ETV Bharat / state

धनोल्टीः पूर्वजों की स्मृति में मेधावी छात्रों को किया सम्मानित, पांच सालों से कर रहे प्रोत्साहित - पूर्वजों की स्मृति में मेधावी छात्रों का सम्मान

शिव सिंह बिष्ट राजकीय आदर्श इण्टर कॉलेज छाम में बिष्ट परिवार द्वारा मेधावी छात्रों को छात्रवृत्ति, प्रतीक चिन्ह आदि देकर प्रोत्साहित किया गया.

मेधावी छात्रों
author img

By

Published : Nov 1, 2019, 3:06 PM IST

धनोल्टीः आम तौर पर लोग अपने पूर्वजों की शांति के लिए कुछ न कुछ किया जाता है. लोग श्राद्ध या अन्य कार्यक्रम करते हैं लेकिन इसके विपरीत कुछ लोग कुछ लोग अलग कार्य करते हैं. यही कुछ कर रहे हैं टिहरी जनपद के विकासखंड थौलधार के धरवालगांव निवासी स्वः शिव सिह बिष्ट के पुत्र व पौत्र.ये सभी शिक्षा के क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं. वर्ष 2014 से शिव सिंह बिष्ट राजकीय आदर्श इण्टर कॉलेज छाम में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को छात्रवृत्ति, प्रतीक चिन्ह, प्रशस्ति पत्र, देकर सम्मानित व प्रोत्साहित किया जा रहा है.

मेधावी छात्रों का सम्मान

स्वः शिव सिह बिष्ट के बड़े पुत्र प्रताप सिह बिष्ट 'संघर्ष' राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित एक शिक्षक हैं. स्वयं उनके और अन्य भाइयों द्वारा भी इस पहल में सहयोग किया जा रहा है.

यह भी पढ़ेंः देहरादून: सौंग बांध के डिजाइन को केंद्र से मिली मंजूरी, 1100 करोड़ की लागत से होगा तैयार

इन सभी के द्वारा प्रतिवर्ष यह आयोजन किया जाता है. इसी की प्रेरणा लेकर इस वर्ष प्रताप सिह बिष्ट के पुत्र जयदीप बिष्ट जोकि कम्प्यूटर इंजीनियर हैं. उनके द्वारा दो गरीब कन्याओं को 10,000 हजार रूपये के चेक देकर प्रोत्साहित किया गया.

प्रताप सिह बिष्ट ने बताया कि मां के देहांत के बाद कुछ प्रेरणा ऐसी मिली कि वार्षिक श्राद्ध में भोज कार्यक्रम न करके सभी भाइयों द्वारा इस प्रकार के आयोजन पर विचार करना शुरू किया. विगत पांच वर्षों से कार्यक्रम के द्वारा बच्चों को प्रोत्साहित किया जा रहा है.

धनोल्टीः आम तौर पर लोग अपने पूर्वजों की शांति के लिए कुछ न कुछ किया जाता है. लोग श्राद्ध या अन्य कार्यक्रम करते हैं लेकिन इसके विपरीत कुछ लोग कुछ लोग अलग कार्य करते हैं. यही कुछ कर रहे हैं टिहरी जनपद के विकासखंड थौलधार के धरवालगांव निवासी स्वः शिव सिह बिष्ट के पुत्र व पौत्र.ये सभी शिक्षा के क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं. वर्ष 2014 से शिव सिंह बिष्ट राजकीय आदर्श इण्टर कॉलेज छाम में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को छात्रवृत्ति, प्रतीक चिन्ह, प्रशस्ति पत्र, देकर सम्मानित व प्रोत्साहित किया जा रहा है.

मेधावी छात्रों का सम्मान

स्वः शिव सिह बिष्ट के बड़े पुत्र प्रताप सिह बिष्ट 'संघर्ष' राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित एक शिक्षक हैं. स्वयं उनके और अन्य भाइयों द्वारा भी इस पहल में सहयोग किया जा रहा है.

