ETV Bharat / state

खुशखबरीः 31 मार्च को खुलेगा डोबरा चांठी पुल, ये बातें बनाएगी इसे खास - डोबरा चांठी पुल प्रतापनगर

13 साल बाद प्रतापनगर वासियों का सपना पूरा होता दिखाई दे रहा है. डोबरा चांठी पुल 31 मार्च को आम जनमानस के खोल दिया जाएगा.

डोबरा चांठी पुल
author img

By

Published : Nov 7, 2019, 9:22 AM IST

प्रतापनगरः टिहरी झील से प्रतापनगर को जोड़ने वाला या यूं कहें की प्रतापनगर की लाइफलाइन कहे जाने वाला डोबरा चांठी पुल लगभग बनकर तैयार हो चुका है. इंजीनियर सुनील कुमार चौधरी की मानें तो 31 मार्च को यह पुल लोगों की आवाजाही के लिए खोल दिया जाएगा.

2006 से बहुप्रतीक्षित डोबरा चांठी पुल जोकि राजनीतिक मुद्दा बनकर रह गया था. आज 13 साल बाद प्रतापनगर वासियों का सपना पूरा होता दिखाई दे रहा है. इस पुल ने कई सरकारें देखीं चाहे वह कांग्रेस की हो या बीजेपी की.

89 करोड़ रुपये की लागत से शुरू हुआ बहुप्रतीक्षित डोबरा चांठी पुल आज लगभग 325 करोड़ रुपये के बजट को पार कर चुका है. 325 करोड़ की निधि से निर्मित यह सस्पेंशन पुल उत्तराखंड के टिहरी जिले के प्रतापनगर वासियों को 31 मार्च को सौंपा जाना लगभग तय है.

डोबरा चांठी पुल से आवाजाही 31 मार्च से.

यह भी पढ़ेंः टिहरी झील में डाला जा रहा मलबा, ताक पर रखे NGT के नियम

यह पुल डबल लेन का 440 मीटर लंबाई का भारत में पहला पुल है. इस पुल के बन जाने के बाद टिहरी जिले के प्रतापनगर विधानसभा के लगभग 60 से 70 हजार की आबादी वाले क्षेत्र के साथ-साथ उत्तरकाशी जिले के गाजणा पटी के लगभग 20 हजार की आबादी को इसका लाभ मिलेगा. जो 2005 के बाद दर-दर की ठोकरें खाकर लगभग 100 से 150 किलोमीटर अतिरिक्त जाने को मजबूर हैं. इस पुल के बन जाने के बाद लगभग प्रतापनगर व गाजना पट्टी की 80-90 हजार आबादी को लाभ मिलेगा.

प्रतापनगरः टिहरी झील से प्रतापनगर को जोड़ने वाला या यूं कहें की प्रतापनगर की लाइफलाइन कहे जाने वाला डोबरा चांठी पुल लगभग बनकर तैयार हो चुका है. इंजीनियर सुनील कुमार चौधरी की मानें तो 31 मार्च को यह पुल लोगों की आवाजाही के लिए खोल दिया जाएगा.

2006 से बहुप्रतीक्षित डोबरा चांठी पुल जोकि राजनीतिक मुद्दा बनकर रह गया था. आज 13 साल बाद प्रतापनगर वासियों का सपना पूरा होता दिखाई दे रहा है. इस पुल ने कई सरकारें देखीं चाहे वह कांग्रेस की हो या बीजेपी की.

89 करोड़ रुपये की लागत से शुरू हुआ बहुप्रतीक्षित डोबरा चांठी पुल आज लगभग 325 करोड़ रुपये के बजट को पार कर चुका है. 325 करोड़ की निधि से निर्मित यह सस्पेंशन पुल उत्तराखंड के टिहरी जिले के प्रतापनगर वासियों को 31 मार्च को सौंपा जाना लगभग तय है.

डोबरा चांठी पुल से आवाजाही 31 मार्च से.

यह भी पढ़ेंः टिहरी झील में डाला जा रहा मलबा, ताक पर रखे NGT के नियम

यह पुल डबल लेन का 440 मीटर लंबाई का भारत में पहला पुल है. इस पुल के बन जाने के बाद टिहरी जिले के प्रतापनगर विधानसभा के लगभग 60 से 70 हजार की आबादी वाले क्षेत्र के साथ-साथ उत्तरकाशी जिले के गाजणा पटी के लगभग 20 हजार की आबादी को इसका लाभ मिलेगा. जो 2005 के बाद दर-दर की ठोकरें खाकर लगभग 100 से 150 किलोमीटर अतिरिक्त जाने को मजबूर हैं. इस पुल के बन जाने के बाद लगभग प्रतापनगर व गाजना पट्टी की 80-90 हजार आबादी को लाभ मिलेगा.

Intro: प्रतापनगर डोबरा चांठी पुल का इंतजार जल्द होगा खत्म ।


Body: प्रतापनगर डोबरा चांठी पुल का इंतजार जल्द होगा खत्म टिहरी झील पर प्रतापनगर को जोड़ने वाला या यूं कहें कि प्रतापनगर की लाइफलाइन कहा जाने वाला डोबरा चांठी पुल लगभग बनकर तैयार हो चुका है ब्रिज इंजीनियर सुनील कुमार चौधरी की बात माने तो 31 मार्च को यह पुल प्रताप नगर वासियों के लिए आवाजाही के लिए खोल दिया जाएगा 2006 से बहुप्रतीक्षित डोबरा चांठी पुल जो कि राजनीतिक मुद्दा बनकर रह गया था प्रतापनगर के लिए वह आज 13 साल बाद प्रतापनगर वासियों का सपना पूरा होता दिखाई दे रहा है इस पुल ने कई सरकारें देखी चाहे वह कांग्रेस की हो या बीजेपी की 89 करोड़ से शुरू हुए इस बहुप्रतीक्षित डोबरा चांठी पुल आज लगभग सवा 3 सौ करोड़ पार कर चुका है सवा3सौ करोड़ से निर्मित भारत का पहला सस्पेंशन पुल उत्तराखंड के टिहरी जिले के प्रतापनगर वासियों को 31 मार्च को सौंपा जाना लगभग तय है यह पुल डबल लेन का 440 मीटर लंबाई का भारत में पहला पुल है इस पुल के बन जाने के बाद टिहरी जिले के प्रताप नगर विधानसभा के लगभग 60 से 70 हजार की आबादी वाले क्षेत्र के साथ-साथ उत्तरकाशी जिले के गाजणा पटी के लगभग 20 हजार की आबादी को इसका लाभ मिलेगा जो 2005 के बाद दर-दर की ठोकरें खाने पर मजबूर है व लगभग सौ से डेढ़ सौ किलोमीटर अतिरिक्त जाने को मजबूर हैं इस पुल के बन जाने के बाद लगभग प्रताप नगर व गाज़ना पट्टी के 80,90 हजार की आबादी को राहत व लाभ मिलेगा ।


Conclusion: प्रतापनगर डोबरा चांठी पुल का इंतजार जल्द होगा खत्म ब्रिज इंजीनियर सुनील कुमार चौधरी की मानें तो 31 मार्च को प्रतापनगर के आम जनमानस की आवाजाही के लिए खोल दिया जाएगा डोबरा चांठी पुल ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.