ETV Bharat / state

डीएम ने बौराड़ी अस्पताल में मारा छापा, अव्यवस्थाओं पर प्रबंधन को लगाई जमकर फटकार - बौराड़ी अस्पताल में छापेमारी

बौराड़ी में ग्रामीणों की शिकायत के बाद जिलाधिकारी वी षणमुगम ने अचानक छापा मारा. जिससे अस्पताल स्टाफ में हड़कंप मच गया.

डीएम ने बौराड़ी अस्पताल में मारा छापा.
author img

By

Published : Jul 19, 2019, 12:25 AM IST

टिहरी: बौराड़ी में ग्रामीणों की शिकायत के बाद जिलाधिकारी वी षणमुगम ने अचानक छापा मारा. जिससे अस्पताल स्टाफ में हड़कंप मच गया. छापेमारी के दौरान खामियां पाई जाने पर जिलाधिकारी ने अस्पताल प्रशासन को जमकर फटकार लगाई. वहीं, जिधाकारी वी षणमुगम ने अस्पताल प्रशासन को खामियों को जल्द ही ठीक करने के निर्देश दिए.

डीएम ने बौराड़ी अस्पताल में मारा छापा.

अस्पताल के एमरजेन्सी वार्ड में छापेमारी के दौरान जिलाधिकारी ने एक कर्मचारी से निमुलाइजर चलाकर दिखाने को कहा, लेकिन निमुलाइजर खराब पड़ा था. जिसपर नाराज जिलाधिकारी ने अस्पताल प्रबंधन को जमकर फटकार लगाई. साथ ही निमुलाइजर को 15 दिन के अंदर ठीक किया जाए.

पढे़ं: सेना के जवान को अंतिम विदाई देने नहीं पहुंचा कोई भी 'माननीय', परिजनों में आक्रोश

बता दें कि टिहरी जिले के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल बौराडी में अल्ट्रासाउंड करने वाले डॉक्टर 20 मरीज से ज्यादा मरीजों को अल्ट्रासाउंड नहीं करते. हड्डी टूटने पर पोस्टमार्टम करने वाले कर्मचारी और वार्ड ब्वॉय से टूटी हड्डियों पर प्लास्टर करवाया जाता है.

वहीं, जिलाधिकारी वी. षणनुगम ने कहा कि छापेमारी के दौरान अस्पताल में कई खामियां पाई गई. जिसको जल्द ही ठीक करने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

टिहरी: बौराड़ी में ग्रामीणों की शिकायत के बाद जिलाधिकारी वी षणमुगम ने अचानक छापा मारा. जिससे अस्पताल स्टाफ में हड़कंप मच गया. छापेमारी के दौरान खामियां पाई जाने पर जिलाधिकारी ने अस्पताल प्रशासन को जमकर फटकार लगाई. वहीं, जिधाकारी वी षणमुगम ने अस्पताल प्रशासन को खामियों को जल्द ही ठीक करने के निर्देश दिए.

डीएम ने बौराड़ी अस्पताल में मारा छापा.

अस्पताल के एमरजेन्सी वार्ड में छापेमारी के दौरान जिलाधिकारी ने एक कर्मचारी से निमुलाइजर चलाकर दिखाने को कहा, लेकिन निमुलाइजर खराब पड़ा था. जिसपर नाराज जिलाधिकारी ने अस्पताल प्रबंधन को जमकर फटकार लगाई. साथ ही निमुलाइजर को 15 दिन के अंदर ठीक किया जाए.

पढे़ं: सेना के जवान को अंतिम विदाई देने नहीं पहुंचा कोई भी 'माननीय', परिजनों में आक्रोश

बता दें कि टिहरी जिले के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल बौराडी में अल्ट्रासाउंड करने वाले डॉक्टर 20 मरीज से ज्यादा मरीजों को अल्ट्रासाउंड नहीं करते. हड्डी टूटने पर पोस्टमार्टम करने वाले कर्मचारी और वार्ड ब्वॉय से टूटी हड्डियों पर प्लास्टर करवाया जाता है.

वहीं, जिलाधिकारी वी. षणनुगम ने कहा कि छापेमारी के दौरान अस्पताल में कई खामियां पाई गई. जिसको जल्द ही ठीक करने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

Intro:डीएम ने बौराडी अस्पताल में मारा छापा। स्टाफ में मचा हडकंम। अस्पताल में मिली कई कमिया।

पीपीमोड में काम करने वाले अस्पताल प्रबन्धन की लापरवाही के कारण टिहरी की जनता परेशान हो गई थी मरीजो को इलाज नही हो पा रहा था जिससे जनता ने इसकी शिकायत जिलाधिकारी से कि ओर आज नये जिलाधिकारी वी षणमुगम ने अचानक बौराडी अस्पताल में छापा मारा तो अस्पताल के पूरे स्टाफ में हडकम्प मच गया जिलाधिकारी ने अस्पातल में जहा भी गए हर जगह कमिया ही कमिया दिखाई दी




Body: जिलाधिकारी ने अस्पताल के एमरजेन्सी वार्ड में कर्मचारी से निमुलाइजर चलावाने के लिये बोला तो वह निमुलाइजर नही चला पाया। जिस पर जिलाधिकारी ने नारज होकर अस्पताल प्रबन्धन को फटकार लगाते हुये कहा कि वह 15 दिन के अन्दर अस्पताल की दशा सुधार ले नही तो कडी कार्यावाही की जायेगी।


टिहरी जिले के सबसे बडे अस्पताल बौराडी को जब से पीपीमोड पर स्वामी राम हिमालय को दिया गया तब से यह पर हर दिन मरीजो के साथ सही व्यवहार ना करने से लेकर मरीजो का इलाज तक नही किया जाता था । जो भी मरीज यह इलाज के लिये आता उसे रैफर किया जाता। यह तक कि पीपीमोड में काम करने वाले स्टाफ मरीजो को अस्पताल के बहार लावरिश हालात में छोड कर गायब हो जाते थे साथ ही अल्टरासाउण्ड करने वाले डाक्ब्र 20 मरीज से ज्यादा मरीजो को अल्टरासाउण्ड नही करते ओर हडडी टूटने पर पोस्टमार्डम करने वाले कर्मचारी और वार्डवाय से टूटे हडिडयो पर पलास्टर बाध रहे हे
Conclusion:नये जिलाधिकारी के द्धारा पीपीमोड के द्धारा चलाये जा रहे बौराडी अस्पताल में अचानक जो छापा मार कर अस्पताल की लापरवाही देखी ओर पूरे स्टाफ को फटकार लगाईै इससे स्थानीय जनता खुश नजर दिखी कि कम से कम जिलाधिकारी ने छापा मार कर बौराडी अस्पताल की लापरवाही देखी। ओर इसे सुधारने के निर्देश दिए,

वही जिले के मुख्य चिकित्साधिकारी ने भागीरथी जगपानी ने भी अस्पताल के पूरे स्टाफ को निर्देश दिये कि वह मरीजो के इलाज में लापरवाही ना करे ओर मरीजो से सही से पेश आये वराना कडी कार्यावाही की जायेगी।

बाइट देवेन्द्र स्थानीय युवक नई टिहरी 9412920362

बाइट भागीरथी जगपानी मुख्य चिकित्साधिकारी टिहरी

पीटीसी अरविंद
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.