ETV Bharat / state

राज दरबार से जनता दरबार तक...देखिये टिहरी लोकसभा सीट का पूरा गुणा-भाग - बीजेपी प्रत्याशी

टिहरी लोकसभा सीट पर मौजूदा समय में बीजेपी की कब्जा है और रानी माला राज्य लक्ष्मी शाह यहां से सांसद हैं.माला राज्यलक्ष्मी शाह उत्तराखंड की पहली महिला लोकसभा सांसद भी हैं. साथी ही वे टिहरी के पूर्व शाही परिवार के वंशज मानवेंद्र शाह की बहू हैं.

टिहरी लोकसभा सीट का पूरा गुणा-भाग
author img

By

Published : Apr 3, 2019, 12:52 AM IST

टिहरी: इस लोकसभा में टिहरी, उत्तरकाशी और देहरादून जनपद की 14 विधानसभाएं आती हैं. ये सीट अन्य लोकसभा सीटों के मुकाबले इसलिए खास है, क्योंकि इसका संबंध सीधे तौर पर टिहरी राजशाही परिवार से जुड़ा है. वो शाही परिवार जिसने कई सालों तक गढ़वाल पर राज किया. आजादी के बाद से इस सीट पर 18 बार वोटिंग हुई है. जिसमें जनता ने 10 बार कांग्रेस को चुना, तो वहीं 7 बार बीजेपी ने यहां अपना कमल खिलाया. टिहरी लोकसभी सीट की राजनीति अमूमन कांग्रेस और बीजेपी के इर्द-गिर्द ही घूमती रही है. आइये आपको बताते हैं कब कौन टिहरी सीट से सासंद रहा.

टिहरी लोकसभा सीट का पूरा गुणा-भाग

पढ़ें- 4 करोड़ की लालच में गवां दिए 25 लाख, लकी ड्रा के नाम पर दिल्ली से विदेशी करते थे ऐसे काम

टिहरी लोकसभा सीट से कब कौन रहा सांसद

साल पार्टी उम्मीदवार
1952 कांग्रेस कमलेंदुमति शाह
1957 कांग्रेस मानवेंद्र शाह
1962 कांग्रेस मानवेंद्र शाह
1967 कांग्रेस मानवेंद्र शाह
1971 कांग्रेस परिपूर्णानंद
1977 जनता दल त्रेपन सिंह नेगी
1980 कांग्रेस त्रेपन सिंह नेगी
1984 कांग्रेस ब्रह्म दत्त
1989 कांग्रेस ब्रह्म दत्त
1991 बीजेपी मानवेंद्र शाह
1991 बीजेपी मानवेंद्र शाह
1996 बीजेपी मानवेंद्र शाह
1998 बीजेपी मानवेंद्र शाह
1999 बीजेपी मानवेंद्र शाह
2004 बीजेपी मानवेंद्र शाह
2007 कांग्रेस विजय बहुगुणा
2009 कांग्रेस विजय बहुगुणा
2012 बीजेपी माला राज्यलक्ष्मी शाह

टिहरी लोकसभा सीट पर मौजूदा समय में बीजेपी की कब्जा है और रानी माला राज्य लक्ष्मी शाह यहां से सांसद हैं.माला राज्यलक्ष्मी शाह उत्तराखंड की पहली महिला लोकसभा सांसद भी हैं. साथी ही वे टिहरी के पूर्व शाही परिवार के वंशज मानवेंद्र शाह की बहू हैं. मानवेंद्र शाह ने टिहरी लोकसभा सीट से कांग्रेस और बीजेपी के टिकट पर आठ बार जीत हासिल की थी.

अब बात करते हैं 2019 के लोकसभा चुनाव में टिहरी संसदीय क्षेत्र की

टिहरी लोकसभा के बड़े चेहरे

माला राज्यलक्ष्मी शाह बीजेपी
प्रीतम सिंह कांग्रेस
गोपलमणि निर्दलीय

इनके अलावा बसपा और 7 अन्य निर्दलीय प्रत्याशी भी चुनावी समर में उतर कर यहां के मुकाबले को और भी रोचक बनाने की जुगत में लगे हैं.

सामाजिक ताना-बाना

तीन जिलों में फैली टिहरी लोकसभा सीट के सामाजिक ताने-बाने की बात करें तो यहां की 62 फीसदी आबादी गांवों में रहती है, जबकि 38 फीसदी शहरी क्षेत्रों में.

