टिहरी: देश में एक तरफ कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है, तो दूसरी तरफ कुछ ऐसे लोग भी हैं, जो लापरवाही बरत रहे हैं. ऐसा ही एक मामला उत्तराखंड के टिहरी से सामने आया है. जहां कोविड सेंटर से 20 कोरोना संक्रमित मरीजों के भाग जाने के बाद जिले में हड़कंप मचा हुआ है. पुलिस फरार मरीजों की तलाश में जुट गई है.
जानकारी के मुताबिक, नरेंद्र नगर के श्रीदेव सुमन हॉस्पिटल को कोविड सेंटर बनाया गया था. रविवार को 20 कोरोना संक्रमित भाग निकले हैं. संक्रमित मरीजों के कोविड केयर सेंटर से भागने के मामले ने प्रशासन की नींद उड़ा दी है. जनपद टिहरी गढ़वाल क्षेत्र में दूसरी बार कोविड केयर सेंटर से संक्रमित मरीजों के भागने का मामला सामने आया है.
अस्पताल से फरार देश के विभिन्न हिस्सों हैं. साथ ही फरार मरीजों में दो उत्तराखंड के भी बताए जा रहे हैं. सभी भागे हुए कोरोना संक्रमितों के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और उनकी तलाश में जुट गई है.
बताया जा रहा है कि 17 अप्रैल को अस्पताल के कोविड वॉर्ड में 38 मरीज भर्ती थे. लेकिन देर रात मरीजों की जांच करने डॉक्टर जब वॉर्ड में पहुंचे तो वहां सिर्फ 18 मरीज ही मौजूद थे. जिसके बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया.
पढ़ें:नाइट कर्फ्यू का समय बढ़ा, प्रदेश भर में रविवार को वीकेंड लॉकडाउन
आनन-फानन में स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ पुलिस को भी सूचना देकर फरार संक्रमित मरीजों को तलाश में जुटी है. लेकिन फरार मरीजों का कोई सुराग नहीं मिल सकता है. वहीं, घटना के बाद अस्पताल के बाहर पुलिस फोर्स के तैनात किया गया है. मामले में टिहरी जिलाधिकारी ईवा आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि भागे अधिकतर मरीज यूपी, हरियाणा, राजस्थान और ओडिशा के रहने वाले हैं और उनके मोबाइल और घर के पते पर पुलिस लगातार ट्रेस करने में जुटी हुई है.
मामले में सीएमएस डॉ नीरज राय की तहरीर पर थाना नरेंद्रनगर में आईपीसी की धारा 188, 51 (ख)आपदा प्रबंधन अधिनियम-2005 और 2/3 महामारी अधिनियम 1897 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.
कोविड सेंटर से फरार लक्ष्मण सिंह, आसित करमाकर उत्तराखंड, हरियाणा के अंकित मौर्या, दीपक मौर्या और दीपक, यूपी के अमरावती, इंद्र, मेला देवी एवं जुगनु, राजस्थान के विजय वर्मा, भेरा राम, प्रेमदास, ओम प्रकाश, उड़ीसा के कनथ्या लाल, जादूमनी, सत्यव्रत व कुशतन चंद्रसाई और राजस्थान के कमलेश, राजाराम एवं पोहाराम शामिल हैं.