ETV Bharat / state

टिहरी पहुंचे मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ.वी षणमुगम, कहा- बागेश्वर मतदान के लिए हम हैं तैयार

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 2, 2023, 10:33 PM IST

Chief Electoral Officer V Shanmugam reached Tehri उत्तराखंड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ.वी षणमुगम ने आज टिहरी पहुंचकर निर्वाचन कार्यालय और वेयरिंग हॉउस का निरीक्षण किया. इसी बीच उन्होंने जानकारी दी कि बागेश्वर उपचुनाव को लेकर पूरी तैयारी हो चुकी है.

टिहरी पहुंचे मुख्य निर्वाचन अधिकारी
टिहरी पहुंचे मुख्य निर्वाचन अधिकारी

टिहरी: उत्तराखंड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. वी षणमुगम आज टिहरी पहुंचे, जहां उन्होंने निर्वाचन कार्यालय और वेयरिंग हॉउस का निरीक्षण किया. उन्होंने अधिकारियों से ईवीएम मशीनों के बारे में जानकारी भी ली. इसी बीच उन्होंने बागेश्वर विधानसभा के उपचुनाव की तैयारी को लेकर सभी अधिकारियों को जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ-साथ अन्य कर्मियों का डेटाबेस तैयार करने के निर्देश दिए.

बागेश्वर प्रशासन ने उपचुनाव को लेकर की कड़ी व्यवस्था: डॉ. वी षणमुगम ने कहा कि बागेश्वर विधानसभा के उपचुनाव के लिए मतदान कराने के लिए हम पूरी तरह से तैयार हैं. जिला प्रशासन द्वारा चुनाव को लेकर चाक चौबंद व्यवस्था भी की गई है. उन्होंने कहा कि आज सभी अधिकारियों को मध्य स्थलों का निरीक्षण करके वहां, बिजली, पानी और शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश जारी किए गए हैं.

ये भी पढ़ें: बागेश्वर उपचुनाव को लेकर तैयारियां तेज, मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने नोडल ऑफिसर्स के साथ की बैठक

उप निर्वाचन कार्यों की मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने ली जानकारी: निर्वाचन अधिकारी डॉ. वी षणमुगम ने नोडल अधिकारियों के साथ बैठक कर उप निर्वाचन कार्यों की जानकारी ली है. इसी बीच उन्होंने कहा कि निर्वाचन के दौरान सभी अधिकारी भारत निर्वाचन आयोग के अंतर्गत आ जाते हैं, इसलिए निर्वाचन कार्यों को प्राथमिकता से करते हुए अपने दायित्वों का निर्वहन करें. उन्होंने मतदाता सामग्री की जानकारी लेते हुए नोडल अधिकारी सामग्री को सभी प्रकार की सामग्री बस्ते में डालने और सामग्री सूची मिलान कर बस्ते में डालने को कहा है, ताकि मतदान टीम भी प्रस्थान से पहले सूची से सामग्री का मिलान कर सके.

ये भी पढ़ें: Bageshwar by election: 5 सितंबर के मतदान के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय की तैयारी पूरी, कल रवाना होंगी पोलिंग पार्टियां

टिहरी: उत्तराखंड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. वी षणमुगम आज टिहरी पहुंचे, जहां उन्होंने निर्वाचन कार्यालय और वेयरिंग हॉउस का निरीक्षण किया. उन्होंने अधिकारियों से ईवीएम मशीनों के बारे में जानकारी भी ली. इसी बीच उन्होंने बागेश्वर विधानसभा के उपचुनाव की तैयारी को लेकर सभी अधिकारियों को जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ-साथ अन्य कर्मियों का डेटाबेस तैयार करने के निर्देश दिए.

बागेश्वर प्रशासन ने उपचुनाव को लेकर की कड़ी व्यवस्था: डॉ. वी षणमुगम ने कहा कि बागेश्वर विधानसभा के उपचुनाव के लिए मतदान कराने के लिए हम पूरी तरह से तैयार हैं. जिला प्रशासन द्वारा चुनाव को लेकर चाक चौबंद व्यवस्था भी की गई है. उन्होंने कहा कि आज सभी अधिकारियों को मध्य स्थलों का निरीक्षण करके वहां, बिजली, पानी और शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश जारी किए गए हैं.

ये भी पढ़ें: बागेश्वर उपचुनाव को लेकर तैयारियां तेज, मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने नोडल ऑफिसर्स के साथ की बैठक

उप निर्वाचन कार्यों की मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने ली जानकारी: निर्वाचन अधिकारी डॉ. वी षणमुगम ने नोडल अधिकारियों के साथ बैठक कर उप निर्वाचन कार्यों की जानकारी ली है. इसी बीच उन्होंने कहा कि निर्वाचन के दौरान सभी अधिकारी भारत निर्वाचन आयोग के अंतर्गत आ जाते हैं, इसलिए निर्वाचन कार्यों को प्राथमिकता से करते हुए अपने दायित्वों का निर्वहन करें. उन्होंने मतदाता सामग्री की जानकारी लेते हुए नोडल अधिकारी सामग्री को सभी प्रकार की सामग्री बस्ते में डालने और सामग्री सूची मिलान कर बस्ते में डालने को कहा है, ताकि मतदान टीम भी प्रस्थान से पहले सूची से सामग्री का मिलान कर सके.

ये भी पढ़ें: Bageshwar by election: 5 सितंबर के मतदान के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय की तैयारी पूरी, कल रवाना होंगी पोलिंग पार्टियां

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.