जातीय समीकरण
इस संसदीय क्षेत्र में लगभग 40 फीसदी राजपूत, 32 फीसदी ब्राह्मण,17 फीसदी एससी-एसटी, पांच फीसदी मुस्लिम, पांच फीसद गोर्खाली और एक फीसद अन्य मतदाता हैं.

जनसंख्या
इस इलाके में अनुसूचित जाति का आंकड़ा 17.15 प्रतिशत है, जबकि अनुसूचित जनजाति का हिस्सा 5.8 प्रतिशत है

सामान्य 77.05 %
अनुसूचित जाति 17.15 %
अनुसूचित जनजाति 5.8 %

साल 2014 में मतदाता
अब बात करते हैं यहां 2014 में हुए लोकसभा चुनाव की... साल 2014 में टिहरी लोकसभा सीट पर कुल 13 लाख 52 हजार 845 मतदाता थे. जिनमें 7 लाख 12 हजार 39 पुरुष मतदाता जबकि 6 लाख 40 हजार 806 महिला शामिल थी.

2014 में मतदान प्रतिशत
साल 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में इस संसदीय सीट पर 57.38 फीसदी वोट पड़े थे. वहीं, बात 2019 की करे तो यहां कुल मतदाताओं की संख्या 1477532 है. जिसमें महिला मतदाता- 691899, पुरुष मतदाता- 773527, सर्विस वोटर 12057 और थर्ड जेंडर- 49. वहीं, इस बार के चुनाव आयोग ने टिहरी लोकसभा में 927 पोलिंग बूथ बनाएं हैं.

बात अगर टिहरी लोकसभा के मुद्दों की करे तो यहां विस्थापन एक बहुत बड़ा मुद्दा रहा है. टिहरी ऐसी लोकसभा है जहां विकास और विस्थापन साथ-साथ चलते हैं. 2019 के लोकसभा चुनावों में रोजगार, स्वास्थ्य, शिक्षा ये वे जरूरी मुद्दे हैं जिन पर प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला हो सकता है.

सियासी समीकरण
तमाम सियासी समीकरणों को देखते हुए कहा जा सकता है कि इस बार टिहरी लोकसभा हॉट सीट साबित हो सकती है. यहां एक ओर जहां रानी अपनी सियासी सत्ता बचाने के लिए मैदान में हैं तो वहीं दूसरी ओर विरासत में राजनीति का ककहरा सीख कर आए प्रीतम सिंह हैं जो कि रानी के गढ़ में सेंध लगाने के मंसूबे से चुनावी मैदान में हैं. तो कथावाचक गोपाल मणि के साथ अन्य निर्दलीय भी इस सीट के समीकरणों को और रोचक बना रहे हैं. ऐेसे में देखना दिलचस्प होगा कि राजघराने वाली इस सीट पर जनता किसे जीत आशार्वाद देकर सत्ता के सिंहासन पर बिठाती है.

वोट अपील- दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र एक बार फिर अपनी सरकार चुनने जा रहा है. ईटीवी भारत देश के हर वयस्क नागरिक से लोकतंत्र के इस पर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील करता है. हर समस्या का हल आपके हाथ में हैं....इसलिए, जागरुक बने-मतदान करें

ऐसे ही रोचक खबरों के लिए बन रहे ईटीवी भारत के साथ.. अगर आपको ये वीडियो पसंद आया तो लाइक और शेयर करें

टिहरी: इस लोकसभा में टिहरी, उत्तरकाशी और देहरादून जनपद की 14 विधानसभाएं आती हैं. ये सीट अन्य लोकसभा सीटों के मुकाबले इसलिए खास है, क्योंकि इसका संबंध सीधे तौर पर टिहरी राजशाही परिवार से जुड़ा है. वो शाही परिवार जिसने कई सालों तक गढ़वाल पर राज किया. आजादी के बाद से इस सीट पर 18 बार वोटिंग हुई है. जिसमें जनता ने 10 बार कांग्रेस को चुना, तो वहीं 7 बार बीजेपी ने यहां अपना कमल खिलाया. टिहरी लोकसभी सीट की राजनीति अमूमन कांग्रेस और बीजेपी के इर्द-गिर्द ही घूमती रही है. आइये आपको बताते हैं कब कौन टिहरी सीट से सासंद रहा.

