ETV Bharat / state

बालगंगा रेंज के जंगलों में धधक रही आग, जंगली जानवर कर रहे रिहायशी इलाकों का रुख

बालगंगा रेंज के जंगलों में एक बार फिर आग धधकने लगी है. वन विभाग द्वारा आग बुझाने के प्रयास भी नकाफी साबित हो रहे हैं.

author img

By

Published : May 31, 2019, 10:57 AM IST

Updated : May 31, 2019, 11:03 AM IST

बालगंगा रेंज के जंगलों में आग.

घनसाली: नगर के बालगंगा रेंज के जंगलों में एक बार फिर आग धधकने लगी है. वन विभाग द्वारा आग बुझाने के प्रयास भी नकाफी साबित हो रहे हैं. साथ ही वन पंचायतों की भूमिका पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. जंगल में लगी आग से वन संपदा को नुकसान हो रहा है. साथ ही आग के कारण इलाके में धुएं का गुबार बन गया है. जिसके चलते विजिबिलिटी भी कम हो गई है और 100 मीटर से आगे सपष्ट नहीं दिखाई दे रहा है.

बालगंगा रेंज के जंगलों में आग.

बालगंगा रेंज के जंगलों में लगी आग से एक ओर वन संपदा को लाखों का नुकसान हो रहा है. वहीं, जंगली जानवरों का घर भी खत्म होते जा रहे है. आग लगने से जंगली जानवर भी रिहायशी इलाकों का रुख करने लगे हैं. जिसके चलते मानव-वन्यजीव संघर्ष बढ़ने का खतरा भी मंडरा रहा है.

पढ़ें: चम्बा कोटि कॉलोनी के पास के कार दुर्घटना ग्रस्त, तीन लोग गंभीर रूप से घायल

वहीं, स्थानीय निवासी हयात सिंह कंडारी ने कहा कि वन विभाग द्वारा आग बुझाने के लिए कोई ठोस व्यवस्था नहीं है. बालगंगा रेंज के रेंजर बधानी का कहना है कि वन विभाग को वन पंचायतों की टीम का सहयोग नहीं मिल रहा है. उन्होंने कहा कि वन पंचायत केवल कागजों तक सिमट कर रह गई है और वन पंचायत को पैसा भी दिया जा रहा है.

घनसाली: नगर के बालगंगा रेंज के जंगलों में एक बार फिर आग धधकने लगी है. वन विभाग द्वारा आग बुझाने के प्रयास भी नकाफी साबित हो रहे हैं. साथ ही वन पंचायतों की भूमिका पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. जंगल में लगी आग से वन संपदा को नुकसान हो रहा है. साथ ही आग के कारण इलाके में धुएं का गुबार बन गया है. जिसके चलते विजिबिलिटी भी कम हो गई है और 100 मीटर से आगे सपष्ट नहीं दिखाई दे रहा है.

बालगंगा रेंज के जंगलों में आग.

बालगंगा रेंज के जंगलों में लगी आग से एक ओर वन संपदा को लाखों का नुकसान हो रहा है. वहीं, जंगली जानवरों का घर भी खत्म होते जा रहे है. आग लगने से जंगली जानवर भी रिहायशी इलाकों का रुख करने लगे हैं. जिसके चलते मानव-वन्यजीव संघर्ष बढ़ने का खतरा भी मंडरा रहा है.

पढ़ें: चम्बा कोटि कॉलोनी के पास के कार दुर्घटना ग्रस्त, तीन लोग गंभीर रूप से घायल

वहीं, स्थानीय निवासी हयात सिंह कंडारी ने कहा कि वन विभाग द्वारा आग बुझाने के लिए कोई ठोस व्यवस्था नहीं है. बालगंगा रेंज के रेंजर बधानी का कहना है कि वन विभाग को वन पंचायतों की टीम का सहयोग नहीं मिल रहा है. उन्होंने कहा कि वन पंचायत केवल कागजों तक सिमट कर रह गई है और वन पंचायत को पैसा भी दिया जा रहा है.

Intro:विधानसभा घनसाली के बालगंगा रेंज में आग बन रही आफत।
पिछले कई घण्टो से लगी हुई है आग, प्रशासन द्वारा आग बुझाने के सारे प्रयाश हो रहे बौने साबित।
हर घण्टे कई निर्दोषों की चढ़ रही बली।
विज़िबिलिटी भी 100-150 मीटर तक सिमटी।Body:जनपद टिहरी गढ़वाल:- विधानसभा घनसाली के बालगंगा रेँज के जंगल फिर से धधकने लगे है , पिछले कई घण्टो से लगी हुई है आग।
आग है कि बुझने का नाम नही ले रही है।
वनविभाग द्वारा आग बुझाने के लिए किये जा रहे है सभी प्रयास नाकाफी साबित ही रहे है।
हर घण्टे जहाँ एक तरफ लाखो रुपये की वनसंपदा हो रही खाक वही दूसरी तरफ आग की भेंट चढ़ रहे निर्दोष पशु पक्षी।
आग बुझाने के लिए नही है कोई बड़ी व्यवस्था।
समय रहते आग बुझाने के विभाग के प्रयासो की खुल रही पोल।
वन विभाग द्वारा बनाई गई वन पंचायतो का नही मिल रहा जंगलात टीम को सहयोग।
जंगलो में लगी आग से मायूस बालगंगा रेंजर बधानी ने कहा है कि वनपंचायते केवल कागजो तक सिमटी जबकि उन्हें पैसा भी दिया जाता है।

जंगलो की आग ले चुकी है दानविल रूप।
एक तरफ जहां जंगल की आग बहुत बड़े जंगलात क्षेत्र को अपना निवाला बना रही है
वही चारो तरफ फैल रहे धुंआ से लोगों को हो रही सांस लेने में तकलीफ।
ऐसे में बीमार , बच्चो तथा बुजुर्ग लोगों की बढ़ सकती है तकलीफें।
दिन के समय भी आस पास का इलाका धुंधला हो रहा है।
नाजदीक की विजिबिलिटी भी धुंधली हो चुकी है 100-150 मीटर के बाद साफ नजर नही आ रही है।

बाइट :- हयात सिंह कंडारी युवा नेताConclusion:जंगलो में लगी आग से जहाँ समय रहते वनविभाग द्वारा रोकथाम के प्रयास विफल साबित हो रहे है।
वही वनपंचायतो की भूमिका पर भी उठे सवाल।
वनपंचायते केवल सरकारी बजट तक सिमटी।
Last Updated : May 31, 2019, 11:03 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.