ETV Bharat / state

मातम में तब्दील हुई शादी की खुशियां, कार खाई में गिरने से 1 की मौत, 4 घायल - चार यात्री घायलट

धनौल्टी में एक बेकाबू कार 150 मीटर गहरी खाई में गिर गई. हादसे में एक यात्री की मौत हो गई, जबकि 4 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. बताया जा रहा है कि कार सवार चंडीगढ़ से अपनी लड़की की शादी के लिए अपने गांव तिलपड़ गमरी आ रहे थे.

फाइल फोटो
author img

By

Published : May 28, 2019, 12:02 PM IST

Updated : May 28, 2019, 12:10 PM IST

धनौल्टी: भवान-सुवाखोली मोटर मार्ग पर चंडीगढ़ से धरासू तिलपड़ आ रही एक कार अनियंत्रित होकर करीब गहरी खाई में जा गिरी. इस हादसे में एक यात्री की मौत हो गई है, जबकि चार यात्री गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. सभी घायलों का हायर सेंटर दून में इलाज चल रहा है. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

पढ़ें- मेडिकल छात्रा ने प्रोफेसर पर लगाया छेड़छाड़ का आरोप, कॉलेज प्रशासन ने शुरू की जांच

बता दें, कार सवार चंडीगढ़ से अपनी लड़की की शादी के लिए अपने गांव तिलपड़ गमरी आ रहे थे. तभी सुवाखोली मोटर मार्ग पर कार बेकाबू होकर 150 मीटर गहरी खाई में जा गिरी. हादसे में एक सभी यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए. कार के खाई में गिरने की सूचना पर स्थानीय निवासियों ने सभी घायलों को खाई से रेस्क्यू कर चिन्यालीसौड़ सीएचसी ले जाया गया. इस दौरान रतन माला नाम की महिला की मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना तहसील प्रशासन कंडीसौड़ को दी.

घायलों को स्थिति को देखते हुए चिन्यालीसौड़ सीएचसी के डॉक्टरों ने सभी घायलों को हायर सेंटर दून रेफर कर दिया है. इस दौरान करने वाली बात ये रही कि सभी घायलों को एक निजी वाहन से अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन 108 एंबुलेंस मौके पर नहीं पहुंची. इस बारे में जब 108 कंडीसौड़ के चालक से पूछा गया तो उसने गाड़ी के दुर्घटना ग्रस्त होने की बात कही. सभी घायलों के नाम इंद्रदेव नौटियाल, रुक्कमणी देवी, मधु और शालिनी हैं.

धनौल्टी: भवान-सुवाखोली मोटर मार्ग पर चंडीगढ़ से धरासू तिलपड़ आ रही एक कार अनियंत्रित होकर करीब गहरी खाई में जा गिरी. इस हादसे में एक यात्री की मौत हो गई है, जबकि चार यात्री गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. सभी घायलों का हायर सेंटर दून में इलाज चल रहा है. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

पढ़ें- मेडिकल छात्रा ने प्रोफेसर पर लगाया छेड़छाड़ का आरोप, कॉलेज प्रशासन ने शुरू की जांच

बता दें, कार सवार चंडीगढ़ से अपनी लड़की की शादी के लिए अपने गांव तिलपड़ गमरी आ रहे थे. तभी सुवाखोली मोटर मार्ग पर कार बेकाबू होकर 150 मीटर गहरी खाई में जा गिरी. हादसे में एक सभी यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए. कार के खाई में गिरने की सूचना पर स्थानीय निवासियों ने सभी घायलों को खाई से रेस्क्यू कर चिन्यालीसौड़ सीएचसी ले जाया गया. इस दौरान रतन माला नाम की महिला की मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना तहसील प्रशासन कंडीसौड़ को दी.

घायलों को स्थिति को देखते हुए चिन्यालीसौड़ सीएचसी के डॉक्टरों ने सभी घायलों को हायर सेंटर दून रेफर कर दिया है. इस दौरान करने वाली बात ये रही कि सभी घायलों को एक निजी वाहन से अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन 108 एंबुलेंस मौके पर नहीं पहुंची. इस बारे में जब 108 कंडीसौड़ के चालक से पूछा गया तो उसने गाड़ी के दुर्घटना ग्रस्त होने की बात कही. सभी घायलों के नाम इंद्रदेव नौटियाल, रुक्कमणी देवी, मधु और शालिनी हैं.

स्लग -नगर भवन सुवाखोली मोटर मार्ग पर मारुति खाई में गिरी एक की मौत चार घायल

एंकर -नगुन -भवान-सुवाखोली -मोटर मार्ग पर चंडीगढ़ से धरासू तिलपड़ प आ रही मारुतिगाड़ी  CH01 T 9851 बिकोल गांव के पास अनियंत्रित होकर  लगभग  150 मीटर गहरी खाई में गिर गई स्थानीय लोगों के द्वारा घायलों को खाई से निकाला गया एवं तहसील प्रशासन कण्डीसौड़ को सूचना दी सूचना पाकर मौके पर पहुंचे तहसीलदार कण्डीसौड़  व स्थानीय लोगों के द्वारा घायलों को सी एच सी चिन्यालीसौड़ ले जाया गया जहां पर रतन माला w/oभोला दत्त( 76 वर्ष )की  उपचार के दौरान मौत हो गई अन्य चार घायलों की स्थिति को गंभीर देखते हुए उन्हें हायर सेंटर दून रैफर किया गया बताया जा रहा है कि कार सवार चंडीगढ़ से  अपनी लड़की की शादी के लिए अपने  गाँव धरासू के पास तिलपड़  गमरी गाड़ आ रहे थे  
   
दूरभाष पर हुई वार्ता के सम्बन्ध मे जब मौके पर मौजूद राजस्व निरीक्षक से निजि वाहन के द्वारा घायलो को अस्पताल ले जाने के सम्बन्ध मे पूछा गया तो उनके द्वारा बताया गया कि 108 कण्डीसौड़ के चालक से फोन पर गाड़ी दुर्घनाग्रस्त होने की सूचना दी गई लेकिन चालक के द्वारा  आफिस से फोन आने तक मौके पर न जाने की बात की गई

सूची
1-इन्द्रदेव नौटियाल पुत्र भोला दत्त उम्र 50 बर्ष (चालक) घायल
4-रूक्कमणी देवी पत्नी इन्द्रदेव नौटियाल (48)घायल
3-मधु पुत्री इन्दरदेव( 21)घायल
4-शालिनी पुत्री भगवती प्रसाद अवस्थी घायल
5-रतनमाला पत्नी भोलादत्त( 76) उपचार के दौरान मौत
Last Updated : May 28, 2019, 12:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.