ETV Bharat / state

गुलदार की दस्तक से दहशत में ग्रामीण, एक व्यक्ति पर किया हमला - उत्तराखंड न्यूज

ग्रामीणों के मुताबिक, डागर गांव में पहले ही गुलदार देखा गया है. इसीलिए लोग ज्यादा डरे हुए हैं.

गुलदार की दस्तक
गुलदार की दस्तक
author img

By

Published : Aug 23, 2020, 4:02 PM IST

टिहरी: नरेंद्र नगर विधानसभा क्षेत्र के डागर गांव में लोग गुलदार की दस्तक से दहशत में है. यहां गुलदार ने एक व्यक्ति पर हमला भी कर दिया है. जिससे व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है. ग्रामीणों ने वन विभाग से गुलदार को पकड़ने की मांग की है.

गुलदार की दस्तक से दहशत में ग्रामीण.

जानकारी के मुताबिक, डागर गांव निवासी धर्म सिंह घर के पास ही दुकान पर कुछ सामान लेने गया था. वहीं, से लौटते समय पहले से ही घात लगाए बैठे गुलदार उस पर हमला कर दिया है. हालांकि, धर्म सिंह ने हमला होते ही शोर मचाना शुरू कर दिया. जिससे गुलदार वहां से भाग निकला. इसी बीच गांव के ही बाइक सवार दो लोगों भी वहां पहुंच गए. इस हमले में धर्म सिंह को मामूली खरोंच आई है.

पढ़ें- प्रतापनगर: आदमखोर गुलदार हुआ ढेर, खौफजदा ग्रामीणों ने उठाए सवाल

वहीं, मामले की सूचना मिलते ही पुलिस और वन विभाग की टीम भी गांव में पहुंची. टीम ने आसपास के इलाकों में गुलदार की काफी तलाश की, लेकिन गुलदार का कोई सुराग नहीं लग पाया. क्षेत्र में पहली बार गुलदार ने किसी पर हमला किया है. जिससे ग्रामीण दहशत में है.

उप प्रभागीय वन अधिकारी मनमोहन सिंह बिष्ट ने कहा कि गुलदार हमलावर क्यों हुआ है, इसका पता जल्द ही कर लिया जाएगा. अगर, जरूरत पड़ी तो गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया जाएगा.

टिहरी: नरेंद्र नगर विधानसभा क्षेत्र के डागर गांव में लोग गुलदार की दस्तक से दहशत में है. यहां गुलदार ने एक व्यक्ति पर हमला भी कर दिया है. जिससे व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है. ग्रामीणों ने वन विभाग से गुलदार को पकड़ने की मांग की है.

गुलदार की दस्तक से दहशत में ग्रामीण.

जानकारी के मुताबिक, डागर गांव निवासी धर्म सिंह घर के पास ही दुकान पर कुछ सामान लेने गया था. वहीं, से लौटते समय पहले से ही घात लगाए बैठे गुलदार उस पर हमला कर दिया है. हालांकि, धर्म सिंह ने हमला होते ही शोर मचाना शुरू कर दिया. जिससे गुलदार वहां से भाग निकला. इसी बीच गांव के ही बाइक सवार दो लोगों भी वहां पहुंच गए. इस हमले में धर्म सिंह को मामूली खरोंच आई है.

पढ़ें- प्रतापनगर: आदमखोर गुलदार हुआ ढेर, खौफजदा ग्रामीणों ने उठाए सवाल

वहीं, मामले की सूचना मिलते ही पुलिस और वन विभाग की टीम भी गांव में पहुंची. टीम ने आसपास के इलाकों में गुलदार की काफी तलाश की, लेकिन गुलदार का कोई सुराग नहीं लग पाया. क्षेत्र में पहली बार गुलदार ने किसी पर हमला किया है. जिससे ग्रामीण दहशत में है.

उप प्रभागीय वन अधिकारी मनमोहन सिंह बिष्ट ने कहा कि गुलदार हमलावर क्यों हुआ है, इसका पता जल्द ही कर लिया जाएगा. अगर, जरूरत पड़ी तो गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.