ग बंद होने से स्थानीय लोग समेत बाईपास से जा रहे यात्री, सेना के वाहन, गैस सप्लाई वाहन भी चार घंटे तक फंसे रहे. घटना के बाद लोगों ने इसकी सूचना प्रशासन और लोक निर्माण विभाग को दी. सूचना मिलते के काफी देर बाद भी प्रशासन और लोनिवि चंबा के कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे. जिससे यात्रियों और स्थानीय लोगों का पारा चढ़ गया.
कुछ यात्री जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ नाराज नजर आए. उनका कहना था कि वो भूखे प्यासे ही फंसे हैं, लेकिन कोई सड़क खोलने नहीं पहुंचा. उधर, काफी देर बाद स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने ऑलवेदर रोड निर्माण कंपनी का लोडर मशीन मौके पर भेजा. तब जाकर मार्ग खुल पाया. वहीं, यात्रियों का कहना था कि उत्तराखंड की जनता मददगार हैं.