टिहरी: गुलदार का शावक अपनी मां से बिछड़कर सड़क किनार आ पहुंचा. जिससे ग्रामीणों में डर का माहौल बना हुआ है. ग्रामीणों को डर है कि शावक की तलाश में गुलदार गांव की तरफ न आ जाए.
घनसाली विधानसभा क्षेत्र में बाल गंगा नदी के किनारे एक शावक अपनी मां से बिछड़ कर सड़क पर आ गया. वहीं शावक को देखकर स्थानीय लोगों को डर सता रहा है कि कहीं शावक की खोज में गुलदार वहां न पहुंच जाए. लोगों का मानना है कि बच्चे के बिछड़ने से मादा गुलदार गुस्से में ग्रामीणों को नुकसान पहुंचा सकती है. पिछले साल भी गुलदार द्वारा एक बच्चे पर हमला किया गया था और पूर्व में गुलदार ने दो बच्चों को अपना निवाला बनाया था.
ये भी पढ़े: बॉलीवुड सितारों ने पुलवामा अटैक के शहीदों को किया सलाम
ग्रामीणों ने वन विभाग से मांग की है कि आसपास के इलाके में वनकर्मियों द्वारा गश्त लगाई जाए ताकि गुलदार से ग्रामीण बच सकें. वहीं वन विभाग भी शावक को उसकी मां से मिलाने में जुटा है.