टिहरी: नागालैंड में मोन जिले में फायरिंग के दौरान शहीद हुई पैराशूट रेजीमेंट की 21वीं बटालियन के पैराट्रूपर जवान गौतम लाल (Martyr Gautam Lal) का पार्थिव शरीर जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंच चुका है. वहीं, देरी हो जाने के कारण शहीद का पार्थिव शरीर आज रात के लिए एम्स ऋषिकेश में रखा गया है. मंगलवार सुबह शहीद के पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गांव नौली, तहसील कीर्तिनगर ले जाया जाएगा.
बता दें कि नागालैंड में मोन जिले में हुई कथित फायरिंग के दौरान 21वीं बटालियन के पैराट्रूपर जवान गौतम लाल शहीद (Gautam Lal Martyred in nagaland) हो गए थे. शहीद गौतम लाल सहित उनके परिवार में 5 भाई एवं 2 बहनें हैं. गौतम अपने घर के सबसे छोटा थे. गौतम लाल ने इंटर जीजीआईसी हिंसराखाल से किया था.
ये भी पढ़ेंः नागालैंड फायरिंग में उत्तराखंड का एक जवान शहीद, क्षेत्र में फैली शोक की लहर
जिसके बाद गौतम लाल कर्नल अजय कोठियाल के यूथ फाउंडेशन के ट्रेनिंग कैंप में रहे. वे साल 2018 में सेना में भर्ती हुए थे. शहीद गौतम लाल अक्टूबर में ही छुट्टी पर आये थे. एक महीने के छुट्टी काटकर 2 नवंबर को वह ड्यूटी पर वापस लौटे थे. 3 तारीख सुबह गौतम की उनके भाई से फोन पर बात हुई थी. जिसके बाद बीते दिन उनकी यूनिट से गौतम लाल के शहीद होने की खबर आई.
-
नागालैंड में शहीद हुए सैन्यधाम उत्तराखंड के टिहरी निवासी पैराट्रूपर गौतम लाल जी के पार्थिव शरीर को आज जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर श्रद्धांजलि दी।
— Ganesh Joshi (@ganeshjoshibjp) December 6, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
हम दुःख की इस घड़ी में परिजनों के साथ है। हमारी सरकार शहीद के परिजनो की हरसंभव मदद करने को प्रतिबद्ध है। pic.twitter.com/kgHAFiBIJL
">नागालैंड में शहीद हुए सैन्यधाम उत्तराखंड के टिहरी निवासी पैराट्रूपर गौतम लाल जी के पार्थिव शरीर को आज जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर श्रद्धांजलि दी।
— Ganesh Joshi (@ganeshjoshibjp) December 6, 2021
हम दुःख की इस घड़ी में परिजनों के साथ है। हमारी सरकार शहीद के परिजनो की हरसंभव मदद करने को प्रतिबद्ध है। pic.twitter.com/kgHAFiBIJLनागालैंड में शहीद हुए सैन्यधाम उत्तराखंड के टिहरी निवासी पैराट्रूपर गौतम लाल जी के पार्थिव शरीर को आज जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर श्रद्धांजलि दी।
— Ganesh Joshi (@ganeshjoshibjp) December 6, 2021
हम दुःख की इस घड़ी में परिजनों के साथ है। हमारी सरकार शहीद के परिजनो की हरसंभव मदद करने को प्रतिबद्ध है। pic.twitter.com/kgHAFiBIJL
वहीं, मंगलवार सुबह शहीद गौतम लाल के पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गांव नौली, कीर्तिनगर लाया जाएगा. जहां पूरे सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. इससे पहले जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी (Cabinet Minister Ganesh Joshi) और देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी ने शहीद गौतम को श्रद्धांजलि (MLA Vinod Kandari paid tribute to martyr gautam lal) दी.