टिहरी: उत्तराखंड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने हाल में अपनी नई कार्यकारणी की घोषणा की है. टिहरी जिले के देवप्रयाग के रहने वाले विनोद सुयाल को उत्तराखंड बीजेपी का प्रदेश प्रवक्ता बनाया गया है. प्रदेश प्रवक्ता बनने के बाद वे पहली बार टिहरी पहुंचे, जहां बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया.
पढ़ें- अल्मोड़ा: वीरांगना फेस्ट में दिखी महिला सशक्तिकरण की झलक, 24वीं एनसीसी वाहिनी ने किया आयोजन
बीजेपी प्रवक्ता सुयाल ने हाईकमान का धन्यवाद देते हुए कि उन्होंने किसान के बेटे पर विश्वास जताया है. वे केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाएंगे.
बता दें कि विनोद सुयाल इससे पहले दो बार टिहरी में बीजेपी के जिला अध्यक्ष भी रहे चुके हैं. वे किसान परिवार से आते हैं. उत्तराखंड बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने हाल ही में अपनी टीम का एलान किया था. भगत की टीम में उनके और प्रदेश संगठन महामंत्री समेत कुल 28 पदाधिकारी हैं. उनकी टीम में 26 नए पदाधिकारी शामिल हुए हैं.