टिहरी: बीते देर रात देवप्रयाग क्षेत्र में एक ट्रक गहरी खाई में गिर गया. हादसे में ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने घायल चालक को रेस्क्यू कर बाहर निकाला. जिसके बाद उसे उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है. वहीं हादसे के वक्त वाहन में सिर्फ चालक ही मौजूद था. वहीं घायल चालक अंबेडकर नगर, थाना, जहांगीरगंज यूपी का रहने वाला बताया जा रहा है. वहीं पुलिस घटना की जांच कर रही है.
अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरा ट्रक: गौर हो कि पहाड़ी क्षेत्रों में हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. जिसमें कई लोग जान गंवा रहे हैं. जहां एक और पुलिस चेकिंग अभियान चलाकर हादसों को रोकने का दावा करती है, वहीं दूसरी ओर पुलिस का अभियान शांत होते ही हादसों में बढ़ोत्तरी देखने को मिलती है. वहीं देवप्रयाग से 6-7 किमी आगे श्रीनगर की ओर एक ट्रक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गया.जैसे ही पुलिस को घटना की सूचना मिली, तत्काल पुलिस टीम मौके पर पहुंची.
पढ़ें-रोडवेज बस और छोटा हाथी की जोरदार भिड़ंत, बस यात्रियों में मची चीख पुकार, एक घायल
हादसे में ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल: वाहन (HR 38 W 9044) श्रीनगर से ऋषिकेश की ओर आ रहा था, जिसमें वाहन चालक ही मौजूद था.सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने घायल चालक को रेस्क्यू कर बाहर निकाला. वहीं घायल चालक का नाम दीप चन्द (24) पुत्र सुग्रीव गोस्वामी, ग्राम- सुंदरपुर खालसा अंबेडकर नगर, थाना, जहांगीरगंज,यूपी बताया जा रहा है. जिसे रोप स्ट्रेचर के माध्यम से बाहर निकाला गया, जिसके बाद 108 की मदद से हॉस्पिटल में भर्ती किया गया. फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है.