टिहरी: जिले के नगर पालिका चंबा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को अब प्रशासन द्वारा कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर जिला अस्पताल बनाया गया है. कोरोना के चलते जिला अस्पताल बोराड़ी को पूरी तरह आइसोलेशन अस्पताल बनाया गया है. जिसका सीधा लाभ मरीजों को मिलेगा.
जिला अस्पताल बनाए जाने पर क्षेत्रों के लोग इलाज के लिए पहुंच रहे हैं. अस्पताल में सभी प्रकार के विशेषज्ञ डॉक्टर मौजूद हैं, जिससे अस्पताल में आने वाले मरीजों का इलाज किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: रोडवेज स्टेशन से पकड़े गये चार नेपाली युवक, भेजे गए क्वारंटाइन सेंटर
वहीं चंबा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर शादाब अली का कहना है कि सभी डॉक्टरों की ओर से जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आने वाले मरीजों का बेहतर ढंग से इलाज किया जा रहा है.रोजाना क्षेत्र से 50 से ज्यादा मरीज इलाज के लिए पहुंच रहे हैं. जिन्हें हॉस्पिटल की ओर से बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया कराई जा रही है.