टिहरी लोकसभा सीट का पूरा गुणा-भाग

पढ़ें- 4 करोड़ की लालच में गवां दिए 25 लाख, लकी ड्रा के नाम पर दिल्ली से विदेशी करते थे ऐसे काम

टिहरी लोकसभा सीट से कब कौन रहा सांसद

साल पार्टी उम्मीदवार
1952 कांग्रेस कमलेंदुमति शाह
1957 कांग्रेस मानवेंद्र शाह
1962 कांग्रेस मानवेंद्र शाह
1967 कांग्रेस मानवेंद्र शाह
1971 कांग्रेस परिपूर्णानंद
1977 जनता दल त्रेपन सिंह नेगी
1980 कांग्रेस त्रेपन सिंह नेगी
1984 कांग्रेस ब्रह्म दत्त
1989 कांग्रेस ब्रह्म दत्त
1991 बीजेपी मानवेंद्र शाह
1991 बीजेपी मानवेंद्र शाह
1996 बीजेपी मानवेंद्र शाह
1998 बीजेपी मानवेंद्र शाह
1999 बीजेपी मानवेंद्र शाह
2004 बीजेपी मानवेंद्र शाह
2007 कांग्रेस विजय बहुगुणा
2009 कांग्रेस विजय बहुगुणा
2012 बीजेपी माला राज्यलक्ष्मी शाह

टिहरी लोकसभा सीट पर मौजूदा समय में बीजेपी की कब्जा है और रानी माला राज्य लक्ष्मी शाह यहां से सांसद हैं.माला राज्यलक्ष्मी शाह उत्तराखंड की पहली महिला लोकसभा सांसद भी हैं. साथी ही वे टिहरी के पूर्व शाही परिवार के वंशज मानवेंद्र शाह की बहू हैं. मानवेंद्र शाह ने टिहरी लोकसभा सीट से कांग्रेस और बीजेपी के टिकट पर आठ बार जीत हासिल की थी.

अब बात करते हैं 2019 के लोकसभा चुनाव में टिहरी संसदीय क्षेत्र की

टिहरी लोकसभा के बड़े चेहरे

माला राज्यलक्ष्मी शाह बीजेपी
प्रीतम सिंह कांग्रेस
गोपलमणि निर्दलीय

इनके अलावा बसपा और 7 अन्य निर्दलीय प्रत्याशी भी चुनावी समर में उतर कर यहां के मुकाबले को और भी रोचक बनाने की जुगत में लगे हैं.

सामाजिक ताना-बाना

तीन जिलों में फैली टिहरी लोकसभा सीट के सामाजिक ताने-बाने की बात करें तो यहां की 62 फीसदी आबादी गांवों में रहती है, जबकि 38 फीसदी शहरी क्षेत्रों में.

जातीय समीकरण
इस संसदीय क्षेत्र में लगभग 40 फीसदी राजपूत, 32 फीसदी ब्राह्मण,17 फीसदी एससी-एसटी, पांच फीसदी मुस्लिम, पांच फीसद गोर्खाली और एक फीसद अन्य मतदाता हैं.

जनसंख्या
इस इलाके में अनुसूचित जाति का आंकड़ा 17.15 प्रतिशत है, जबकि अनुसूचित जनजाति का हिस्सा 5.8 प्रतिशत है

सामान्य 77.05 %
अनुसूचित जाति 17.15 %
अनुसूचित जनजाति 5.8 %

साल 2014 में मतदाता
अब बात करते हैं यहां 2014 में हुए लोकसभा चुनाव की... साल 2014 में टिहरी लोकसभा सीट पर कुल 13 लाख 52 हजार 845 मतदाता थे. जिनमें 7 लाख 12 हजार 39 पुरुष मतदाता जबकि 6 लाख 40 हजार 806 महिला शामिल थी.

2014 में मतदान प्रतिशत
साल 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में इस संसदीय सीट पर 57.38 फीसदी वोट पड़े थे. वहीं, बात 2019 की करे तो यहां कुल मतदाताओं की संख्या 1477532 है. जिसमें महिला मतदाता- 691899, पुरुष मतदाता- 773527, सर्विस वोटर 12057 और थर्ड जेंडर- 49. वहीं, इस बार के चुनाव आयोग ने टिहरी लोकसभा में 927 पोलिंग बूथ बनाएं हैं.

बात अगर टिहरी लोकसभा के मुद्दों की करे तो यहां विस्थापन एक बहुत बड़ा मुद्दा रहा है. टिहरी ऐसी लोकसभा है जहां विकास और विस्थापन साथ-साथ चलते हैं. 2019 के लोकसभा चुनावों में रोजगार, स्वास्थ्य, शिक्षा ये वे जरूरी मुद्दे हैं जिन पर प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला हो सकता है.

