टिहरी: बौराड़ी में ग्रामीणों की शिकायत के बाद जिलाधिकारी वी षणमुगम ने अचानक छापा मारा. जिससे अस्पताल स्टाफ में हड़कंप मच गया. छापेमारी के दौरान खामियां पाई जाने पर जिलाधिकारी ने अस्पताल प्रशासन को जमकर फटकार लगाई. वहीं, जिधाकारी वी षणमुगम ने अस्पताल प्रशासन को खामियों को जल्द ही ठीक करने के निर्देश दिए.
अस्पताल के एमरजेन्सी वार्ड में छापेमारी के दौरान जिलाधिकारी ने एक कर्मचारी से निमुलाइजर चलाकर दिखाने को कहा, लेकिन निमुलाइजर खराब पड़ा था. जिसपर नाराज जिलाधिकारी ने अस्पताल प्रबंधन को जमकर फटकार लगाई. साथ ही निमुलाइजर को 15 दिन के अंदर ठीक किया जाए.
पढे़ं: सेना के जवान को अंतिम विदाई देने नहीं पहुंचा कोई भी 'माननीय', परिजनों में आक्रोश
बता दें कि टिहरी जिले के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल बौराडी में अल्ट्रासाउंड करने वाले डॉक्टर 20 मरीज से ज्यादा मरीजों को अल्ट्रासाउंड नहीं करते. हड्डी टूटने पर पोस्टमार्टम करने वाले कर्मचारी और वार्ड ब्वॉय से टूटी हड्डियों पर प्लास्टर करवाया जाता है.
वहीं, जिलाधिकारी वी. षणनुगम ने कहा कि छापेमारी के दौरान अस्पताल में कई खामियां पाई गई. जिसको जल्द ही ठीक करने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.