टिहरी: चंबा थाना प्रभारी सुंदरम शर्मा पर अपनी गाड़ी से मरीज को ले जा रही महिला के साथ बदसलूकी करने का आरोप है. इस मामले से जुड़ा हुआ एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. स्थानीय लोगों ने डीजी लॉ एंड ऑर्डर अशोक कुमार से थाना प्रभारी शर्मा की शिकायत है. डीजी अशोक कुमार ने टिहरी एसएसपी को जांच के आदेश दिए हैं.
वीडियो वायरल होने के बाद नागरिक मंच चंबा की ओर व्यापारियों, छात्र नेताओं और स्थानीय लोगों ने थाना प्रभारी शर्मा की शिकायत ज्ञापन के माध्यम से एसएसपी टिहरी, टिहरी जिलाधिकारी और डीजी लॉ एंड ऑर्डर अशोक कुमार से की थी.
पढ़ें- नई टिहरी: लॉकडाउन में शराब पर महिलाओं का 'दंगल'
ज्ञापन में स्थानीय लोगों ने कहा था कि यदि थाना प्रभारी शर्मा से कोई नगर में नियमों की बात करता है तो वह उसके साथ अभद्रता करते हैं. लोगों का कहना है कि ज्यादा कुछ कहने पर शर्मा मुकदमा दर्ज करने की धमकी देते हैं.
लोगों का आरोप है कि थाना प्रभारी शर्मा शहर के शांत माहौल को खराब करने की कोशिश कर रहे हैं. इसीलिए उन्होंने एसएसपी से शर्मा को हटाने की मांग की है.
व्यापारियों ने कहा कि यदि पुलिस और प्रशासन की तरफ से थाना प्रभारी शर्मा के खिलाफ कोई कदम नहीं उठाया जाता है वे एकजुट होकर आंदोलन करेंगे.