ETV Bharat / state

चंबा में 10 किमी सड़क कटिंग में लग गए साढ़े तीन साल, बागी-मठियाण गांव के लोग परेशान

पीएमजीएसवाई की लेतलतीफी का एक नजारा चंबा में देखने को मिल रहा है. जहां 10 किलोमीटर सड़क निर्माण में साढ़े तीन साल लग गए. अब जाकर बमुश्किल बागी और मठियाण गांव में मोटर मार्ग की कटिंग तो हो गयी, लेकिन सड़क निर्माण का काम पूरा नहीं हो पाया है. जिससे ग्रामीणों में भारी नाराजगी है.

Mathian village road cutting
मठियाण गांव में सड़क
author img

By

Published : Jun 11, 2022, 12:16 PM IST

Updated : Jun 17, 2022, 1:05 PM IST

टिहरीः प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना यानी पीएमजीएसवाई (PMGSY) की लेतलतीफी चंबा ब्लॉक के बागी और मठियाण गांव के 600 से ज्यादा परिवारों को भारी पड़ रही है. गांव के लिए स्वीकृत नागणी-बागी-मठियाण गांव की सड़क का निर्माण कार्य साढ़े तीन साल बाद भी पूरा नहीं हो पाया है. इतना ही नहीं सड़क कटिंग से ग्रामीणों के खेत मलबे से पट गए हैं. जिस कारण ग्रामीण खेती भी नहीं कर पा रहे हैं. साथ ही पैदल रास्ते और जल स्त्रोत भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं. वहीं, ग्रामीणों ने कार्यदायी संस्था से जल्द सड़क निर्माण का काम पूरा करने की मांग की है.

बता दें कि चंबा ब्लॉक के नागणी-बागी-मठियाण गांव तक करीब 10 किमी सड़क निर्माण का कार्य सरकार ने पीएमजीएसवाई चंबा खंड को दिया था. इसके लिए सरकार ने 6 करोड़ 68 लाख रुपए की धनराशि स्वीकृत की थी. विभाग ने नवंबर 2018 में निर्माण कार्य शुरू किया था, लेकिन साढ़े 3 साल से ज्यादा का समय बीतने पर भी कार्य पूरा नहीं हो पाया है. विभाग ने जैसे-तैसे इसी माह कटिंग तो पूरी कर दी, लेकिन मार्ग पर सुरक्षा दीवार, पैराफिट, डामरीकरण का कार्य नहीं हो पाया है.

ये भी पढ़ेंः PMGSY की डेडलाइन तय, अधर में लटक सकता है उत्तराखंड में 800 सड़कों का निर्माण

आलम ये है कि नागणी से बागी गांव तक पूर्व में ही लोनिवि ने करीब साढ़े 5 किमी कच्ची सड़क काट रखी थी. जिसकी गुणवत्ता बहुत खराब थी. जिसके बाद ग्रामीणों की मांग पर यहां तक का अपग्रेडेशन और आगे मठियाण गांव के लिए निर्माण कार्य की जिम्मेदारी पीएमजीएसवाई को सौंपी थी, लेकिन कछुआ गति से काम किया जा रहा है. जिसके चलते ग्रामीण आधी-अधूरी कटिंग की गई सड़क पर जान जोखिम में डालकर आवागमन कर रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः भू माफिया ने वन भूमि पर बिना अनुमति के काट डाली सड़क, मुकदमा दर्ज

मठियाण गांव के प्रधान परमानंद मैठाणी, सुरेंद्र मैठाणी, शिव प्रसाद आदि का कहना है कि कई बार विभाग को लिखित, मौखिक रूप से कार्य पूरा करने को कहा गया है. यहां तक कि डीएम के जनता दर्शन कार्यक्रम में भी शिकायत की गई. प्रधान ने बताया कि विभाग गैर जिम्मेदाराना तरीके से मलबा डंप कर रहा है. मलबा, पत्थर नीचे खेतों में जमा हो गये हैं, जिससे खेती चौपट हो गई. सिंचाई नहरें, पेयजल स्रोत और रास्ते भी क्षतिग्रस्त हो चुके हैं. उन्होंने विभाग से खेतों से मलबा हटाने और रास्तों को ठीक करने की मांग की है. साथ ही चेतावनी देते हुए कहा कि जल्द निर्माण कार्य पूरा नहीं हुआ तो वो आंदोलन को बाध्य हो जाएंगे.

