ETV Bharat / state

टिहरी: कोरोना वॉरियर्स को बांटे आयुष रक्षा किट - कोरोना वॉरियर्स को बांटी गई आयुष रक्षा किट

जिले में कोरोना वॉरियर्स को आयुष रक्षा वितरण किया गया. कार्यक्रम में लोगों को सामाजिक दूरी बनाने व मास्क का अनिवार्य रूप से प्रयोग में लाने को भी कहा गया.

ayush-protection-kit-distributed-to-corona-warriors-in-tehri
कोरोना वॉरियर्स को बांटी गई आयुष रक्षा किट
author img

By

Published : Jul 31, 2020, 3:38 PM IST

टिहरी: भारत सरकार के आयुष मंत्रालय के निर्देश पर आज टिहरी में कोरोना वॉरियर्स को आयुष रक्षा किट बांटी गई. इस कार्यक्रम का शुभारंभ टिहरी जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने किया. इस मौके पर जिला आयुर्वेदिक चिकित्सालय विभाग ने हनुमान चौक पर ड्यूटी दे रहे पुलिस जवानों,सामाजिक कार्यकर्ताओं व अन्य कोरोना वॉरियर्स को आयुष रक्षा किट वितरित किए.

वहीं, इस मौके पर कोरोना वॉरियर्स ने केंद्र और राज्य सरकार का धन्यवाद किया. उन्होंने कहा केंद्र सरकार के आयुष मंत्रालय द्वारा की गई यह पहल सराहनीय है. उन्होंने कहा कोरोना काल में कई ऐसी सामाजिक संस्था, कर्मचारी और अधिकारी हैं, जो जान हथेली पर रखकर कोरोना से दो-दो हाथ कर रहे हैं.

कोरोना वॉरियर्स को बांटे आयुष रक्षा किट.

पढ़ें- उत्तराखंड की दो बेटियों की मिला 'नारी शक्ति सम्मान', राष्ट्रपति ने किया पुरस्कृत

डॉ. दिनेश जोशी ने कहा कि कोरोना काल में जिन्होंने ईमानदारी से ड्यूटी कर रहे हैं, उन्हें यह आयुष रक्षा किट वितरित की जा रही है. उन्होंने कहा कि हमारे ग्रंथों में इससे निपटने के लिए जो वर्णन किया गया है, उसी पर आयुष मंत्रालय ने फार्मूला निजात करके आयुष किट का निर्माण किया है.

पढ़ें-हाशिए पर लोक कलाकार: दर-दर ठोकरें खाते संस्कृति के 'रक्षक', लॉकडाउन ने बिगाड़े हालात

इस मौके पर जिला आयुर्वेदिक चिकित्सालय के अधिकारी ने बताया कि आज विभाग ने 250 से अधिक लोगों को आयुष रक्षा किट बांटी. उन्होंने बताया कि जिले के लिए 72 हजार आयुष रक्षक किट की मांग की गई है. जिसमें 20 हजार आयुष रक्षा किट टिहरी जिले को प्राप्त हो चुकी हैं.

टिहरी: भारत सरकार के आयुष मंत्रालय के निर्देश पर आज टिहरी में कोरोना वॉरियर्स को आयुष रक्षा किट बांटी गई. इस कार्यक्रम का शुभारंभ टिहरी जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने किया. इस मौके पर जिला आयुर्वेदिक चिकित्सालय विभाग ने हनुमान चौक पर ड्यूटी दे रहे पुलिस जवानों,सामाजिक कार्यकर्ताओं व अन्य कोरोना वॉरियर्स को आयुष रक्षा किट वितरित किए.

वहीं, इस मौके पर कोरोना वॉरियर्स ने केंद्र और राज्य सरकार का धन्यवाद किया. उन्होंने कहा केंद्र सरकार के आयुष मंत्रालय द्वारा की गई यह पहल सराहनीय है. उन्होंने कहा कोरोना काल में कई ऐसी सामाजिक संस्था, कर्मचारी और अधिकारी हैं, जो जान हथेली पर रखकर कोरोना से दो-दो हाथ कर रहे हैं.

कोरोना वॉरियर्स को बांटे आयुष रक्षा किट.

पढ़ें- उत्तराखंड की दो बेटियों की मिला 'नारी शक्ति सम्मान', राष्ट्रपति ने किया पुरस्कृत

डॉ. दिनेश जोशी ने कहा कि कोरोना काल में जिन्होंने ईमानदारी से ड्यूटी कर रहे हैं, उन्हें यह आयुष रक्षा किट वितरित की जा रही है. उन्होंने कहा कि हमारे ग्रंथों में इससे निपटने के लिए जो वर्णन किया गया है, उसी पर आयुष मंत्रालय ने फार्मूला निजात करके आयुष किट का निर्माण किया है.

पढ़ें-हाशिए पर लोक कलाकार: दर-दर ठोकरें खाते संस्कृति के 'रक्षक', लॉकडाउन ने बिगाड़े हालात

इस मौके पर जिला आयुर्वेदिक चिकित्सालय के अधिकारी ने बताया कि आज विभाग ने 250 से अधिक लोगों को आयुष रक्षा किट बांटी. उन्होंने बताया कि जिले के लिए 72 हजार आयुष रक्षक किट की मांग की गई है. जिसमें 20 हजार आयुष रक्षा किट टिहरी जिले को प्राप्त हो चुकी हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.