मसूरीः धनौल्टी विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी जोत सिंह बिष्ट ने मसूरी में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए जीत का दावा किया है. उन्होंने कहा कि जनता का अपार समर्थन मिला है और अपनी जीत को लेकर कन्फर्म हैं. उन्होंने इसका कारण बताते हुए कहा कि उन्होंने लॉकडाउन के दौरान जनता के बीच में रहकर जनता की हर संभव मदद की. साथ ही लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक भी किया.
प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए उन्होंने कहा कि धनौल्टी विधानसभा सीट में बेरोजगारी सबसे ज्यादा है. इस कारण क्षेत्र के ज्यादातर युवा अन्य प्रदेशों में रोजगार करते हैं. लॉकडाउन में जब सभी प्रवासी वापस धनौल्टी लौटे तो उनके द्वारा युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए केंद्र और राज्य सरकार स्वरोजगार योजना की जानकारी भी दी गई. उन्होंने कहा कि बेशक भाजपा की राज्य और केंद्र की सरकार कोरोना से निपटने और प्रवासियों को रोजगार से जोड़ने में पूर्ण रूप से विफल रही है, परंतु उनके द्वारा अपने संसाधनों के तहत लोगों की मदद की गई.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में 65.37% मतदान, किंगमेकर की भूमिका में महिलाएं, किसे होगा फायदा, किसका बिगड़ेगा गेम?
उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश के लिए सबसे अच्छा विकल्प कांग्रेस है. भविष्य को लेकर उनके पास धनौल्टी के विकास के साथ युवाओं के लिए स्वरोजगार के साधन उपलब्ध कराए जाने को लेकर रोड मैप है. धनौल्टी की जनता काफी प्रभावित हुई और यही कारण है कि धनौल्टी की जनता ने कांग्रेस को वोट डाले हैं. उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विधायक और भाजपा के प्रत्याशी 5 सालों तक क्षेत्र में नजर भी नहीं आए. उन्होंने कहा कि अमित शाह द्वारा हरीश रावत के खिलाफ जो अभद्र टिप्पणी की गई है, उससे प्रदेश की जनता भाजपा से नाराज है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस 42 से 48 सीटें लेकर पूर्ण बहुमत की सरकार प्रदेश में बनाने जा रही है.