टिहरी: कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने उत्तराखंड में धारा 370 लगाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि राज्य को विशेष आरक्षण मिलना चाहिए. जिससे हिमांचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर की तर्ज पर कोई भी बाहरी व्यक्ति उत्तराखंड में जमीन न ले सके. उन्होंने कहा कि सूबे की भौगोलिक परिस्थितियों को देखते हुए ये जरूरी है क्योंकि राज्य की सीमा चीन से लगी हुई है.
दरअसल, बीते बुधवार को पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय टिहरी कांग्रेस कार्यालय पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीट पर सभी राजनीतिक पार्टियों को स्थानीय मुद्दों को ध्यान में रखते हुए चुनाव लड़ना चाहिए. इसी दौरान उपाध्याय ने कहा कि उत्तराखंड की भौगोलिक स्थितियों को देखते हुए यहां अनुच्छेद 370 लगाना चाहिए.
किशोर उपाध्याय कहा कि स्थानीय लोगों के हक-हकूक को बचाए रखना ही लोकसभा चुनाव का ये असल मुद्दा होना चाहिए. साथ ही जंगली जानवरों के हमले में जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों को 25 लाख रुपये का मुआवजा या नौकरी मिलनी चाहिए. वहीं, जंगली जानवरों के द्वारा किसानों की खेती का नुकसान होने पर बाजार मूल्य पर फसल की भरपाई होनी चाहिए.
इनता ही नहीं किशोर उपाध्याय ने कहा कि उत्तराखंड वॉटर बैंक है. जब दिल्ली के मुख्यमंत्री दिल्ली के लोगो को टिहरी बांध का पानी फ्री दे रहे हैं तो उत्तराखंड के लोगों को भी यहां पानी फ्री में मिलना चाहिए. साथ ही उत्तराखंड के प्रत्येक परिवार को 100 यूनिट बिजली और एक गैस सिलेंडर भी मुफ्त दिया जाना चाहिए. प्रदेश की जड़ी बूटियों पर भी स्थानीय लोगों को उनका अधिकार दिया जाना चाहिए.