टिहरीः जिले के नरेंद्रनगर बाईपास पर सोमवार को एक चलती कार में लग गई. जिससे कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया. हालांकि, घटना में किसी भी प्रकार की मानवीय क्षति नहीं हुई. समय रहते सभी लोग सुरक्षित बाहर आ गए.
जानकारी के अनुसार आग इतनी भीषण थी कि पूरी कार जलकर खाक हो गई. इस कार में एक ही परिवार के 5 लोग सवार थे. जिसमें एक 10 माह का बच्चा भी था. ये लोग मेरठ के रहने वाले थे और मेरठ से उत्तरकाशी गंगोत्री घूमने जा रहे थे.
आग लगते ही अग्निशमन विभाग को फोन किया गया, लेकिन जबतक आग पर काबू पाया जाता तब तक कार में रखा सामान और पैसे जलकर खाक हो गए थे. ड्राइवर के मुताबिक यह कार सीएनजी थी.
चालक सचिन मित्तल के मुताबिक नरेंद्र नगर बाईपास पर चढ़ाई पर चढ़ते हुए वहां से अचानक धुआं निकलने लगा. जिसके बाद गाड़ी को रोककर बाहर निकलकर देखा तो गाड़ी में आग लग चुकी थी.
जिसके बाद आनन-फानन में गाड़ी में बैठे सभी लोगों को एक-एक कर बाहर निकाला. गाड़ी में दो सूटकेस और मोबाइल रखे हुए थे जो आग की भेंट चढ़ गए. गनीमत रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ.
यह भी पढ़ेंः बाइक और टैंकर की जबरदस्त भिड़ंत, पति-पत्नी की दर्दनाक मौत
कार में चालक सचिन उसके पिता राकेश मित्तल, माता निशा मित्तल, पत्नी रचना मित्तल, पुत्र दैविक सवार थे.