यह भी पढ़ेंः देहरादून: सौंग बांध के डिजाइन को केंद्र से मिली मंजूरी, 1100 करोड़ की लागत से होगा तैयार

इन सभी के द्वारा प्रतिवर्ष यह आयोजन किया जाता है. इसी की प्रेरणा लेकर इस वर्ष प्रताप सिह बिष्ट के पुत्र जयदीप बिष्ट जोकि कम्प्यूटर इंजीनियर हैं. उनके द्वारा दो गरीब कन्याओं को 10,000 हजार रूपये के चेक देकर प्रोत्साहित किया गया.

प्रताप सिह बिष्ट ने बताया कि मां के देहांत के बाद कुछ प्रेरणा ऐसी मिली कि वार्षिक श्राद्ध में भोज कार्यक्रम न करके सभी भाइयों द्वारा इस प्रकार के आयोजन पर विचार करना शुरू किया. विगत पांच वर्षों से कार्यक्रम के द्वारा बच्चों को प्रोत्साहित किया जा रहा है.

Intro: अनूठी मिशाल पेश कर मेधावी छात्रों को कर रहे प्रोत्साहितBody:स्लग-अनूठी मिशाल कर मेधावी छात्रो का बढा रहे है हौसला

एंकर -कहावत है कि " पूत सपूत को का धन संचय" यानि सुपुत्र के लिए धन संचय कर रखना कोई मयाने नही रखता अगर सही लग्न और कड़ी मेहनत कर व्यक्ति जीवन में सही राह पर चलें तो उसके जीवन में कभी भी धन मयाने नही रखता बल्कि समाज के साथ चलने की प्रेरणा उसे समाज मान सम्मान के रूप में एक आदर्श व्यक्ति के रूप मे देखता है ,
यही कुछ कर दिखा रहें है टिहरी जनपद के विकासखण्ड थौलधार के धरवालगाँव निवासी स्व० शिब सिह बिष्ट के पुत्र व पौत्र जिनके द्वारा बर्ष 2014 से लगातार शिब सिह बिष्ट राजकीय आदर्श इण्टर कालेज छाम में अपनी कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को छात्रवृत्ति ,प्रतीक चिन्ह, प्रशस्ति पत्र, देकर सम्मानित व प्रोत्साहित किया जा रहा है स्व० शिब सिह बिष्ट के बड़े पुत्र प्रताप सिह बिष्ट "संघर्ष"" राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित" एक शिक्षक है दूसरे बेटे कर्नल महिपाल सिह( से०नि०) तीसरे बेटे डा० महिपाल सिह थौथे बेटे भीम सिह शिक्षक है इन सभी के द्वारा प्रतिबर्ष यह आयोजन किया जाता है इसी की प्रेरणा लेकर इस बर्ष प्रताप सिह बिष्ट के पुत्र जयदीप बिष्ट जो कि कम्प्यूटर इंजीनियर है के द्वारा दो गरीब कन्याओं को अपनी तरफ से दस दस हजार रूपये के चेक देकर प्रोत्साहित किया गया
प्रताप सिह बिष्ट ने बताया कि माँ के देहांत के बाद कुछ प्रेरणा ऐसी मिली की बार्षिक श्राद्ध मे भोज कार्यक्रम न कर हम सभी भाईयो के द्वारा इस प्रकार के आयोजन पर विचार कर शुरू किया गया जो कि विगत पाँच बर्षों से लगातार प्रतिबर्ष दिया जा रहा है

बाईट -प्रताप सिह बिष्ट आयोजक
आदिति ( मेधावी छात्रा)




Conclusion:अपने माता पिता की स्मृति में प्रतिबर्ष मेधावी , दिव्यागं छात्रों को कर रहें प्रोत्साहित अब बेटे जयदीप बिष्ट ने भी उठाया बेड़ा प्रतिबर्ष दो गरीब छात्राओं को दस दस हजार की प्रोत्साहित राशि देने की की शुरुआत
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.