टिहरी: दिल्ली-यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के अगलाड़ नदी पर बने पुल की लोहे की प्लेट क्षतिग्रस्त हो गई है. जिस कारण पुल पर पिछले दो दिनों से वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है. इस पुल की मरम्मत की जा रही है. इसके कारण वाहनों का संचालन पुराने आरसीसी पुल से हो रहा है, जिससे आवागमन जोखिम भरा बना है.
बता दें कि, दिल्ली-यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 123/507 अगलाड़ पुल नदी पर वर्ष 2017 में अस्थाई वैली लोहे का पुल 40 लाख की लागत से निर्माण किया गया. पुल पर बनी लोहे के दो प्लेट क्षतिग्रस्त होने व नट बोल्ट टूटने के कारण पुल की मरम्मत का कार्य किया जा रहा है. लेकिन एनएच विभाग बड़कोट द्वारा पुल के मरम्मत कार्य की गति कछुआ से किए जाने से लोगों को पुराने पुल से आवाजाही करनी पड़ रहा है. जिससे खतरा बना हुआ है.
वाहन चालकों का कहना है कि पुल की धीमी गति से मरम्मत चल रही है. जिससे उन्हें पुराने आरसीसी पुल पर जान जोखिम में डालकर सफर करना पड़ रहा है.
पढ़ें: ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे-94 पर भूस्खलन, आवाजाही ठप
एनएच के अधिशासी अभियंता राजेश पंत का कहना है कि अगलाड़ वैली ब्रिज के लिए नेट बोल्ड टूटने पर मरम्मत का कार्य चल रहा है, जो एक सप्ताह के भीतर पूरा कर दिया जाएगा. साथ ही पुल पर वाहनों की आवाजाही सुचारू कर दी जाएगी.