ऋषिकेशः केदारनाथ से हरिद्वार जा रही महाराष्ट्र के यात्रियों की बस कौड़ियाला के समीप पहाड़ी से टकरा गई. हादसे के बाद बस बीच सड़क पर ही पलट गई. बताया जा रहा है कि बस में 2 बच्चे समेत 33 यात्री सवार थे. हादसे में 1 शख्स की मौत हो गई, जबकि 20 यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं. गंभीर घायलों को प्राइवेट वाहन की मदद से ऋषिकेश अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जबकि 12 यात्रियों को मामूली चोटें आईं हैं, जिनका प्राथमिक उपचार घटनास्थल पर किया जा रहा है.
घटना सोमवार देर शाम की बताई जा रही है, जब केदारनाथ धाम दर्शन कराकर हरिद्वार लौट रही महाराष्ट्र के यात्रियों से भरी बस संख्या UK 08 1438 टिहरी के कौड़ियाला के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. हादसे का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. लेकिन बताया जा रहा है कि बस का स्टेयरिंग जाम होने के कारण ये हादसा हुआ.
वहीं, मौके पर स्थानीय लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी गई. पुलिस की तरफ से एसडीआरएफ को तुरंत घटना स्थल पर भेजा गया. जिसके बाद एसडीआरएफ के जवानों ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर घायलों का रेस्क्यू किया और गंभीर रूप से घायल यात्रियों को ऋषिकेश अस्पताल भेजा. फिलहाल सभी घायल खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं.
एसडीआरएफ इंस्पेक्टर कवींद्र सजवाण ने बताया की केदारनाथ से हरिद्वार जा रही यात्रियों से भरी बस कौड़ियाला के समीप पलटने से दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. सभी लोग यात्रा संपन्न कर अपने गृह राज्य महाराष्ट्र जा रहे थे.