ETV Bharat / state

टिहरी झील पर रिंग रोड से बढ़ेगी पर्यटन गतिविधियां, CS ने अफसरों को झील क्षेत्र को विकसित करने के दिये निर्देश - उत्तराखंड लेटेस्ट न्यूज

increase tourism activities in Tehri Lakeउत्तराखंड की आर्थिकी में पर्यटन का अमह रोल है. इसीलिए सरकार का फोक्स नए-नए पर्यटन स्थल विकसित करने पर है. वहीं सरकार टिहरी झील में भी पर्यटन गतिविधियां बढ़ाने पर जोर दे रही है, ताकि ज्यादा से ज्यादा टूरिज्ट टिहरी झील की तरफ आकर्षित हो सके. इसको लेकर मुख्य सचिव डॉक्टर एसएस संधू की अध्यक्षता में आज देहरादून सचिवालय में कई कुछ योजनाओं पर चर्चा भी हुई है, जिसमें से एक टिहरी झील रिंग रोड का निर्माण था.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 18, 2023, 8:42 PM IST

देहरादून: टिहरी झील में पर्यटन गतिविधियां बढ़ाने के लिए राज्य सरकार इस क्षेत्र को विशेष तौर पर विकसित करने का प्रयास कर रही है. इसी दिशा में मुख्य सचिव डॉक्टर एसएस संधू ने अधिकारियों को टिहरी झील के चारों ओर रिंग रोड के निर्माण को जल्द शुरू करने के निर्देश दिए हैं.

उत्तराखंड में टिहरी झील को पर्यटन के लिहाज से एक बड़े पर्यटन केंद्र के रूप में स्थापित की जा सकता है. टिहरी झील में तमाम संभावनाओं को देखते हुए राज्य सरकार भी इस क्षेत्र को लेकर तमाम योजनाओं को आगे बढ़ाने की दिशा में प्रयास करती रही है. टिहरी झील पर साहसिक खेल शुरू करने से लेकर इस क्षेत्र के आसपास पर्यटन के लिहाज से कई स्पॉट तैयार करने पर भी विचार चल रहा है.
पढ़ें- Swimming in tehri lake: टिहरी झील में बिना लाइफ जैकेट के 15 किलोमीटर तैरी रावत फैमिली, 12 किमी का रिकॉर्ड तोड़ा

राज्य में टिहरी झील को पर्यटन की बेहद ज्यादा संभावनाएं हैं और इसमें झील के चारों तरफ रिंग रोड एक बड़ा काम कर सकती है. इसी को देखते हुए मुख्य सचिव डॉक्टर एसएस संधू ने आज अधिकारियों की बैठक ली और टिहरी झील के किनारो पर रिंग रोड बनाए जाने के लिए काम शुरू करने के निर्देश दिए गए.

इसके अलावा झील के आसपास के अलग-अलग क्षेत्र में पर्यटन स्थल के रूप में विभिन्न सुविधाएं विकसित करने के लिए भी कहा. पहले चरण में पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण क्षेत्र के चारों ओर की सड़क को विकसित किए जाने के लिए कहा गया. इसके अलावा इस पूरे क्षेत्र को ही पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने के भी निर्देश दिए गए हैं.
पढ़ें- टिहरी झील के किनारे 234 किमी रिंग रोड निर्माण का होगा सर्वे, पर्यटन गतिविधियों को लगेंगे पंख

मुख्य सचिव ने कहा कि टिहरी और देहरादून टर्नल के माध्यम से जुड़ने जा रहे हैं, जिसके बाद दिल्ली और टिहरी की दूरी साढ़े 3 घंटे की रह जाएगी. जिसके कारण टिहरी में पर्यटन को बढ़ावा मिल सकेगा. जबकि इससे राज्य को भी आर्थिक रूप से मजबूती मिलेगी.

