ETV Bharat / state

टिहरी में राजकीय नर्सिंग कॉलेज के 95 छात्र कोरोना पॉजिटिव मिले, हॉस्टल कंटेनमेंट जोन घोषित - टिहरी जिलाधिकारी ईवा आशीष श्रीवास्तव

उत्तराखंड में कोरोना रोज रिकॉर्ड तोड़ रहा है. प्रदेश में हालात बेकाबू होते जा रहे हैं. टिहरी के राजकीय नर्सिंग कॉलेज सुरसिंग धार में कोरोना के 95 नए मामले सामने आए हैं.

government nursing college Tehri
राजकीय नर्सिंग कॉलेज
author img

By

Published : Apr 24, 2021, 3:18 PM IST

Updated : Apr 24, 2021, 6:04 PM IST

टिहरी: राजकीय नर्सिंग कॉलेज सुरसिंग धार के 95 छात्र कोरोना पॉजिटिव निकले हैं. एक साथ इतने छात्र कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद जिले में हड़कंप मच गया. जिला प्रशासन ने एहतियात के तौर पर राजकीय नर्सिंग कॉलेज सुरसिंग धार को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है. सभी छात्रों को कॉलेज में ही आइसोलेटेड कर दिया है.

पढ़ें- उत्तराखंड में बढ़ता जा रहा कोरोना का ग्राफ, हालात हो रहे बेकाबू

इस नर्सिंग कॉलेज में कुल 208 बच्चे रहते हैं. कुछ दिन पहले ही स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कुछ छात्रों के सेंपल लिए थे. इनमें से 95 छात्रों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. कॉलेज प्रबंधन ने कहा कि कुछ बच्चों की रिपोर्ट आनी बाकी है. जिन बच्चों की आरटीपीसीआर रिपोर्ट नेगेटिव आई है, उनको घर भेजा जा रहा है.

वहीं, जिलाधिकारी ईवा आशीष श्रीवास्तव के आदेश पर स्वास्थ्य विभाग की एक टीम गठित की गई है, जो कोरोना संक्रमित छात्रों का लगातार ध्यान रखेगी. जिलाधिकारी ने साफ किया है कि इस दौरान यदि कोई अधिकारी या कर्मचारी लापरवाही करता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

टिहरी: राजकीय नर्सिंग कॉलेज सुरसिंग धार के 95 छात्र कोरोना पॉजिटिव निकले हैं. एक साथ इतने छात्र कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद जिले में हड़कंप मच गया. जिला प्रशासन ने एहतियात के तौर पर राजकीय नर्सिंग कॉलेज सुरसिंग धार को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है. सभी छात्रों को कॉलेज में ही आइसोलेटेड कर दिया है.

पढ़ें- उत्तराखंड में बढ़ता जा रहा कोरोना का ग्राफ, हालात हो रहे बेकाबू

इस नर्सिंग कॉलेज में कुल 208 बच्चे रहते हैं. कुछ दिन पहले ही स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कुछ छात्रों के सेंपल लिए थे. इनमें से 95 छात्रों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. कॉलेज प्रबंधन ने कहा कि कुछ बच्चों की रिपोर्ट आनी बाकी है. जिन बच्चों की आरटीपीसीआर रिपोर्ट नेगेटिव आई है, उनको घर भेजा जा रहा है.

वहीं, जिलाधिकारी ईवा आशीष श्रीवास्तव के आदेश पर स्वास्थ्य विभाग की एक टीम गठित की गई है, जो कोरोना संक्रमित छात्रों का लगातार ध्यान रखेगी. जिलाधिकारी ने साफ किया है कि इस दौरान यदि कोई अधिकारी या कर्मचारी लापरवाही करता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Apr 24, 2021, 6:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.