टिहरी: पहाड़ों की छुपी प्रतिभाओं को आगे लाने के लिए भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश नौटियाल ने शरदकालीन क्रीड़ा प्रतियोगिता का झंडारोहण कर उद्घाटन किया है. जिसमें 300 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया. पहले दिन अंडर-19 आयु वर्ग की 800 मीटर दौड़ में कीर्तिनगर के शुभम सिंह ने पुरुष वर्ग में पहला स्थान हासिल किया है, जबकि बालिका वर्ग में भिलंगना की सुमन ने बाजी मारी है.
![Autumn sports competition organized in Tehri](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/08-10-2023/uk-tehri-01-khiladi-uk10011_08102023173550_0810f_1696766750_775.jpg)
भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश नौटियाल ने झंडारोहण कर छात्र-छात्राओं को प्रतिज्ञा दिलाकर खेल भावना से आगे बढ़ने का आह्वान किया. इसी बीच उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की खेलो इंडिया और राज्य सरकार की खेल महाकुंभ प्रतियोगिता के परिणाम अब सामने आ रहे हैं. इस बार एशियाई खेलों में भारत ने रिकॉर्ड बनाते हुए 100 से अधिक पदक जीते हैं. जिससे स्पष्ट है कि सरकार का खेलों पर विशेष फोकस है.
![Autumn sports competition organized in Tehri](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/08-10-2023/uk-tehri-01-khiladi-uk10011_08102023173550_0810f_1696766750_324.jpg)
जिला खेल समन्वयक यशपाल रावत ने बताया कि पहले अंडर-19 की 800 मीटर दौड़ में पुरुष वर्ग में शुभम सिंह प्रथम, राहुल राज द्वितीय और गोपाल रौतेला तृतीय रहे. बालिका वर्ग में भिलंगना की सुमन प्रथम, सरिता द्वितीय और कोमल तृतीय स्थान पर रहीं. अंडर-17 की 800 मीटर दौड़ बालक वर्ग में धीरज प्रथम, हिमांशु द्वितीय और विपिन तृतीय रहे, जबकि बालिका वर्ग में दीपशिखा प्रथम, स्नेहा द्वितीय और आशा असवाल तृतीय रहीं. अंडर-14 की 600 मीटर दौड़ में भागीरथी प्रथम, दीपिका द्वितीय और कीर्तिनगर की दीपिका तृतीय रहीं. पूर्व पालिकाध्यक्ष उमेश चरण गुसाईं ने कहा कि उचित प्लेटफार्म बनने से खेल के क्षेत्र में अब ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चे भी आगे बढ़ रहे हैं, जो कि खुशी की बात है.
ये भी पढ़ें: Swimming in tehri lake: टिहरी झील में बिना लाइफ जैकेट के 15 किलोमीटर तैरी रावत फैमिली, 12 किमी का रिकॉर्ड तोड़