टिहरी: नर्सिंग कॉलेज सुरसिंगधार में पार्ट टाइम प्रवक्ता की नियुक्ति में सूचना के अधिकार में मिली जानकारी से गड़बड़ी उजागर होने पर चयन समिति ने अभ्यर्थी की नियुक्ति को निरस्त कर दिया है. चयन से वंचित एक अभ्यर्थी ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेज कर नियुक्ति में धांधली करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने और वंचित अभ्यर्थी को नियुक्ति देने की मांग की है.
19 मई को हुआ था साक्षात्कार: नई टिहरी की बौराड़ी निवासी अभ्यर्थी सविता ने बताया कि नर्सिंग कॉलेज चमोली के प्राचार्य की ओर से 6 मई 2023 को नर्सिंग कॉलेज टिहरी, चमोली और पौड़ी के लिए पार्ट टाइम प्रवक्ताओं के सृजित पदों के सापेक्ष 8 विषयों में रिक्त 21 पदों के लिए विज्ञप्ति जारी की गई थी. श्रीनगर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य की अध्यक्षता में 19 मई को साक्षात्कार हुआ. नई टिहरी सुरसिंगधार नर्सिंग कॉलेज में रिक्त मनोविज्ञान प्रवक्ता के तीन पदों के लिए साक्षात्कार में पांच अभ्यर्थी शामिल हुए थे.
आरटीआई में हुआ गड़बड़ी का खुलासा: आरटीआई से पता चला कि साक्षात्कार में शामिल अभ्यर्थियों में एक मनोविज्ञान पद के लिए अर्हता पूरी नहीं रखती थी. इसके बावजूद समिति ने उसका चयन कर लिया. नियुक्ति मिलने के दो माह तक सेवा करने के बाद जब सूचना के अधिकार के तहत जानकारी मांगी गई तो समिति के अध्यक्ष की ओर से 31 जुलाई 2023 को अभ्यर्थी को पत्र भेज कर पूछा कि 19 मई को हुए साक्षात्कार में आपके द्वारा चयन उपरान्त सभी अभिलेख संस्थान में जमा करने का आश्वासन दिया गया था, लेकिन अभिलेख जमा नहीं कराए गए. ऐसे में आपकी नियुक्ति निरस्त की जाती है.
अभ्यर्थी सविता ने सीएम से न्याय की गुहार लगाई: वहीं साक्षात्कार समिति के अध्यक्ष डॉक्टर सीएमएस रावत श्रीनगर ने बताया कि मैं अभी बाहर हूं. कागज देखने के बाद ही कुछ बता पाऊंगा. जो भी होगा परिदृश्यता के साथ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी. वहीं अब साक्षात्कार में शामिल हुई एक अभ्यर्थी सविता ने सीएम धामी से न्याय की गुहार लगाई है.