प्रतापनगर: शहर के व्यापारी त्रिलोक सिंह बिष्ट के बेटे दीपक सिंह बिष्ट ने लंबगांव के एसओ विनोद राणा पर थप्पड़ मारने का आरोप लगाया है. दीपक सिंह बिष्ट का कहना है कि वह अपनी गाड़ी के कागज खोने पर जानकारी देने के लिए थाने गया था. दीपक का एसओ पर आरोप है कि उसकी बिना पूरी बात सुने ही एसओ ने उसके साथ दुर्व्यवहार कर डराया धमकाया.
यह बात फैलते ही व्यापारियों ने दुकानें बंद कर एसओ के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. धरना प्रदर्शन में पुलिस मूक दर्शक बनी रही. वहीं एसओ राणा का कहना है कि उन्होंने कोई मारपीट नहीं की और उनको समझा कर एप्लीकेशन के बाद रिपोर्ट लिखने की बात कही है.
यह भी पढ़ें: खतरे में है उच्च हिमालयी जैव विविधता, शोध में हुआ चौंकाने वाला खुलासा
इसके बाद व्यापार मंडल अध्यक्ष केशव रावत ने एसओ विनोद राणा से फोन पर बात की. जिसके बाद विनोद राणा ने अपना पक्ष रखा, लेकिन वह मौके पर नहीं पहुंचे. उसके बाद केशव रावत ने सीओ टिहरी से फोन पर बात की, जिसेके बाद सीओ टिहरी लगभग 2 घंटे बाद लंबगांव पहुंचे. जहां दीपक बिष्ट ने एसओ लंबगांव द्वारा मारपीट और दुर्व्यवहार करने की बात सीओ टिहरी से कही.
वहीं लोगों की मांग है कि जब तक एसओ लंबगांव का तबादला नहीं हो जाता तब तक यह धरना जारी रहेगा. जिसके बाद सीओ टिहरी द्वारा एक हफ्ते के अंदर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया. जिसके बाद लोगों ने धरना प्रदर्शन खत्म किया.