सियासी समीकरण
तमाम सियासी समीकरणों को देखते हुए कहा जा सकता है कि इस बार टिहरी लोकसभा हॉट सीट साबित हो सकती है. यहां एक ओर जहां रानी अपनी सियासी सत्ता बचाने के लिए मैदान में हैं तो वहीं दूसरी ओर विरासत में राजनीति का ककहरा सीख कर आए प्रीतम सिंह हैं जो कि रानी के गढ़ में सेंध लगाने के मंसूबे से चुनावी मैदान में हैं. तो कथावाचक गोपाल मणि के साथ अन्य निर्दलीय भी इस सीट के समीकरणों को और रोचक बना रहे हैं. ऐेसे में देखना दिलचस्प होगा कि राजघराने वाली इस सीट पर जनता किसे जीत आशार्वाद देकर सत्ता के सिंहासन पर बिठाती है.

वोट अपील- दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र एक बार फिर अपनी सरकार चुनने जा रहा है. ईटीवी भारत देश के हर वयस्क नागरिक से लोकतंत्र के इस पर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील करता है. हर समस्या का हल आपके हाथ में हैं....इसलिए, जागरुक बने-मतदान करें

ऐसे ही रोचक खबरों के लिए बन रहे ईटीवी भारत के साथ.. अगर आपको ये वीडियो पसंद आया तो लाइक और शेयर करें

Intro:Body:



राज दरबार से जनता दरबार तक...देखिये टिहरी लोकसभा सीट का पूरा गुणा-भाग 



टिहरी लोकसभा में टिहरी, उत्तरकाशी और देहरादून जनपद की 14 विधानसभाएं आती हैं.  gfx ..ये सीट अन्य लोकसभा सीटों के मुकाबले इसलिए खास है, क्योंकि इसका संबंध सीधे तौर पर टिहरी राजशाही परिवार से जुड़ा है. वो शाही परिवार जिसने कई सालों तक गढ़वाल पर राज किया. आजादी के बाद से इस सीट पर 18 बार वोटिंग हुई है. जिसमें जनता ने 10 बार कांग्रेस को चुना, तो वहीं 7 बार बीजेपी ने यहां अपना कमल खिलाया.  टिहरी लोकसभी सीट की राजनीति अमूमन कांग्रेस और बीजेपी के इर्द-गिर्द ही घूमती रही है. आइये आपको बताते हैं कब कौन टिहरी सीट से सासंद रहा 

टिहरी लोकसभा सीट से कब कौन रहा सांसद 

साल            पार्टी            उम्मीदवार

1952                   कांग्रेस        कमलेंदुमति शाह 

1957            कांग्रेस            मानवेंद्र शाह

1962            कांग्रेस            मानवेंद्र शाह

1967            कांग्रेस            मानवेंद्र शाह

1971            कांग्रेस            परिपूर्णानंद 

1977            जनता दल        त्रेपन सिंह नेगी

1980            कांग्रेस            त्रेपन सिंह नेगी

1984            कांग्रेस            ब्रह्म दत्त 

1989            कांग्रेस            ब्रह्म दत्त 

1991            बीजेपी            मानवेंद्र शाह

1991            बीजेपी            मानवेंद्र शाह

1996            बीजेपी            मानवेंद्र शाह

1998            बीजेपी            मानवेंद्र शाह

1999            बीजेपी            मानवेंद्र शाह

2004            बीजेपी            मानवेंद्र शाह

2007            कांग्रेस            विजय बहुगुणा

2009            कांग्रेस            विजय बहुगुणा

2012            बीजेपी            माला राज्यलक्ष्मी शाह

टिहरी लोकसभा  सीट पर मौजूदा समय में बीजेपी की कब्जा है और रानी माला राज्य लक्ष्मी शाह यहां से सांसद हैं.माला राज्यलक्ष्मी शाह उत्तराखंड की पहली महिला लोकसभा सांसद भी हैं. साथी ही वे टिहरी के पूर्व शाही परिवार के वंशज मानवेंद्र शाह की बहू हैं. मानवेंद्र शाह ने टिहरी लोकसभा सीट से कांग्रेस और बीजेपी के टिकट पर आठ बार जीत हासिल की थी. 

अब बात करते हैं 2019 के लोकसभा चुनाव में टिहरी संसदीय क्षेत्र 

टिहरी लोकसभा के बड़े चेहरे 

माला राज्यलक्ष्मी शाह     बीजेपी

प्रीतम सिंह                    कांग्रेस

गोपलमणि                     निर्दलीय    

इनके अलावा बसपा और 7 अन्य निर्दलीय प्रत्याशी भी चुनावी समर में उतर कर यहां के मुकाबले को और भी रोचक बनाने की जुगत में लगे हैं.    



