देवप्रयाग: खनन माफिया खुलेआम बड़ी आसानी से नदियों का सीना चीर रहे हैं, लेकिन पुलिस और प्रशासन को इसकी खबर तक नहीं है. मानसून सीजन शुरू होने के बाद उत्तराखंड की सभी नदियों में खनन बंद कर दिया गया था, लेकिन माफिया अभी भी कई इलाकों में अवैध खनन कर रहे हैं. गुरुवार रात को प्रशासन की टीम ने अवैध खनन के मामले में एक डंपर को सीज किया.
पढ़ें- तेज रफ्तार वाहन चलाने वाले ड्राइवर को दो साल की सजा, 21 हजार रुपये का लगा जुर्माना
श्रीनगर, बागवान, कीर्तीनगर और देवप्रयाग में माफिया जोर-शोर नदियों में अवैध खनन कर रहे है. जिस पर प्रशासन की नजर नहीं पड़ रही है. देर रात से सुबह तक इन इलाकों में नदियों के किनारे अवैध खनन किया जा रहा है. इससे न सिर्फ प्रशासन को राजस्व का चुना लग रहा है, बल्कि पर्यावरण को भी नुकसान पहुंचाया जा रहा है.
पढ़ें- PMEGP योजना का लाभ लेने युवाओं में भारी उत्साह, डीएम कार्यालय में हजारों की संख्या में जमा हुए आवेदन
स्थानीय लोगों ने जब इस मामले में स्थानीय प्रशासन से शिकायत की तो प्रशासन ने कार्रवाई करते गुरुवार रात को करीब 10 बजे बागवान इलाके में चेकिंग की. इस दौरान अवैध खनन ले जाते हुए एक डंपर को पकड़ा. जिसे प्रशासन ने सीज कर दिया है.