टिहरी: कृषि और उद्यान मंत्री सुबोध उनियाल ने नरेंद्र नगर तहसील सभागार में विभिन्न विभागीय अधिकारियों के साथ क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक ली. साथ ही संबंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द कार्यों को पूरा करने के निर्देश दिए.
बैठक में जिलाधिकारी डॉ. वी. षणमुगम, उप जिलाधिकारी युक्ता मिश्र, तहसीलदार मंजू राजपूत सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी रहे. इस दौरान विधायक सुबोध उनियाल ने कहा कि क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों में किसी भी तरह की देरी और धांधली बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
ये भी पढ़ें: मिशन 2022 के लिए अभी से जुटे बंशीधर भगत, कार्यकर्ताओं को दिया जीत का मंत्र
वहीं जिलाधिकारी डॉ वी. षणमुगम ने अधिकारियों से कहा कि वे सेवा भाव के साथ विकास कार्यों को संपन्न कराएं.