सामाजिक ताना-बाना

तीन जिलों में फैली टिहरी लोकसभा सीट के सामाजिक ताने-बाने की बात करें तो यहां की 62 फीसदी आबादी गांवों में रहती है, जबकि 38 फीसदी शहरी क्षेत्रों में...

सामाजिक ताना-बाना- gfx- पाई

ग्राणीण आबादी-62 

शहरी आबादी-38 

इस संसदीय क्षेत्र में लगभग 40 फीसदी राजपूत, 32 फीसदी ब्राह्मण,17 फीसदी एससी-एसटी, पांच फीसदी मुस्लिम, पांच फीसद गोर्खाली और एक फीसद अन्य मतदाता हैं.gfx

जातीय समीकरण- पाई

राजपूत- 40 %

ब्राह्मण- 32%

एससी-एसटी-17%

मुस्लिम- 5%

गोर्खाली- 5  %

अन्य- 1%

जनसंख्या..

इस इलाके में अनुसूचित जाति का आंकड़ा 17.15 प्रतिशत है, जबकि अनुसूचित जनजाति का हिस्सा 5.8 प्रतिशत है-gfx 

सामान्य-77.05 %

अनुसूचित जाति - 17.15 %

अनुसूचित जनजाति -  5.8 %

अब बात करते हैं यहां 2014 में हुए लोकसभा चुनाव की... साल 2014 में टिहरी लोकसभा सीट पर कुल 13 लाख 52 हजार 845 मतदाता थे. जिनमें 7 लाख 12 हजार 39 पुरुष मतदाता जबकि 6 लाख 40 हजार 806 महिला शामिल थी.gfx

साल 2014 में मतदाता- पाई

कुल मतदाता- 13, 52, 845 

पुरुष- 7,12,039 

महिला- 6,40,806

साल 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में इस संसदीय सीट पर  57.38 फीसदी वोट पड़े थे. gfx

2014 में मतदान प्रतिशत-gfx--पाई

57.38%

वहीं बात 2019 की करे तो यहां कुल मतदाताओं की संख्या 1477532 है.   

2019 में मतदाता- बार 

कुल मतदाता-1477532  

महिला -691899  

पुरुष- 773527 

सर्विस वोटर 12057 

थर्ड जेंडर -49 

वहीं इस बार के चुनाव आयोग ने टिहरी लोकसभा में 927 पोलिंग बूथ बनाएं हैं

बात अगर टिहरी लोकसभा के मुद्दों की करे तो यहां विस्थापन एक बहुत बड़ा मुद्दा रहा है. टिहरी ऐसी लोकसभा है जहां विकास और विस्थापन साथ-साथ चलते हैं.  2019 के लोकसभा चुनावों में रोजगार, स्वास्थ्य, शिक्षा ये वे जरूरी मुद्दे हैं जिन पर प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला हो सकता है. gfx

मुद्दे जो रहेंगे खास

विस्थापन 

रोजगार 

स्वास्थ्य 

शिक्षा

तमाम सियासी समीकरणों को देखते हुए कहा जा सकता है कि इस बार टिहरी लोकसभा हॉट सीट साबित हो सकती है. यहां एक ओर जहां रानी अपनी सियासी सत्ता बचाने के लिए मैदान में हैं तो वहीं दूसरी ओर विरासत में राजनीति का ककहरा सीख कर आए प्रीतम सिंह हैं जो कि रानी के गढ़ में सेंध लगाने के मंसूबे से चुनावी मैदान में हैं. तो कथावाचक गोपाल मणि के साथ अन्य निर्दलीय भी इस सीट के समीकरणों को और रोचक बना रहे हैं. ऐेसे में देखना दिलचस्प होगा कि राजघराने वाली इस सीट पर जनता किसे जीत आशार्वाद देकर सत्ता के सिंहासन पर बिठाती है    





वोट अपील- दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र एक बार फिर अपनी सरकार चुनने जा रहा है. ईटीवी भारत देश के हर वयस्क नागरिक से लोकतंत्र के इस पर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील करता है. हर समस्या का हल आपके हाथ में हैं....इसलिए, जागरुक बने-मतदान करें 



ऐसे ही रोचक खबरों के लिए बन रहे ईटीवी भारत के साथ.. अगर आपको ये वीडियो पसंद आया तो लाइक और शेयर करें

 


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.