मुख्य सचिव ने कहा कि सड़क के आसपास ज्यादा से ज्यादा व्यू प्वाइंट भी विकसित किया जाए. साथ ही रिंग रोड के किनारे पर पार्किंग क्षेत्र को भी विकसित कर लिया जाए. रिंग रोड की शीघ्र फीजिबिलिटी स्टडी कराए जाने के भी निर्देश दिए गए हैं. साथ ही भूमि अधिग्रहण की दिशा में जल्द कार्रवाई करने के लिए भी कही गई है. टिहरी झील क्षेत्र में रिंग रोड बनाए जाने के दौरान इस क्षेत्र में पड़ने वाले गदेरों और नालों पर भी पुलों बनाकर इन सड़कों को छोटा रखने की भी निर्देश दिए गए हैं.

देहरादून: टिहरी झील में पर्यटन गतिविधियां बढ़ाने के लिए राज्य सरकार इस क्षेत्र को विशेष तौर पर विकसित करने का प्रयास कर रही है. इसी दिशा में मुख्य सचिव डॉक्टर एसएस संधू ने अधिकारियों को टिहरी झील के चारों ओर रिंग रोड के निर्माण को जल्द शुरू करने के निर्देश दिए हैं.

उत्तराखंड में टिहरी झील को पर्यटन के लिहाज से एक बड़े पर्यटन केंद्र के रूप में स्थापित की जा सकता है. टिहरी झील में तमाम संभावनाओं को देखते हुए राज्य सरकार भी इस क्षेत्र को लेकर तमाम योजनाओं को आगे बढ़ाने की दिशा में प्रयास करती रही है. टिहरी झील पर साहसिक खेल शुरू करने से लेकर इस क्षेत्र के आसपास पर्यटन के लिहाज से कई स्पॉट तैयार करने पर भी विचार चल रहा है.
पढ़ें- Swimming in tehri lake: टिहरी झील में बिना लाइफ जैकेट के 15 किलोमीटर तैरी रावत फैमिली, 12 किमी का रिकॉर्ड तोड़ा

राज्य में टिहरी झील को पर्यटन की बेहद ज्यादा संभावनाएं हैं और इसमें झील के चारों तरफ रिंग रोड एक बड़ा काम कर सकती है. इसी को देखते हुए मुख्य सचिव डॉक्टर एसएस संधू ने आज अधिकारियों की बैठक ली और टिहरी झील के किनारो पर रिंग रोड बनाए जाने के लिए काम शुरू करने के निर्देश दिए गए.

इसके अलावा झील के आसपास के अलग-अलग क्षेत्र में पर्यटन स्थल के रूप में विभिन्न सुविधाएं विकसित करने के लिए भी कहा. पहले चरण में पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण क्षेत्र के चारों ओर की सड़क को विकसित किए जाने के लिए कहा गया. इसके अलावा इस पूरे क्षेत्र को ही पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने के भी निर्देश दिए गए हैं.
पढ़ें- टिहरी झील के किनारे 234 किमी रिंग रोड निर्माण का होगा सर्वे, पर्यटन गतिविधियों को लगेंगे पंख

मुख्य सचिव ने कहा कि टिहरी और देहरादून टर्नल के माध्यम से जुड़ने जा रहे हैं, जिसके बाद दिल्ली और टिहरी की दूरी साढ़े 3 घंटे की रह जाएगी. जिसके कारण टिहरी में पर्यटन को बढ़ावा मिल सकेगा. जबकि इससे राज्य को भी आर्थिक रूप से मजबूती मिलेगी.

मुख्य सचिव ने कहा कि सड़क के आसपास ज्यादा से ज्यादा व्यू प्वाइंट भी विकसित किया जाए. साथ ही रिंग रोड के किनारे पर पार्किंग क्षेत्र को भी विकसित कर लिया जाए. रिंग रोड की शीघ्र फीजिबिलिटी स्टडी कराए जाने के भी निर्देश दिए गए हैं. साथ ही भूमि अधिग्रहण की दिशा में जल्द कार्रवाई करने के लिए भी कही गई है. टिहरी झील क्षेत्र में रिंग रोड बनाए जाने के दौरान इस क्षेत्र में पड़ने वाले गदेरों और नालों पर भी पुलों बनाकर इन सड़कों को छोटा रखने की भी निर्देश दिए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.