नागणी-बागी-मठियाण गांव में कटिंग का कार्य पूरा हो गया है. बागी गांव तक डामरीकरण भी कर दिया है. आगे मठियाण गांव के लिए सुधारीकरण और डामरीकरण की प्रक्रिया जल्द कराई जाएगी. कार्य का पुनरीक्षित आगणन भी भेजा है. उम्मीद है कि जल्द धनराशि मिलेगी. आगामी 30 सितंबर तक मोटर मार्ग का कार्य पूरा किया जाएगा. -जतेश कुमार, ईई, पीएमजीएसवाई चंबा.

टिहरीः प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना यानी पीएमजीएसवाई (PMGSY) की लेतलतीफी चंबा ब्लॉक के बागी और मठियाण गांव के 600 से ज्यादा परिवारों को भारी पड़ रही है. गांव के लिए स्वीकृत नागणी-बागी-मठियाण गांव की सड़क का निर्माण कार्य साढ़े तीन साल बाद भी पूरा नहीं हो पाया है. इतना ही नहीं सड़क कटिंग से ग्रामीणों के खेत मलबे से पट गए हैं. जिस कारण ग्रामीण खेती भी नहीं कर पा रहे हैं. साथ ही पैदल रास्ते और जल स्त्रोत भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं. वहीं, ग्रामीणों ने कार्यदायी संस्था से जल्द सड़क निर्माण का काम पूरा करने की मांग की है.

बता दें कि चंबा ब्लॉक के नागणी-बागी-मठियाण गांव तक करीब 10 किमी सड़क निर्माण का कार्य सरकार ने पीएमजीएसवाई चंबा खंड को दिया था. इसके लिए सरकार ने 6 करोड़ 68 लाख रुपए की धनराशि स्वीकृत की थी. विभाग ने नवंबर 2018 में निर्माण कार्य शुरू किया था, लेकिन साढ़े 3 साल से ज्यादा का समय बीतने पर भी कार्य पूरा नहीं हो पाया है. विभाग ने जैसे-तैसे इसी माह कटिंग तो पूरी कर दी, लेकिन मार्ग पर सुरक्षा दीवार, पैराफिट, डामरीकरण का कार्य नहीं हो पाया है.

ये भी पढ़ेंः PMGSY की डेडलाइन तय, अधर में लटक सकता है उत्तराखंड में 800 सड़कों का निर्माण

आलम ये है कि नागणी से बागी गांव तक पूर्व में ही लोनिवि ने करीब साढ़े 5 किमी कच्ची सड़क काट रखी थी. जिसकी गुणवत्ता बहुत खराब थी. जिसके बाद ग्रामीणों की मांग पर यहां तक का अपग्रेडेशन और आगे मठियाण गांव के लिए निर्माण कार्य की जिम्मेदारी पीएमजीएसवाई को सौंपी थी, लेकिन कछुआ गति से काम किया जा रहा है. जिसके चलते ग्रामीण आधी-अधूरी कटिंग की गई सड़क पर जान जोखिम में डालकर आवागमन कर रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः भू माफिया ने वन भूमि पर बिना अनुमति के काट डाली सड़क, मुकदमा दर्ज

मठियाण गांव के प्रधान परमानंद मैठाणी, सुरेंद्र मैठाणी, शिव प्रसाद आदि का कहना है कि कई बार विभाग को लिखित, मौखिक रूप से कार्य पूरा करने को कहा गया है. यहां तक कि डीएम के जनता दर्शन कार्यक्रम में भी शिकायत की गई. प्रधान ने बताया कि विभाग गैर जिम्मेदाराना तरीके से मलबा डंप कर रहा है. मलबा, पत्थर नीचे खेतों में जमा हो गये हैं, जिससे खेती चौपट हो गई. सिंचाई नहरें, पेयजल स्रोत और रास्ते भी क्षतिग्रस्त हो चुके हैं. उन्होंने विभाग से खेतों से मलबा हटाने और रास्तों को ठीक करने की मांग की है. साथ ही चेतावनी देते हुए कहा कि जल्द निर्माण कार्य पूरा नहीं हुआ तो वो आंदोलन को बाध्य हो जाएंगे.

नागणी-बागी-मठियाण गांव में कटिंग का कार्य पूरा हो गया है. बागी गांव तक डामरीकरण भी कर दिया है. आगे मठियाण गांव के लिए सुधारीकरण और डामरीकरण की प्रक्रिया जल्द कराई जाएगी. कार्य का पुनरीक्षित आगणन भी भेजा है. उम्मीद है कि जल्द धनराशि मिलेगी. आगामी 30 सितंबर तक मोटर मार्ग का कार्य पूरा किया जाएगा. -जतेश कुमार, ईई, पीएमजीएसवाई चंबा.

Last Updated : Jun 17, 2022, 1:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.