टिहरी/रुद्रपुर/देहरादून: 14 से 20 अप्रैल तक प्रदेश भर में लोगों को जागरूक करने के लिए अग्निशमन सेवा सप्ताह मनाया जाएगा. जिसकी शुरुआत आज से हो गई है. टिहरी जिले में भी सभी पुलिस थानों में फायर विभाग ने जन जागरूकता रैली निकाली और आग से बचाव के उपाय बताए. साथ ही शहीद हुए अग्नि वीरों को याद करते हुए श्रद्धांजलि दी गई. यह जन जागरूकता अभियान सप्ताह 14 अप्रैल से 20 अप्रैल तक चलाया जाएगा.
अग्निशमन सेवा सप्ताह के तहत अग्नि से सुरक्षा के उपायों को लेकर नरेंद्र नगर के अग्निशमन विभाग ने पुलिस क्षेत्राधिकारी रविंद्र कुमार चमोली और अग्निशमन अधिकारी अनिल कुमार त्यागी के नेतृत्व में बाजार के मुख्य मार्गों सहित आसपास के क्षेत्र में जागरूकता रैली निकाली. नरेंद्र नगर पुलिस क्षेत्राधिकारी रविंद्र कुमार चमोली ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया.
रैली निकालने से पूर्व 1944 में मुंबई बंदरगाह पर मालवाहक जहाज में अग्नि बुझाते समय शहीद हुए 66 फायर सर्विस जवानों को श्रद्धांजलि दी गई. इसके साथ ही अपनी जान जोखिम में डालकर पिछले साल दिल्ली फायर सर्विस के ऑपरेटर प्रवीण कुमार, गोवा के लीडिंग फायर फाइटर वासुदेव सदाशिव हाल्दानकर और उत्तराखंड के फायर मैन नितिन सिंह राणा सहित शहीद अग्नि वीरों को 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई.
ये भी पढ़ें: विकासनगर में बरौंथा प्राथमिक विद्यालय के ऊपर गिरा वाहन, 4 लोग घायल
उत्तराखंड अग्निशमन विभाग 14 अप्रैल से 20 अप्रैल तक अग्निशमन सप्ताह के रूप में मना रहा है. आज पंतनगर सिडकुल फायर स्टेशन में भी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें सिडकुल की तमाम कंपनियों के फायर सेफ्टी कर्मचारी और अधिकारी उपस्थित रहे. इस दौरान उन तमाम कर्मचारियों को श्रद्धांजलि भी दी गई, जो ड्यूटी के दौरान शहीद हो गए थे. इस दौरान वक्ताओं ने कहा गर्मी का सीजन शुरू होते ही आगजनी की घटनाएं बढ़ने लगती हैं. अगर लोग कुछ गलतियां न करें तो आगजनी की घटनाओं को रोक कर जनधन की हानि को कम किया जा सकता है.
वहीं, फायर स्टेशन देहरादून में आधुनिक अग्निशमन और बचाव उपकरणों की प्रदर्शनी लगाई गई. देहरादून जिले में कुल 6 फायर स्टेशन, 1 फायर सर्विस यूनिट और एक उप अग्निशमन केंद्र स्थापित है. इन सभी फायर स्टेशनों को साल 2022 में जनपद देहरादून के अंतर्गत कुल 632 अग्नि दुर्घटनाओं की सूचना प्राप्त हुई थी, जिनमें 4 करोड़ 88 लाख 69 हजार 237 रुपए की क्षति हुई. फायर सर्विस यूनिटों के प्रयासों के बाद 51 करोड़ 19 लाख 72 हजार 152 रुपए की संपत्ति को जलने से बचा ली गयी. साथ ही इन अग्निकांडों में 3 लोगों को बचाया गया है.