ETV Bharat / state

धनौल्टी विधानसभा सीट: कांग्रेस प्रत्याशी जोत सिंह का जीत का दावा, बोले- 42 से 48 सीटें पक्की

author img

By

Published : Feb 17, 2022, 12:50 PM IST

Updated : Feb 17, 2022, 1:09 PM IST

टिहरी की धनौल्टी विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी जोत सिंह बिष्ट ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए अपनी जीत का दावा किया है. उन्होंने कहा कि पहले लॉकडाउन और फिर कोरोना की दूसरी लहर के बीच जो उन्होंने अपने संसाधनों के माध्यम से जनता की सेवा की है, उसका फल उन्हें जनता ने आशीर्वाद के रूप में दे दिया है.

jot singh bisht
जोत सिंह बिष्ट

मसूरीः धनौल्टी विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी जोत सिंह बिष्ट ने मसूरी में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए जीत का दावा किया है. उन्होंने कहा कि जनता का अपार समर्थन मिला है और अपनी जीत को लेकर कन्फर्म हैं. उन्होंने इसका कारण बताते हुए कहा कि उन्होंने लॉकडाउन के दौरान जनता के बीच में रहकर जनता की हर संभव मदद की. साथ ही लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक भी किया.

प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए उन्होंने कहा कि धनौल्टी विधानसभा सीट में बेरोजगारी सबसे ज्यादा है. इस कारण क्षेत्र के ज्यादातर युवा अन्य प्रदेशों में रोजगार करते हैं. लॉकडाउन में जब सभी प्रवासी वापस धनौल्टी लौटे तो उनके द्वारा युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए केंद्र और राज्य सरकार स्वरोजगार योजना की जानकारी भी दी गई. उन्होंने कहा कि बेशक भाजपा की राज्य और केंद्र की सरकार कोरोना से निपटने और प्रवासियों को रोजगार से जोड़ने में पूर्ण रूप से विफल रही है, परंतु उनके द्वारा अपने संसाधनों के तहत लोगों की मदद की गई.

कांग्रेस प्रत्याशी जोत सिंह का जीत का दावा

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में 65.37% मतदान, किंगमेकर की भूमिका में महिलाएं, किसे होगा फायदा, किसका बिगड़ेगा गेम?

उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश के लिए सबसे अच्छा विकल्प कांग्रेस है. भविष्य को लेकर उनके पास धनौल्टी के विकास के साथ युवाओं के लिए स्वरोजगार के साधन उपलब्ध कराए जाने को लेकर रोड मैप है. धनौल्टी की जनता काफी प्रभावित हुई और यही कारण है कि धनौल्टी की जनता ने कांग्रेस को वोट डाले हैं. उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विधायक और भाजपा के प्रत्याशी 5 सालों तक क्षेत्र में नजर भी नहीं आए. उन्होंने कहा कि अमित शाह द्वारा हरीश रावत के खिलाफ जो अभद्र टिप्पणी की गई है, उससे प्रदेश की जनता भाजपा से नाराज है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस 42 से 48 सीटें लेकर पूर्ण बहुमत की सरकार प्रदेश में बनाने जा रही है.

मसूरीः धनौल्टी विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी जोत सिंह बिष्ट ने मसूरी में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए जीत का दावा किया है. उन्होंने कहा कि जनता का अपार समर्थन मिला है और अपनी जीत को लेकर कन्फर्म हैं. उन्होंने इसका कारण बताते हुए कहा कि उन्होंने लॉकडाउन के दौरान जनता के बीच में रहकर जनता की हर संभव मदद की. साथ ही लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक भी किया.

प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए उन्होंने कहा कि धनौल्टी विधानसभा सीट में बेरोजगारी सबसे ज्यादा है. इस कारण क्षेत्र के ज्यादातर युवा अन्य प्रदेशों में रोजगार करते हैं. लॉकडाउन में जब सभी प्रवासी वापस धनौल्टी लौटे तो उनके द्वारा युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए केंद्र और राज्य सरकार स्वरोजगार योजना की जानकारी भी दी गई. उन्होंने कहा कि बेशक भाजपा की राज्य और केंद्र की सरकार कोरोना से निपटने और प्रवासियों को रोजगार से जोड़ने में पूर्ण रूप से विफल रही है, परंतु उनके द्वारा अपने संसाधनों के तहत लोगों की मदद की गई.

कांग्रेस प्रत्याशी जोत सिंह का जीत का दावा

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में 65.37% मतदान, किंगमेकर की भूमिका में महिलाएं, किसे होगा फायदा, किसका बिगड़ेगा गेम?

उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश के लिए सबसे अच्छा विकल्प कांग्रेस है. भविष्य को लेकर उनके पास धनौल्टी के विकास के साथ युवाओं के लिए स्वरोजगार के साधन उपलब्ध कराए जाने को लेकर रोड मैप है. धनौल्टी की जनता काफी प्रभावित हुई और यही कारण है कि धनौल्टी की जनता ने कांग्रेस को वोट डाले हैं. उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विधायक और भाजपा के प्रत्याशी 5 सालों तक क्षेत्र में नजर भी नहीं आए. उन्होंने कहा कि अमित शाह द्वारा हरीश रावत के खिलाफ जो अभद्र टिप्पणी की गई है, उससे प्रदेश की जनता भाजपा से नाराज है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस 42 से 48 सीटें लेकर पूर्ण बहुमत की सरकार प्रदेश में बनाने जा रही है.

Last Updated : Feb 17, 2022, 1:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.