टिहरी: गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर ऋषिकेश-चंबा के बीच खाड़ी बाजार में गुरुवार को कपड़े की दुकान में आग गई. दुकान में आग लगने से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. जिस दुकान में आग लगी वो कॉम्प्लेक्स की पहली मंजिल पर थी. वहीं आसपास के लोगों ने आग पर बमुश्किल काबू पाया.
देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. आसपास के दुकानदारों ने तत्काल समझदारी दिखाते हुए जैसे-तैसे आग पर काबू पाया है और नीचे मौजूद दुकान को आग की चपेट में आने से बचाया. यदि आग पर समय रहते काबू नहीं पाया जाता तो बाजार में बड़ा हादसा हो सकता था.
पढ़ें- काशीपुर: बगीचे में आम के पेड़ से लटका मिला शव, परिजन जता रहे हत्या की आशंका
वहीं आग लगने से दुकान के अंदर रखा लाखों रुपए का कपड़ा जलकर राख हो गया. बताया जा रहा है कि दुकान के बाहर कूड़े में किसी ने पटाखा डाल दिया था, जिसकी वजह से वहां आग सुलग गई और वो दुकान तक पहुंच गई.