टिहरी: जिला सत्र न्यायाधीश ने अगामी 13 मई को राष्ट्रीय लोक अदालत में शामिल होने की अपील की है. टिहरी में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा 13 मई 2023 को शनिवार के दिन राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है. इसमें कई प्रकार के वादों का निस्तारण किया जाएगा.
जिला एवं सत्र न्यायाधीश योगेश कुमार गुप्ता ने बताया कि 13 मई 2023 को नई टिहरी मुख्यालय में जिला स्तरीय न्यायालय एवं वाह्य तहसील स्तरीय न्यायालय में राष्ट्रीय लोक अदालत में समस्याओं का समाधान किया जाएगा. इनमें फौजदारी के शमनीय मामले, धारा 138 एनआई एक्ट से संबंधित मामले, धन वसूली से संबंधित मामले, मोटर दुर्घटना प्रतिकर वाद, श्रमिक एवं रोजगार विभाग से संबंधित मामले, विद्युत एवं जल बिलों और अन्य बिलों के भुगतान के मामले, वैवाहिक विवादों के मामले, तलाक संबंधित, भूमि अर्जन के मामले, वेतन भत्ता एवं सेवानिवृत्त के लाभों से संबंधित मामले, राजस्व बाद मामले, अन्य दीवानी किराया सुविधा अधिकार मामले सुने जाएंगे जो सुलह समझौते के आधार पर निस्तारित हो सकें.
जिला एवं सत्र न्यायाधीश योगेश कुमार गुप्ता बताया ने सभी लोगों से अपील की है कि जो भी व्यक्ति अपने मामले को राष्ट्रीय लोक अदालत में निस्तारित करवाना चाहते हैं, वह 12 मई 2023 तक किसी भी कार्य दिवस में संबंधित न्यायालय में स्वयं या अधिवक्ता के माध्यम से प्रार्थना पत्र देकर अपने मामले को नियत करवाएं तथा अपने मामले का निस्तारण राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से करवा कर राष्ट्रीय लोक अदालत का लाभ उठाएं.
ये भी पढ़ें: चंदन वाली दरगाह हटाने के विरोध को शादाब शम्स ने बताया प्रायोजित, बोले- 'सही को छेड़ेंगे नहीं, गलत को छोड़ेंगे नहीं'
जिला सत्र न्यायाधीश योगेश गुप्ता ने बताया कि इस लोक अदालत में वादों का निपटान, तत्काल समस्याओं का निपटारा किया जाता है. साथ ही लंबे समय से चल रहे वादों को एक ही दिन में आमने-सामने समस्याओं को तत्काल सुना जाता है, जिससे किसी भी तरह की समस्याएं उत्पन्न नहीं होती हैं. यह राष्ट्रीय लोक अदालत 13 मई 2023 शनिवार को प्रातः 10:00 बजे से शाम को 5:00 बजे तक आयोजित की जाएगी. इसमें सभी लोग अपने वादों का निपटारा करवा सकते हैं.